×

जल्द लॉन्च होगी दुनिया की पहली फ्लाइंग Car, दिखेगी ऐसी शानदार

FAA ने टेराफुगिया ट्रांसिशन (Terrafugia Transition) को स्पेशल लाइट-स्पोर्ट एयरक्राफ्ट एयरवर्थनेस का सर्टिफिकेट दिया है। इस सर्टिफिकेट के बाद इस फ्लाइंग कार को अब उड़ान के लिए मंजूरी मिल गई है।

Shreya
Published on: 16 Feb 2021 9:18 AM GMT
जल्द लॉन्च होगी दुनिया की पहली फ्लाइंग Car, दिखेगी ऐसी शानदार
X
अब उड़ेगी कार: जल्द लॉन्च दुनिया की पहली फ्लाइंग Car, दिखेगी ऐसी शानदार

नई दिल्ली: अमेरिका की फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (Federal Aviation Administration- FAA) की ओर से एक हाइब्रिड ग्राउंड-एयर व्हीकल को मंजूरी दे दी है। अब जल्द ही सड़कों पर फ्लाइंग कार (Flying Car) चलती हुई दिखाई देगी। आपको बता दें कि दो सीटों वाली यह फ्लाइंग कार 161 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से उड़ान भर सकती है।

टेराफुगिया ट्रांसिशन को मिला सर्टिफिकेट

FAA ने टेराफुगिया ट्रांसिशन (Terrafugia Transition) को स्पेशल लाइट-स्पोर्ट एयरक्राफ्ट एयरवर्थनेस का सर्टिफिकेट दिया है। इस सर्टिफिकेट के बाद इस फ्लाइंग कार को अब उड़ान के लिए मंजूरी मिल गई है। इस पर टेराफुगिया ने कहा कि यह एक अहम मील का पत्थर है। जिसके बाद इस कार का हवा और रोड दोनों में इस्तेमाल किया जा सकेगा।

यह भी पढ़ें: इस शानदार स्मार्टफोन पर मिल रही 2000 रुपए की छूट, फीचर्स हैं दमदार

हालांकि अभी इस वाहन के सड़क पर चलने में एक साल का समय लग सकता है। तो चलिए जानते हैं कि क्या है इस फ्लाइंग कार की डिटेल्स-

flying car (फोटो- सोशल मीडिया)

क्या है कार की खासियत

ट्रांसिशन में लगा है 100-hp रोटैक्स 912iS स्पोर्ट फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन

10,000 फीट की ऊंचाई पर भर सकती है उड़ान

161 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से उड़ान भर सकती है

644 किलोमीटर की दूरी कर सकती है तय

वाहन का वजन है 590 किलोग्राम

दिया गया है फिक्स्ड लैंडिंग गियर

पंख को मोड़कर कार वाले गैरेज में आसानी से किया जा सकता है पार्क

विमान का इंजन प्रीमियम पेट्रोल या 100LL हवाई जहाज के ईंधन पर चल सकता है

यह भी पढ़ें: महिंद्रा स्कार्पियो का 5वां मॉडल लॉन्च, फीचर्स हैं शानदार, कीमत है सिर्फ इतनी

कितनी होगी कार की कीमत

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी अपनी हाइब्रिड ग्राउंड-एयर व्हीकल को अगले साल 2022 में लॉन्च करेगी। जिसके बाद इसकी कीमत का एलान किया जाएगा। बता दें कि साल 2018 में ट्रांजिशन के टू सीटर मॉडल की कीमत चार लाख डॉलर यानी करीब 2 करोड़ 91 लाख रुपये थी। टेराफुगिया को उम्मीद है कि उसे साल 2022 तक इस हाइब्रिड ग्राउंड-एयर व्हीकल की अप्रूवल मिल जाएगी और वह इसका उत्पादन शुरू कर देगी।

यह भी पढ़ें: Samsung का दमदार स्मार्टफोन, फीचर्स जानकर उड़ जाएंगे होश, कीमत है इतनी

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Shreya

Shreya

Next Story