×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

सस्ता हुआ सोना: अगर खरीदने का है प्लान, तुरंत पहुंचे दुकान

सोने के मूल्य में गिरावट आई है। ऑल इंडिया सराफा एसोसिएशन के अनुसार, दिल्ली में आज सोने के भाव में 100 रुपये की गिरावट आई, जिससे इसका भाव 38,570 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है। 

Vidushi Mishra
Published on: 19 Aug 2019 6:59 PM IST
सस्ता हुआ सोना: अगर खरीदने का है प्लान, तुरंत पहुंचे दुकान
X

नई दिल्ली : सोने के मूल्य में गिरावट आई है। ऑल इंडिया सराफा एसोसिएशन के अनुसार, दिल्ली में आज सोने के भाव में 100 रुपये की गिरावट आई, जिससे इसका भाव 38,570 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है। सर्राफा संघ के अनुसार शनिवार को सोने का भाव 38,670 रुपये प्रति 10 ग्राम के अपने सर्वकालिक उच्च स्तर को छू गया था।

वहीं, चांदी में भी आज 50 रुपये की गिरावट आई, जिससे इसका भाव 45,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गया है। ग्लोबल स्तर पर बात करें तो न्यूयॉर्क में सोने का भाव 0.98 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,499 डॉलर प्रति औंस रह गया जबकि चांदी का भाव 0.18 % घटकर 17 डॉलर प्रति औंसत रह गया।

यह भी देखें... Jio 4जी डाउनलोड स्पीड में फिर अव्वल: ट्राई

दिल्ली में ये हैं रेट

आपको बता दें कि ऑल इंडिया सराफा एसोसिएशन के अनुसार, दिल्ली में आज 99.9 % शुद्धता वाला सोना 100 रुपये की गिरावट के साथ 38,570 रुपये प्रति 10 ग्राम पर और 99.5 % शुद्धता वाला सोना भी 100 रुपये की ही गिरावट के साथ 38,400 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया।

वहीं, गिन्नी सोने की कीमत 28,800 रुपये प्रति 8 ग्राम पर स्थिर रही। शनिवार को सोना 250 रुपये की तेजी के साथ 38,670 रुपये और चांदी का भाव 362 रुपये की तेजी के साथ 45,050 रुपये प्रति किग्रा हो गया था।

यह भी देखें... महँगे कैमरे से नहीं, अच्छे विजन से खींची जाती है तस्वीर: अखिलेश यादव

यह भी देखें... दिल्ली: अभिनेता नाना पाटेकर गृह मंत्री अमित शाह से मिलने पहुंचे

इस बीच चांदी की कीमत 50 रुपये की गिरावट के साथ 45,000 रुपये प्रति किलोग्राम रह गयी, जबकि चांदी साप्ताहिक डिलिवरी का भाव 289 रुपये की हानि के साथ 43,535 रुपये प्रति किलोग्राम पर रूका। चांदी के सिक्कों के भाव लिवाल 91,000 रुपये और बिकवाल 92,000 रुपये प्रति सैकड़ा पर स्थिरता से स्थिर रही।



\
Vidushi Mishra

Vidushi Mishra

Next Story