×

US राष्ट्रपति चुनाव में खड़ा हुआ ये शख्स, किया एलान, ट्रंप और जो को देगा टक्कर

दोनों नेताओं को कड़ी टक्कर देने के लिए मैदान में उतर रहे हैं रैपर कान्ये वेस्ट। जी हां, कान्ये वेस्ट ने खुद अपने ट्विटर हैंडल पर राष्ट्रपति चुनाव लड़ने का एलान किया है।

Shreya
Published on: 5 July 2020 12:02 PM IST
US राष्ट्रपति चुनाव में खड़ा हुआ ये शख्स, किया एलान, ट्रंप और जो को देगा टक्कर
X

वॉशिंगटन: अमेरिका में इस साल के अंत में नवंबर तक राष्ट्रपति चुनाव होने वाले हैं। इस चुनाव के लिए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अभी से कोशिशों में जुट गए हैं। वहीं दूसरी तरफ डेमोक्रेटिक पार्टी की तरफ से जो बाइडन चुनावी मैदान में खड़े हैं। इस बीच इस दोनों नेताओं को कड़ी टक्कर देने के लिए मैदान में उतर रहे हैं रैपर कान्ये वेस्ट। जी हां, कान्ये वेस्ट ने खुद अपने ट्विटर हैंडल पर राष्ट्रपति चुनाव लड़ने का एलान किया है।

यह भी पढ़ें: कोरोना संक्रमण की रफ्तार में तेजी, तीसरा सबसे संक्रमित देश बनने के करीब भारत

कान्ये वेस्ट ने किया राष्ट्रपति चुनाव लड़ने का एलान

कान्ये वेस्ट ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल के जरिए ये एलान किया है कि वो अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव लड़ने जा रहे हैं। उन्होंने इस मामले में ट्वीट किया कि ईश्वर पर भरोसा रखते हुए, हमें अब अमेरिका के उस वादे का एहसास करना चाहिए, एक विजन के साथ देश के भविष्य के बारे में सोचना चाहिए। मैं यूनाइटेड स्टेट का राष्ट्रपति चुनाव लड़ने जा रहा हूं।



यह भी पढ़ें: बाबा अमरनाथ के श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी, आरती में हों सकेंगे शामिल, जानें कैसे

पहले भी की थी राष्ट्रपति चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर

वहीं कान्ये वेस्ट का यह ऐलान सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड कर रहा है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के समर्थक होने के चलते कान्ये वेस्ट का चुनाव लड़ना काफी मायने रखता है। वहीं उनके इस एलान के बाद बड़े सेलेब्स ने भी उनका समर्थन किया है और उनका अपना फुल सपोर्ट दिया है। आपको बता दें कि कान्ये ने पहले भी ने राष्ट्रपति बनने की इच्छा जाहिर कि थी लेकिन तब उन्होंने 2024 का चुनाव लड़ने के बारे में सोचा था। लेकिन अब उन्होंने ट्वीट कर इस साल यानी 2020 का चुनाव लड़ने का एलान कर दिया है।

यह भी पढ़ें: पुलिस की मिलीभगत: विकास का तगड़ा कनेक्शन, सरेआम हत्या में नहीं दी गवाही

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से कई मौकों पर कर चुके हैं मुलाकात

बता दें कि कान्ये वेस्ट कई मौकों पर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से भी मुलाकात कर चुके हैं। वो अपनी पत्नी पत्नी किम कर्दाशियां के साथ व्हाइट हाउस भी जा चुके हैं। अब देखना ये होगा कि रैपर कान्ये वेस्ट डोनाल्ड ट्रंप और जो बाइडन को कितनी कड़ी टक्कर देंगे और इस रेस में कितने आगे तक जाएंगे।

यह भी पढ़ें: शादी के 4 दिन बाद नवविवाहित जोड़े ने किया ऐसा, जान दहल जाएगा दिल

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Shreya

Shreya

Next Story