TRENDING TAGS :
तुरंत करें डिलीट: इन 25 खतरनाक Apps से रहें सावधान, ऐसे लीक हो रहा डाटा
आज के समय में हर इंसान के पास स्मार्टफ़ोन उपलब्ध है और इन स्मार्टफ़ोन में ऐसी तमाम एप्लीकेशन है जो आपको और आपके स्मार्टफ़ोन को पूरा कर रही है।
लखनऊ: आज के समय में हर इंसान के पास स्मार्टफ़ोन उपलब्ध है और इन स्मार्टफ़ोन में ऐसी तमाम एप्लीकेशन है जो आपको और आपके स्मार्टफ़ोन को पूरा कर रही है। ये सुनकर थोड़ा अजीब लगेगा लेकिन ये बात सच है। आज के समय में इंसान को हर चीज़ तुरंत चाहिए या घर में बैठे-बैठे चाहिए और ऐसी ही कुछ एप्स है जो आपकी इन मांगो को पूरी करती हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि ये ऐप्स आपके मोबाइल का सारा डाटा चुरा कर किसी न किसी तीसरे पार्टी को दे रही हैं।
ये भी पढ़ें:US राष्ट्रपति चुनाव में खड़ा हुआ ये शख्स, किया एलान, ट्रंप और जो को देगा टक्कर
जी हां ये बात सही है। जिन ऐप्स को आप अपना दोस्त समझकर अपने मोबाइल पर डाउनलोड कर रहे है वही ऐप्स आपके मोबाइल का सारा डाटा चुरा रही है, जैसे आपकी फोटोज, विडियो, आपकी अपनी पर्सनल लाइफ आपके मोबाइल से चुराकर वो आगे बेच रही है और आपको इस बात का अंदाजा भी नहीं है।
अब गूगल ने प्ले स्टोर से 25 ऐप्स को डिलीट कर दिया है। ये कदम साइबर सिक्योरिटी फर्म एविना के अलर्ट किए जाने के बाद उठाया है, जिसमें बताया गया था कि इन ऐप्स में मैलवेयर है। ऐप्स मैलवेयर के ज़रिए यूज़र्स के फेसबुक लॉगइन डिटेल का रिकॉर्ड रख रखी थीं। ऐसा वो तब कर रही थी, जब यूज़र फोन से फेसबुक लॉगइन करते थे।
जानकारी के अनुसार, ऐप के टोटल डाउनलोड 2 मिलियन हैं, यानी कि इसे 20 लाख बार डाउनलोड किया गया है। कुछ ऐप्स इसमें काफी पॉपुलर है, जिसमें फाइल मैनेजर, फ्लैशलाइट, वॉलपेपर मैनेजमेंट, ऐप शामिल है।
तो आइए आपको बताते हैं उन ऐप्स के बारे में, जो आपके मोबाइल के लिए खतरा है और तो और इन्हें आपको जल्दी डिलीट करना होगा।
ये भी पढ़ें:हार गई चीनी सेना: मोदी के लेह दौरे ने किया कमाल, सीमा से हटने को हुए मजबूर
File Manager (50 हज़ार के ज़्यादा डाउनलोड)
Composite Z (50 हज़ार के ज़्यादा डाउनलोड)
Screenshot capture (10 हज़ार के ज़्यादा डाउनलोड)
Daily Horoscope Wallpapers (10 हज़ार के ज़्यादा डाउनलोड)
Wuxia Reader (10 हज़ार के ज़्यादा डाउनलोड)
Plus Weather (10 हज़ार के ज़्यादा डाउनलोड)
Anime Live Wallpaper (100 के करीब डाउनलोड)
iHealth step counter
Com.tyapp.fiction.
Super Wallpapers Flashlight ( करीब 5 लाख डाउनलोड)
Padenatef ( करीब 5 लाख डाउनलोड)
Wallpaper Level (1 लाख से ज़्यादा डाउनलोड)
Contour level wallpaper (1 लाख से ज़्यादा डाउनलोड)
Iplayer और iwallpaper (1 लाख से ज़्यादा डाउनलोड)
Video maker (1 लाख से ज़्यादा डाउनलोड)
Color Wallpapers (1 लाख से ज़्यादा डाउनलोड)
Pedometer (1 लाख से ज़्यादा डाउनलोड)
Powerful Flashlight (1 लाख से ज़्यादा डाउनलोड)
Super Bright Flashlight (1 लाख से ज़्यादा डाउनलोड)
Super Flashlight (1 लाख से ज़्यादा डाउनलोड)
Solitaire game (1 लाख से ज़्यादा डाउनलोड)
Accurate scanning of QR code (50 हज़ार के करीब डाउनलोड)
Classic card game (50 हज़ार के ज़्यादा डाउनलोड)
Junk file cleaning (50 हज़ार के ज़्यादा डाउनलोड)
Synthetic Z (50 हज़ार के ज़्यादा डाउनलोड)
देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।