TRENDING TAGS :
खुशखबरी:अब गूगल पे से ऐसे कमा सकते हैं आप मजबूत पैसा
अगर आप करते हैं गूगल पे यूज़र्स तो हम आपके लिए लाएं हैं पैसा कमाने का आसान तरीका। जिसकी हेल्प से आप कमा पाएंगे इतने रुपये।
नई दिल्ली: अगर आप करते हैं गूगल पे यूज़र्स तो हम आपके लिए लाएं हैं पैसा कमाने का आसान तरीका। जिसकी हेल्प से आप कमा पाएंगे इतने रुपये। दरअसल गूगल पे यूज़र्स के लिए दिवाली स्टैम्प कलेक्शन स्कीम (diwali stamp collection scheme) का आज सोमवार 11 नवंबर लास्ट दिन है। इस स्कीम के तहत यूज़र्स को 1 लाख रुपए जीतने का मौका दिया जा रहा है। गूगल ने अपनी स्कीम को दिवाली के मौके पर पेश किया गया था, जिसे बाद में आगे बढ़ा दिया गया था।
ये भी देखें:नागिन डांस! पड़ेगा भारी अगर अपनी ही शादी में करेंगे ऐसा, टूट सकती है शादी
क्या है ये स्कीम, जिसमें मिलेंगे 251 रुपये?
यूज़र्स को 5 दिवाली स्टैम्प्स कलेक्ट करने होंगे। इसमें झुमका, फ्लावर, दिया, लैंटर्न और रंगोली के स्टैम्प शामिल है। अगर यूज़र पूरे 5 स्टैम्प्स इक्ट्ठा कर लेते हैं तो उन्हें 251 रुपये का रिवॉर्ड दिया जाएगा। साथ ही 1 लाख रुपये जीतने का भी मौका मिलेगा।
इन तरीकों से आपके 251 रुपये जीतने की संभावना बढ़ सकती हैं...
पहला तरीका
--इसमें आपको बिज़नेस QR कोड, PhonePe, Google Pay या PayTM चाहिए।
--अब QR कोड को स्कैन कर लें।
--अब Google Pay पर जाएं और QR Code को स्कैन करें। इसके लिए आपको Google Pay QR Scanner का यूज़ करना होगा।
--अब कितने की भी राशि (50 रुपये से ज़्यादा) की पेमेंट करें और स्टैम्प जीतने का मौका पाएं।
ये भी देखें:मोबाइल से मौत: फोन कर रहे थे चार्ज, तभी हुआ ऐसा कि चली गई जान
दूसरा तरीका
--अमेज़न या फ्लिपकार्ट से खरीदारी करने के लिए किसी भी आइटम (जिसकी कीमत 50 रुपये या उससे ज़्यादा हो) को ऐड करें।
-- पेमेंट के लिए Google Pay UPI का इस्तेमाल करें और Address बार में गूगल पे का ऐड्रेस जोड़े, इसके बाद गूगल पे से पेमेंट कर दें।
--इस तरीके से आपको फूल और रंगोली स्टैम्प मिल सकता है।
तीसरा तरीका
--Paytm में जाकर Add Money के ऑप्शन पप जाएं।
--अपने वॉलेट में 50 रुपये डाल लें।
--अब पेमेंट के लिए Google Pay UPI का इस्तेमाल करें।
--इससे आपको फूल और रंगोली स्टैम्प मिलने की संभावना बहुत बढ़ जाएगी।
चौथा तरीका
--सबसे पहले CRED ऐप डाउनलोड करें।
--अब CRED ऐप में अपना केडिट कार्ड ऐड करें। इसके बाद अपने क्रेडिट कार्ड के बिल की पेमेंट करें।
--पेमेंट के लिए Google Pay UPI इस्तेमाल करें।
ये भी देखें:महिला ने डीएम से मिलकर लगाई मदद की गुहार, कहा- प्रबंधक करते हैं गंदा काम
पांचवा तरीका
--रिचार्ज, बिल पेमेंट के लिए कम से कम 35 रुपये की धनराशि चुने।
--इसकी पेमेंट के लिए Google Pay App को यूज़ करें।