TRENDING TAGS :
LG ने भारत में लॉन्च किए 3 दमदार स्मार्टफोन, कीमत है सिर्फ इतनी
LG ने LG W31+ एक स्मार्टफोन लॉन्च किया है। आपको बता दें कि इस स्मार्टफोन ने 6.52-inch IPS LCD की fullscreen लॉन्च की है ।
लखनऊ : फोन के शौकीन लोगों के लिए LG एक खुशखबरी लाया है। आपको बता दें कि LG कंपनी ने 3 नए स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। ये ऐसे फोन जो आपकी बजट में है। तो देर न कीजिए और फोन को अपने घर मंगवाइए। LG कंपनी ने तीन स्मार्टफोन लॉन्च किए। जिसमें LG W11, LG W31, और LG W31+ फ़ोन शामिल किए हैं। ये तीनो फोन आपकी बजट रेंज से मिड-रेंज की कीमत के लॉन्च किए गए हैं।
LG W11 स्मार्टफोन के दमदार फीचर्स
LG ने मार्केट में लॉन्च किया है एक स्मार्टफोन। जिसकी कीमत आपकी रेंज में हैं। आज इस फ़ोन के फीचर्स को जानते हैं। इस फोन में HD + डिस्प्ले और इसके साथ इस फोन में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है और दमदार बैटरी के साथ दिया जा रहा यह फोन।आपको बता दें कि इस फोन में 6.52-inch IPS LCD डिस्प्ले दिया जा रहा है। इस फोन को आप मिडनाइट ब्लू कलर में खरीद सकते हैं। LG W11 में 2जीबी रैम के साथ 32जीबी स्टोरेज दिया जा रहा है । आपको बता दें कि इस फोन की मात्र कीमत 9,490 रुपये है।
LG W31 फोन के फीचर्स
ये भी पढ़ें:OnePlus के इस शानदार स्मार्टफोन में होगा बड़ा बदलाव, मिलेंगे गजब के फीचर्स
LG ने लॉन्च किया इस स्मार्टफोन को । मार्केट में LG ने LG W31 का स्मार्टफोन लॉन्च किया है। इस फोन में 6.52-inch IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है। इस फोन में HD + डिस्प्ले के साथ ट्रिपल कैमरा दिया जा रहा है । इस फोन की बैटरी काफी दमदार है। इस फोन में 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेटअप दिया गया है । इसके साथ 5 मेगापिक्सल का वाइड कैमरा दिया जा रहा है । LG W 31 में 3 जीबी रैम के साथ 64 GB स्टोरेज है। इस फोन की कीमत 10,990 रुपये है।
ये भी पढ़ें:अब होकर रहेगी जंग, पाकिस्तान ने 70 साल पुराने विवाद को दी हवा, भारत देगा सजा
LG W31+ स्मार्टफोन के फीचर्स
LG ने LG W31+ एक स्मार्टफोन लॉन्च किया है। आपको बता दें कि इस स्मार्टफोन ने 6.52-inch IPS LCD की fullscreen लॉन्च की है ।आपको बता दें इस फोन में 4 GB रैम के साथ 128 GB स्टोरेज दिया जा रहा है। जिसकी कीमत 11,990 रुपये रखी गई है। इन फोन में Helio P22 चिपसेट दिया जा रहा है । LG ने इस फोन को काफी कम दाम में लॉन्च किया है ।
दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।