TRENDING TAGS :
मेड इन इंडिया SUV भारत में लॉन्च, जानें Jeep Wrangler की कीमत और फीचर
अमेरिका की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी Jeep ने एक नया मेड-इन-इंडिया मॉडल लॉन्च किया है। ये एसयूवी Wrangler का नया अवतार है जिसकी असेंबलिंग भारत में की गई है।
नई दिल्ली: अमेरिका की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी Jeep ने एक नया मेड-इन-इंडिया मॉडल लॉन्च किया है। ये एसयूवी Wrangler का नया अवतार है जिसकी असेंबलिंग भारत में की गई है। ये एसयूवी पहले की ही तरह अनलिमिटेड और रूबिकन ट्रिम में उपलब्ध होगी। इस नए मॉडल में कंपनी ने कई बदलाव किए हैं आइये जानते है इसके लुक और कीमत के बारे में।
Jeep Wrangler भारत में लॉन्च
आइकॉनिक ऑफ-रोडर, जीप रैंगलर (Jeep Wrangler) को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। आकर्षक लुक और दमदार इंजन क्षमता से सजी इस एसयूवी की कीमत 53.9 लाख रुपये से लेकर 57.9 लाख रुपये के बीच तय की गई है। आपको बता दें कि इसका प्रोडक्शन फरवरी महीने में शुरू हुआ और इसे महाराष्ट्र के रंजनगांव में ब्रांड के प्लांट में एसेंबल किया जा रहा है।
ये भी देखिये: तीरथ रावत विवादों में: अब ‘शॉर्ट्स’ पर उठाए सवाल, ‘फटी जींस’ पर की थी टिप्पणी
दो वैरिएंट में उपलब्ध
ये एसयूवी पहले की ही तरह अनलिमिटेड और रूबिकन ट्रिम में उपलब्ध होगी। फिलहाल कंपनी ने अभी इसे इंट्रोडक्ट्री प्राइस के साथ बाजार में उतारा है, इसलिए भविष्य में इसकी कीमतों में कंपनी इंजाफा कर सकती है। जीप रैंगलर Jeep Wrangler) दो वैरिएंट में उपलब्ध होगी, जिसमें अनलिमिटेड और रूबिकन ट्रिम्स शामिल है। ट्रिम्स अपने अलॉय व्हील के आधार पर अलग है और अनलिमिटेड में 18 इंच के पहिए हैं।
टर्बो-पेट्रोल इंजन की सुविधा
ये एसयूवी 5 रंगों - ब्लैक, ब्राइट व्हाइट, स्टिंग ग्रे, ग्रेनाइट क्रिस्टल और फायरक्रेकर रेड में उपलब्ध है। अभी के लिए भारत में इसमें केवल पेट्रोल वरिएंट होगा। अपने बेहतर फीचर्स के साथ ये रैंगलर SUV लैंड रोवर डिफेंडर और मर्सिडीज-बेंज G 350D को टक्कर देगी। इसके अलावा रैंगलर में रिमूवेबल दरवाजे और एक हार्डटॉप रूफ भी मौजूद होगी। रैंगलर में 2.0-लीटर, चार-सिलेंडर, टर्बो-पेट्रोल इंजन की सुविधा होगी।
SUV के कुछ फीचर्स में मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, ऑटोमैटिक हैडलैंप्स, एंबियंट LED इंटीरियर लाइटिंग, 18-इंच के अलॉय व्हील, फ्रंट और साइड एयरबैग आदि शामिल हैं।
ये भी देखिये: वैक्सीन साइड इफेक्टः ऑक्सफोर्ड ने बताए अजीब दुष्प्रभाव, अध्ययन जारी
दोस्तों देश दुनिया की और को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।