TRENDING TAGS :
मारुति की टॉप 5 कारें: मार्केट में मचा रही धूम, जानें इनकी बिक्री है कितनी
भारतीय बाजार में जनवरी महीने में मारुति सुजुकी की ऑल्टो कार टॉप 1 पर नजर आई है। मारुति सुजुकी की इस कार ने सभी कारों को पीछे छोड़ दिया है। आपको बता दें कि जनवरी महीने में मारुति सुजुकी ऑल्टो ने 18,260 यूनिट सेल की बिक्री की है।
नई दिल्ली : जनवरी महीने में ऑटो सेक्टर ने काफी अच्छी बिक्री की है। काफी सालों बाद ऐसी बिक्री ऑटो सेक्टर में देखने को मिली है। इस नए साल 2021 में मारुति सुजुकी की कारों में काफी अच्छी बढ़त देखने को मिली है। आपको बता दें कि जनवरी महीने में मारुति सुजुकी की यह टॉप 5 ऐसी कार हैं जिनकी बिक्री इस नए साल के जनवरी महीने में सबसे ज्यादा हुई है। तो जानते हैं इन कारों के नाम।
मारुति सुजुकी ऑल्टो
भारतीय बाजार में जनवरी महीने में मारुति सुजुकी की ऑल्टो कार टॉप 1 पर नजर आई है। मारुति सुजुकी की इस कार ने सभी कारों को पीछे छोड़ दिया है। आपको बता दें कि जनवरी महीने में मारुति सुजुकी ऑल्टो ने 18,260 यूनिट सेल की बिक्री की है।
मारुति सुजुकी स्विफ्ट
भारतीय बाजार में जनवरी महीने में मारुति सुजुकी की स्विफ्ट कार दूसरे नंबर नजर आई है। इसके साथ इस कार ने साल 2021 के जनवरी महीने में कुल 17,180 यूनिट की बिक्री की है। मारुति सुजुकी स्विफ्ट ने 2020 के मुताबिक 14 फीसदी की कम बिक्री की है।
यह भी पढ़ें: New i phone अप्रैल में होगा लॉन्च, जानें इसके फीचर्स और डिजाइन के बारे में
मारुति सुजुकी वैगनआर
भारतीय कार बाजार में मारुति सुजुकी की वैगनआर ने अपनी पकड़ को तीसरे नंबर पर बनाकर रखा है। इसके साथ मारुति सुजुकी की वैगनआर ने जनवरी के महीने ने 17165 यूनिट की कुल बिक्री की है। आपको बता दें कि इस कार ने 2020 की तुलना में 12 फीसदी की बढ़त भारतीय बाजार में दर्ज की है।
मारुति सुजुकी बलेनो
भारतीय कार बाजार में मारुति सुजुकी की बलेनो ने चौथे नंबर पर नजर आई है। इसके साथ मारुति सुजुकी बलेनो ने जनवरी महीने में 16,648 यूनिट की कुल बिक्री दर्ज की है। 2020 के मुताबिक इन कारों में 18 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है।
यह भी पढ़ें: Itel A47 : इस स्मार्टफोन का दाम 5,499 रुपये से शुरुआत, जानें स्पेसिफिकेशन
मारुति सुजुकी डिजायर
भारतीय कार बाजार में मारुति सुजुकी की डिजायर कार पांचवे नंबर पर नजर आई है। नए साल जनवरी महीने में मारुति सुजुकी डिजायर की कारों में 15125 यूनिट की बिक्री देखने को मिली है। मारुति सुजुकी की डिजायर कार में दिन पर दिन 10 फीसदी की बढ़त देखने को मिलती है। लेकिन जनवरी महीने में इस कार पर 32 फीसदी की गिरावट के साथ नजर आई है।
दोस्तों देश दुनिया की और को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।