कार पर बंपर ऑफर: ये कंपनियां दे रहीं भारी डिस्काउंट, यहां देखें पूरी लिस्ट

अब सबसे पहले बात करते हैं अपनी लक्ज़री औ स्टाइलिश गाड़ियों के लिए मशहूर कंपनी Renault। जानते हैं कि Renault अपनी किन गाड़ियों पर आकर्षक ऑफर दे रहा है।

Newstrack
Published on: 21 Aug 2020 9:30 AM GMT
कार पर बंपर ऑफर: ये कंपनियां दे रहीं भारी डिस्काउंट, यहां देखें पूरी लिस्ट
X
Discount On Cars

नई दिल्ली: कार खरीदने का है प्लान तो ये खबर आपके लिए है खास। क्योंकि ये खबर आपका काफी फायदा करा सकती है। ये आपके लिए कार खरीदने का सबसे सही और उचित समय है। क्योंकि इस समय कई बड़ी कंपनियां कार पर भारी डिस्काउंट और काफी कुछ खास ऑफर दे रही हैं। ये कंपनियां एंट्री लेवल कार से लेकर लग्जरी सेडान की गाड़ियों पर 2.50 लाख रुपये तक के फायदे दे रही हैं। तो चलिए यहां हम आपको बताते हैं कि कौन सी कंपनी किस गाड़ी पर कितना डिस्काउंट और क्या ऑफर दे रही है।

Renault की ये गाड़ियां लाइए डिस्काउंट पर घर

अब सबसे पहले बात करते हैं अपनी लक्ज़री औ स्टाइलिश गाड़ियों के लिए मशहूर कंपनी Renault। जानते हैं कि Renault अपनी किन गाड़ियों पर आकर्षक ऑफर दे रहा है। Renault की रेनॉ क्विड पर केरल, महाराष्ट्र व गुजरात में 40000 रुपये की छूट और 7000 रुपये का कॉरपोरेट डिस्काउंट है। इसके साथ ही भारत में क्विड पर 35000 रुपये की नकद छूट है। इसके अलावा Triber को केरल, गुजरात और महाराष्ट्र में 40000 रुपये तक की नकद छूट और 7000 रुपये के कॉरपोरेट डिस्काउंट के साथ पर खरीद सकते हैं।

ये भी पढ़ें- अचानक किशोरी गायब: घर में खून के छीटें और टूटी चप्पलें, पुलिस की भी हालत खराब

Renault Renault

बाकी भारत में इस पर 30000 रुपये की नकद छूट मिलेगी और अन्य फायदे समान रहेंगे। इसके अलावा Renault की मोस्ट सेलिंग गाड़ियों में शुमार Duster पर भी ऑफर और डिस्काउंट मिल रहा है। Duster पर केरल, गुजरात और महाराष्ट्र में 80000 रुपये की नकद छूट और 20000 रुपये का कॉरपोरेट डिस्काउंट है। बाकी भारत में डस्टर को 70000 रुपये के कैश डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकता है।

TATA Motors भी दे रही इन गाड़ियों पर डिस्काउंट

Tata Motors Tata Motors

अब अगर बात करें भारत की सबसे पुरानी और प्रतिष्ठित कार निर्माता कंपनी Tata Motors की तो टाटा मोटर्स की Harrier BS6 पर 1 लाख रुपये तक की छूट है। इस 1 लाख रुपए की छूट में कैश डिस्काउंट, कॉरपोरेट डिस्काउंट और एक्सचेंज बोनस शामिल है। वहीं हैरियर के डार्क एडिशन वेरिएंट पर 60000 रुपये की छूट है, जिसमें कॉरपोरेट व एक्सचेंज बोनस शामिल हैं। वहीं टाटा की नेक्सॉन डीजल पर 15000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 5000 रुपये का कॉरपोरेट डिस्काउंट मिल रहा है।

ये भी पढ़ें- दमदार बैटरी वाला फोन: Samsung Galaxy M51 में है ये खूबी, जल्द होगा लॉन्च

वहीं पेट्रोल वेरिएंट पर केवल कॉरपोरेट डिस्काउंट है। इसके अलावा टाटा टियागो पर 15000 रुपये का फ्लैट कैश डिस्काउंट, 10000 रुपये का अतिरिक्त एक्सचेंज ​डिस्काउंट और 5000 रुपये का कॉरपोरेट बोनस है। टिगोर पर भी 15000 रुपये का कैश डिस्काउंट, 5000 रुपये का कॉरपोरेट बोनस और 15000 रुपये का एक्सचेंज बोनस है।

Honda, Nissan और Datsun पर भी मिल रहा ऑफर

Honda Honda

इनके अलावा अपनी लक्ज़री गाड़ियों के लिए जाने जानी वाली Honda भी अपनी कुछ गाड़ियों पर डिस्काउंट दे रही है। जिसमें होंडा की सिविक सेडान पर 2.50 लाख रुपये तक की छूट है।वहीं अमेज पर 27000 रुपये तक और 4th जनरेशन होंडा सिटी पर 1.60 लाख रुपये तक का ऑफर चल रहा है। अमेज और सिटी कारों पर जिन फायदों की पेशकश हो रही है। उनमें कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस और फ्री एक्सटेंडेड वॉरंटी शामिल है। इसके साथ ही Nissan व डैटसन भी छूट दे रहे हैं। Nissan Kicks SUV पर 65000 रुपये तक के फायदे हैं, जिनमें कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस व लॉयल्टी बोनस शामिल है।

ये भी पढ़ें- सलमान का दुश्मन: इसलिए करना चाहता है हत्या, सामने आई सच्चाई

डैटसन की कारों पर अगस्त माह में 55000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट मिल रहा है। Datsun Go पर 20000 रुपये की नकद छूट, 20000 रुपये का एक्सचेंज डिस्काउंट, 10000 रुपये का कॉरपोरेट ऑफर और फ्रंटलाइन वॉरियर्स के लिए अतिरिक्त 5000 रुपये की छूट है। Datsun Go+ MPV पर 15000 रुपये का फ्लैट कैश डिस्काउंट और 20000 रुपये का एक्सचेंज बोनस है। redi-Go कार पर 30000 रुपये तक के फायदे हैं। इसमें 15000 रुपये का एक्सचेंज बोनस, 10000 रुपये का लॉयल्टी बोनस शामिल है। इतना ही नहीं निसान या डैटसन की कार बुक करने वाले ग्राहकों के पास 1 लाख रुपये का सोना जीतने का भी मौका है। एक लकी विनर का चुनाव लकी ड्रॉ से होगा। रिजल्ट सितंबर में आएगा।

Hyundai पर भी मिल रहे फायदे

Hyundai Hyundai

ये भी पढ़ें- कौन लेगा अमर सिंह की जगह, 11 सितंबर को होगा राज्यसभा सीट पर उपचुनाव

हुंडई की Aura की खरीद पर 20000 रुपये, ग्रैंड आई10 नियोस पर 25000 रुपये तक, सैंट्रो पर 45000 रुपये तक, एलांट्रा पर 30000 रुपये तक, एलीट आई20 पर 35000 रुपये तक और ग्रैंड आई10 60000 रुपये तक के फायदे मिल रहे हैं। इसके अलावा कंपनी मेडिकल प्रोफेशनल्स, चुनिंदा कॉरपोरेट्स, एसएमई, टीचर और सीए को स्पेशल ऑफर दे रही है।

Newstrack

Newstrack

Next Story