×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Xiaomi Mi मोबाइल के बाद लाया ये गैजेट, कीमत जान चौंक जाएंगे आप

Xiaomi Mi मोबाइल के बाद अब Mi Notebook 14 और Mi Notebook 14 Horizon एडिशन आज इंडिया में होने वाली है।

Roshni Khan
Published on: 17 Jun 2020 12:30 PM IST
Xiaomi Mi मोबाइल के बाद लाया ये गैजेट, कीमत जान चौंक जाएंगे आप
X

नई दिल्ली: Xiaomi Mi मोबाइल के बाद अब Mi Notebook 14 और Mi Notebook 14 Horizon एडिशन आज इंडिया में होने वाली है। कस्टमर्स इसे ऑनलाइन साईट ऐमेजॉन औैर मी इंडिया वेबसाइट से खरीद पाएंगे। दोनों थिन और लाइट लैपटॉप्स को पिछले हफ्ते लॉन्च किया गया था और आज इनकी पहली सेल है।

ये भी पढ़ें:न सिर्फ चैटिंग बल्कि बिजनेस बढ़ाने के लिए कर सकते हैं वाट्सएप का ये इस्तेमाल

Mi के इन दोनों नए लैपटॉप्स में 14-इंच फुल-HD डिस्प्ले और 10th जनरेशन Intel Core प्रोसेसर्स दिए गए हैं। ऐसा बताया जा रहा है कि, इनमें 10 घंटे की बैटरी लाइफ मिलेगी।

Mi Notebook 14 की कीमत

Mi Notebook 14 की कीमत 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए 41,999 रुपये और वहीं 512GB स्टोरेज के लिए 44,999 रुपये रखी गई है। 512GB स्टोरेज वाला मॉडल Nvidia GeForce MX250 GPU के साथ भी उपलब्ध है और इसकी कीमत 47,999 रुपये है। इस Notebook में सिंगल कलर ऑप्शन में है।

Mi Notebook 14 Horizon Edition की कीमत

अब वहीं दूसरे, Mi Notebook 14 Horizon Edition के दो वेरिएंट्स हैं। Intel Core i7 प्रोसेसर और 512GB NVMe SSD वेरिएंट की कीमत 59,999 रुपये और Core i5 प्रोसेसर और 512GB SATA SSD की कीमत 54,999 रुपये है। कस्टमर्स इसे ग्रे कलर ऑप्शन में खरीद पाएंगे।

ये भी पढ़ें:भारत-चीन सीमा तनाव: मोदी सरकार ने सेना को दिया ये बड़ा आदेश

आपको बतादें कि दोनों ही लैपटॉप्स की कीमतें 16 जुलाई के बाद बढ़ा दी जाएंगी। दोनों की बिक्री आज दोपहर से ऐमेजॉन और शाओमी की वेबसाइट से की जाएगी। वहीं अगर ऑफर्स की बात करें तो Mi।com द्वारा 6 महीने तक नो-कॉस्ट EMI और HDFC बैंक कार्ड्स और इजीEMI के साथ 2,000 रुपये तक कैशबैक ऑफर भी मिल जाएगा।

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



\
Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story