×

खुशखबरी! इतने रुपये में लायें पेट्रोल इंजन वाली मारुति ब्रेजा, हजारों रुपये हुए कम

मारुति सुजुकी की यह कार बेहद आकर्षक और स्टाइलिश है जो बेहद कम समय में लोगों की पसंद बन गई है। ग्राहक बेसब्री से पेट्रोल वर्जन का भी इंतजार कर रहे थे। फिलहाल मारुति सुजुकी औसतन हर महीने ब्रेजा की 12000 यूनिट्स सेल कर रही है।

SK Gautam
Published on: 24 Feb 2020 7:26 PM IST
खुशखबरी! इतने रुपये में लायें पेट्रोल इंजन वाली मारुति ब्रेजा, हजारों रुपये हुए कम
X

नई दिल्ली: मारुती सुजुकी देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी है। मारुती सुजुकी ने कॉम्पैक्ट SUV विटारा ब्रेजा को भारत में लॉन्च कर दिया है। बता दें कि कंपनी ने इसी महीने की 6 तारीख को ऑटो एक्सपो में इसे पेश किया था। Maruti ने नई विटारा ब्रेजा के फेसलिफ्ट मॉडल को पहले से बेहतर बनाया है।

दरअसल, Maruti Suzuki Vitara Brezza का डीजल मॉडल अप्रैल 2020 से BS-VI एमिशन नॉर्म्स लागू होने के बाद बंद हो जाएगा। मारुति की अन्य कारों में भी आगे चलकर केवल पेट्रोल मॉडल उपलब्ध होंगे। यानी 1 अप्रैल के बाद कंपनी केवल पेट्रोल इंजन वाली नई ब्रेजा बेचेगी।

मारुती ब्रेज़ा ने बहुत जल्दी कार मार्केट में बनाई अपनी जगह

मारुति सुजुकी की यह कार बेहद आकर्षक और स्टाइलिश है जो बेहद कम समय में लोगों की पसंद बन गई है। ग्राहक बेसब्री से पेट्रोल वर्जन का भी इंतजार कर रहे थे। फिलहाल मारुति सुजुकी औसतन हर महीने ब्रेजा की 12000 यूनिट्स सेल कर रही है। भारत में इस कार की टक्कर टाटा नेक्सन, Hyundai वेन्यू, महिंद्रा की XUV 300 और फोर्ड इकोस्पोर्ट से होगी।

ये भी देखें: माइक्रोसॉफ्ट-जियो दशक की महत्वपूर्ण सहभागिता बनेगी: मुकेश अंबानी

कीमत- ब्रेजा फेसलिफ्ट की शुरुआती कीमत 29 हजार रुपये हुई कम

अगर कीमत की बात की जाए तो मारुति सुजुकी ने ग्राहकों का ख्याल रखा है। पुराने मॉडल के मुकाबले ब्रेजा फेसलिफ्ट की शुरुआती कीमत 29 हजार रुपये कम रखी गई है। जबकि टॉप वेरिएंट की कीमत करीब 80 हजार रुपये ज्यादा है। नई ब्रेजा की शुरुआती कीमत 7.34 लाख रुपये है और टॉप वेरिएंट की शुरुआती कीमत 11.40 लाख रुपये तक है।

ऐसे करें बुकिंग

बता दें, लॉन्च करने से पहले ही कंपनी ने इसकी बुकिंग शुरू कर दी थी। अगर आप नई ब्रेजा खरीदना चाहते हैं तो 11 हजार रुपये टोकन मनी के साथ कंपनी की डीलरशिप के यहां जाकर बुकिंग करवा सकते हैं। नई विटारा ब्रेजा को तीन ड्यूल टोन पेंट स्कीम के साथ लॉन्च किया है। जिसमें सिजलिंग रेड, टॉर्क ब्लू और ग्रेनाइट ग्रे कलर ऑप्शन मिलते हैं।

बंपर का लुक भी बदला

अगर बदलाव की बात करें तो नई ब्रेजा में नई फ्रंट ग्रिल और इंटीग्रेटेड LED डीआरएल और हेडलैम्प दिए हैं। बंपर का लुक भी बदला गया है। साथ ही इसमें नए फॉग लैम्प्स दिए गए हैं। नई ब्रेजा में 16 इंच ड्यूल टोन डायमंड कट अलॉय व्हील्स दिए गए हैं।

नई ब्रेजा का इंजन

मारुति सुजुकी की नई ब्रेजा बीएस6 कम्प्लायंट 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ है। जबकि अभी तक यह 1.3-लीटर डीजल इंजन में आती थी। फेसलिफ्ट मॉडल में डीजल इंजन नहीं मिलेगा, क्योंकि कंपनी अप्रैल 2020 से डीजल इंजन वाली कारें बनाना बंद कर देगी।

पावर है दमदार

ब्रेजा फेसलिफ्ट का इंजन मारुति सियाज से लिया गया है। यह 1.5-लीटर K15B पेट्रोल इंजन 103 bhp का पावर और 138 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इसके साथ 5-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के ऑप्शन मौजूद हैं।

ये भी देखें: भारत में भयानक भूकंप! हिल उठेगा देश, मचेगी हर तरफ अफरा-तफरी

माइलेज 18.76 किलोमीटर प्रति लीटर

ऑटोमैटिक गियरबॉक्स वाले वेरिएंट में मारुति की स्मार्ट हाइब्रिड टेक्नॉलजी भी मिलेगी। मैनुअल गियरबॉक्स के साथ इसका माइलेज 17।03 किलोमीटर, जबकि स्मार्ट हाइब्रिड के साथ आने वाले ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वेरियंट का माइलेज 18.76 किलोमीटर प्रति लीटर है।

फीचर-ऐंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कार प्ले सपोर्ट

नई ब्रेजा के केबिन में नया 7-इंच स्मार्टप्ले स्टूडियो इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। यह इंफोटेनमेंट सिस्टम अब लाइव ट्रैफिक अपडेट, वॉइस रिकग्निशन, वीइकल अलर्ट और क्यूरेटेड ऑनलाइन कॉन्टेंट के साथ आता है। इनके अलावा इंफोटेनमेंट सिस्टम पहले की तरह ऐंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कार प्ले सपॉर्ट करता है।



SK Gautam

SK Gautam

Next Story