×

जियो ने बदला प्लान: अब मात्र 149 रु में मिलेंगे इतने मिनट्स

रिलायंस जियो के प्लान में बड़ा बदलाव हुआ है। जियो ने अपने 149 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में बड़ा परिवर्तन किया है। परिवर्तन इस प्लान में नॉन जियो कॉलिंग मिनट जोड़ने के लिए किया गया है।

Vidushi Mishra
Published on: 10 Nov 2019 4:35 AM GMT
जियो ने बदला प्लान: अब मात्र 149 रु में मिलेंगे इतने मिनट्स
X
जियो ने बदला प्लान: अब मात्र 149 रु में मिलेंगे इतने मिनट्स

नई दिल्ली : रिलायंस जियो के प्लान में बड़ा बदलाव हुआ है। जियो ने अपने 149 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में बड़ा परिवर्तन किया है। परिवर्तन इस प्लान में नॉन जियो कॉलिंग मिनट जोड़ने के लिए किया गया है। इसके साथ ही प्लान की वैधता को भी 28 दिनों से घटाकर 24 दिनों के लिए कर दिया गया है। इस प्लान के तहत अब यूजर्स को अन्य नेटवर्क पर कॉल करने के लिए 300 मिनट मिलेंगे।

ये भी देखें... मची भीषण तबाही: यहां टकराया बुलबुल, मौतों के बाद जारी हुआ हाई अलर्ट

जियो के इस संशोधित प्लान के मुताबिक, अब यह प्लान लेने पर यूजर्स को असीमित जियो से जियो कॉल, अन्य नेटवर्क के लिए 300 मिनट, रोजाना 100 एसएमएस और रोजाना 1.5 जीबी 4जी डाटा मिलेगा। इस प्लान को जियो ऑल इन वन प्लान्स में शामिल कर दिया गया है।

इससे पहले जियो ने 2 जीबी, 3 जीबी, 4 जीबी, 5 जीबी डाटा की स्कीम बताई थी।

2 जीबी डेटा प्लान

रोज 2जीबी डेटा में जियो के पास 198, 398, 448 और 498 रुपये वाले 4 प्लान्स हैं। 198 रुपये वाले प्लान में आपको 28 दिन की वैलिडिटी और अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग के साथ 100 एसएमएस मिलेगा। वहीं 398 वाले प्लान में सब्सक्राइबर्स को 2 जीबी डेटा के साथ 70 दिन की वैलिडिटी भी मिलती है।

ये भी देखें... करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन पर इमरान ने अलापा राग कश्मीर- पाबंदी हटाने की मांग की

448 रुपये वाले प्लान्स की बात करें तो इसमें यूज़र्स को 84 दिन की वैलिडिटी के साथ रोज़ 2जीबी डेटा ऑफर किया जा रहा है। प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग, डेली फ्री 100 एसएमएस और जियो ऐप्स के फ्री सब्सक्रिप्शन जैसे बेनिफिट्स भी मिलते हैं। इसी के साथ 498 रुपये 91 दिन की वैलिडिटी के साथ साथ बाकी के सारे 448 रुपये वाले लाभ मिलेगा।

3जीबी डेटा प्लान

अब अगर आप 3जीबी डेटा वाला प्लान चाहते हैं तो 299 रुपये का पैक लेना होगा। 28 दिन की वैलिडिटी के साथ आने वाले इस प्लान में सब्सक्राइबर्स को रोज 3जीबी डेटा दिया जा रहा है। प्लान में मिलमें वाले अन्य बेनिफिट की बात करें तो इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ डेली 100 फ्री एसएमएस और जियो ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है।

ये भी देखें... 10 NOV: इन राशियों को बुजूर्गों का सेवा से मिलेगा मेवा, जानिए राशिफल व पंचांग

4जीबी-5जीबी डेटा प्लान

इसके साथ ही रोज 4 जीबी डेटा इस्तेमाल करने के लिए आप जियो का 509 रुपये का प्लान ले सकते हैं। इस प्लान में आपको रोज़ाना 28 दिन की वैलिडिटी के साथ 4जीबी डेटा मिलेगा। वहीं अगर आपको रोज़ाना 5 जीबी डेटा चाहिए तो आप 799 का प्लान चुन सकते हैं।

आपको बता दें कि हाल ही में जियो में अपने अनलिमिटेड कॉलिंग के पैटर्न में परिवर्तन किया है। अब आपको दूसरे नेटवर्क पर जियो के नंबर से बात करने के लिए IUC टॉपअप कराना होगा।

साथ ही बता दें कि आईयूसी वाउचर 10 रुपये, 20 रुपये, 50 रुपये, 100 रुपये, 500 रुपये और 1000 रुपये के आते हैं. आईयूसी वाउचर के बारे में ज्यादा डीटेल के लिए जियो की वेबसाइट को भी चेक कर सकते हैं।

ये भी देखें... दिल्ली में प्रदूषण: लोधी रोड में PM 2.5 का स्तर 230 और PM 10 का स्तर 218 दर्ज

Vidushi Mishra

Vidushi Mishra

Next Story