×

Apple सबसे बेस्ट: टॉप 10 बेहतरीन मोबाइल में शामिल, 5 iPhones लोगों की पसंद

साल 2020 कुछ लोगों के लिए अच्छा रहा क्योंकि जिनको मोबाइल लेना था इस बार बहुत सी कंपनियों ने बहुत से स्मार्टफोन लांच किये हैं।

Newstrack
Published on: 4 Sep 2020 5:34 AM GMT
Apple सबसे बेस्ट: टॉप 10 बेहतरीन मोबाइल में शामिल, 5 iPhones लोगों की पसंद
X
टॉप 10 बेहतरीन मोबाइल (social media)

नई दिल्ली: साल 2020 कुछ लोगों के लिए अच्छा रहा क्योंकि जिनको मोबाइल लेना था इस बार बहुत सी कंपनियों ने बहुत से स्मार्टफोन लांच किये हैं। लोगों को जिस तरह का मोबाइल चाहिए था सबको अपनी पसंद का स्मार्टफोन मिला। बढ़िया स्पेसिफिकेशन की वजह से लोगों ने इन डिवाइसेज को जमकर खरीदा था। लेकिन क्या आपको पता है कि Apple लोगों की पहली पसंद रहा।

कंपनी Omdia की एक रिपोर्ट के अनुसार

एक कंपनी Omdia की एक रिपोर्ट के अनुसार 2020 में 10 सबसे ज्यादा बिकने वाले स्मार्टफोन में 5 Apple के iPhone शामिल हैं। खास बात तो ये है कि इस साल ग्लोबल लेवल पर सबसे ज्यादा Apple, Samsung और Xiaomi के मोबाइल बिकें हैं। तो आइए हम आपको बताते हैं टॉप 10 सबसे ज्यादा बिकने वाले मोबाइल के बारे में।

ये भी पढ़ें :कोरोना के 3 नए रिकॉर्डः एक दिन में हुआ ऐसा, इतनी ज्यादा हुई संक्रमितों की संख्या

Apple iPhone 11

i-phone Apple iPhone 11 (social media)

जानकारी के मुताबिक, एपल ने 2020 की पहली छमाही में 37.7 मिलियन आईफोन 11 बेचे हैं। आपको ये आईफोन 11 अभी में 64,900 रुपये की शुरुआती कीमत पर मिल जाएगा।

Apple iPhone 11 Pro

एपल आईफोन 11 प्रो की बिक्री 6.7 मिलियन यूनिट रही। आपको ये फोन 106,600 रुपये पर मिल जाएगा।

Apple iPhone SE

एपल स्मार्टफोन कंपनी का लेटेस्ट फोन आईफोन एसई है। ये फोन इस साल अप्रैल में लॉन्च किया गया था। आपको बता दें कि भारत में आईफोन एसई 37,900 रुपये में बिक रहा है।

Apple iPhone XR

एपल का आईफोन एसई एक्सपआर 2019 का सबसे फेमस स्मार्टफोन इस साल भी कस्टमर्स को मिल रहा है। ये 47,500 रुपये की शुरुआती कीमत पर मिल रहा है।

iPhone 11 Pro Max

आईफोन 11 प्रो मैक्सि की बिक्री 7.7 मिलियन यूनिट हुई। इस मोबाइल 1,11,600 रुपये में मार्केट से खरीदा जा सकता है।

Samsung Galaxy A51

सैमसंग गैलेक्सी A51 की बिक्री 11.4 मिलियन है। जानकारी दें कि यहब हैंडसेट अभी में 23,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर मिल रहा है।

Xiaomi Redmi Note 8

शाओमी का रेडमी नोट 8 स्मार्टफोन की बिक्री में 11 मिलियन की बढ़ोतरी की है। इस मोबाइल की कीमत रेडमी नोट 8 12,799 रुपये है।

Xiaomi Redmi Note 8 Pro

शाओमी रेडमी नोट 8 प्रो फोन आपको लगभग 17,000 रुपये की शुरुआती कीमत में मिल रहा है।

ये भी पढ़ें :सरकारी नौकरी को लेकर बड़ी खबर, अब ऐसी होंगी भर्तियां, सरकार ने दिए आदेश

Xiaomi Redmi 8A

शाओमी का रेडमी 8A की बिक्री 7.3 मिलियन है। सितंबर 2019 में लॉन्च किया गया ये फोन 7,499 रुपये की शुरुआती कीमत पर आपको मिल सकता है।

redmi 8 Xiaomi Redmi 8 (social media)

Xiaomi Redmi 8

शाओमी रेडमी 8 की 6.8 मिलियन यूनिट बिका है। आप इसे 9,999 रुपये में खरीद सकते हैं।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Newstrack

Newstrack

Next Story