×

Nissan Magnite Car: सबसे सस्ती कार भारत में लॉन्च, देख लेने को हो जाएंगे मजबूर

निसान इंडिया की नई निसान मेगनाइट भारत में लॉन्च हो गई है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 4.99 लाख रुपये रखी गई है। मेगनाइट दो पेट्रोल इंजन में उपलब्ध है। 

Shreya
Published on: 2 Dec 2020 4:35 PM IST
Nissan Magnite Car: सबसे सस्ती कार भारत में लॉन्च, देख लेने को हो जाएंगे मजबूर
X
निसान भारत में लॉन्च की निसान मेगनाइट

नई दिल्ली: अगर आप कार लवर हैं या फिर कार खरीदने का मन बना रहे हैं तो ये आपके लिए एक अच्छी खबर है। दरअसल, निसान इंडिया (Nissan India) ने अपनी निसान मेगनाइट (Nissan Magnite) को भारत में लॉन्च कर दिया है। Nissan ने Magnite को चार ट्रिम्स में लॉन्च किया है। इस नई सबकॉम्पैक्ट एसयूवी की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 4.99 लाख रुपये रखी गई है। वहीं कार के टॉप एंड वेरिएंट पर 9.35 लाख रुपये तक जाती है।

एंट्रोडक्ट्री कीमतों का इन कस्टमर्स को मिलेगा लाभ

बता दें कि एंट्रोडक्ट्री कीमतों (Entroductory price) का फायदा केवल उन्हीं ग्राहकों को मिलेगा, जो 31 दिसंबर 2020 से पहले इसकी बुकिंग करेंगे। इसके चार ट्रिम्स XE, XL, XV और XV Premium हैं। इस कार को खरीदने पर आपको ये फायदा होगा कि आप इंजन, ट्रांसमिशन और ऑप्शनल फीचर के आधार पर अपनी पसंद की ट्रिम और मॉडल चुन सकेंगे। निसान की नई मेगनाइट CMF-A+ प्लेटफॉर्म पर आधारित है। इसी पर Renault Triber काम करती है।

यह भी पढ़ें: Micromax के इस स्मार्टफोन में होगा 6GB रैम, फीचर्स जानकर हो जाएंगे दंग



दो पेट्रोल इंजन में उपलब्ध है निसान मेगनाइट

बता दें कि निसान मेगनाइट भारत में दो पेट्रोल इंजन में उपलब्ध है, जो कि 1.0 लीटर और 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल यूनिट हैं। इसका 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन 71 बीएचपी की अधिकतम पाव और 96 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करेगा। जबकि 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल यूनिट से 99 बीएचपी की मैक्सिमम पावर और 160 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट होगा। जानकारी के मुताबिक, दोनों ही इंजन में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया जाएगा। हालांकि आपके पास र्बो पेट्रोल यूनिट में CVT ऑटोमैटिक यूनिट का भी विकल्प होगा।

यह भी पढ़ें: अब किसी का बर्थडे याद रखने की टेंशन नहीं, सिर्फ Whatsapp पर करें ये काम

1.0 लीटर पेट्रोल इंजन

अगर 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन के कीमत की बात की जाए तो विभिन्न ट्रिम्स में कीमतें इस क्रम से हैं-

XE वेरिएंट की कीमत 4 लाख 99 हजार रुपये तय की गई है।

XL वेरिएंट के लिए ग्राहकों को 5 लाख 99 हजार रुपये देना होगा।

XV वेरिएंट कस्टमर्स को 6 लाख 68 हजार रुपये में मिलेगा।

XV Premium वेरिएंट के लिए 7,55,000 रुपये तय किया गया है।

1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल यूनिट

वहीं अगर Nissan Magnite के 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल यूनिट की बात की जाए तो विभिन्न ट्रिम्स में कीमतें इस प्रकार हैं-

XL वेरिएंट 6,99,000 रुपये में उपलब्ध होगा।

XV वेरिएंट के लिए 7,68,000 रुपये तय की गई है।

XV Premium वेरिएंट के लिए सबसे ज्यादा 8,45,000 रुपये तय की गई है। बता दें कि यह सभी कीमतें एक्स-शोरूम कीमतें हैं।

यह भी पढ़ें: Vodafone-Idea पर बड़ी खबर: खतरे में कंपनी का भविष्य, ये है बड़ी वजह

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Shreya

Shreya

Next Story