TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Nokia का 6 कैमरे वाला धांसू स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, जानिए कीमत और खास बातें

HMD ग्लोबल ने भारत में अपना पांच कैमरे वाला स्मार्टफोन Nokia 9 PureView लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन को फरवरी में हुए MWC2019 में पेश किया गया था। Nokia 9 PureView दुनिया का पहला ऐसा स्मार्टफोन है जिसके रियर में 5 कैमरे दिए गए हैं। कंपनी ने इस फोन की कीमत 49,999 रुपये रखी है।

Dharmendra kumar
Published on: 10 July 2019 3:46 PM IST
Nokia का 6 कैमरे वाला धांसू स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, जानिए कीमत और खास बातें
X

नई दिल्ली: HMD ग्लोबल ने भारत में अपना पांच कैमरे वाला स्मार्टफोन Nokia 9 PureView लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन को फरवरी में हुए MWC2019 में पेश किया गया था। Nokia 9 PureView दुनिया का पहला ऐसा स्मार्टफोन है जिसके रियर में 5 कैमरे दिए गए हैं। कंपनी ने इस फोन की कीमत 49,999 रुपये रखी है।

इस फोन को 10 जुलाई से नोकिया की ऑफिशियल वेबसाइट और फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है। वहीं 17 जुलाई से यह फोन सभी रिटेल स्टोर्स पर मिलने लगेगा।

यह भी पढ़ें...क्या ऑपरेशन लोटस 3.0 के दम पर कर्नाटक में सरकार बना पाएगी बीजेपी!

Nokia के इस स्मार्टफोन में 5.99 इंच का क्वॉड HD+ POLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजोल्यूशन 1440x2960 पिक्सल है। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। Nokia 9 PureView में 6GB की रैम और 128GB का स्टोरेज है।

यह फोन एंड्रॉइड 9 पाई पर काम करता है। पावर के लिए फोन में वायरलेस चार्जिंग सपॉर्ट के साथ 3,320 mAh की बैटरी दी गई है। इसके अलावा फोन में क्वॉलकॉम का ऑक्टाकोर स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर दिया गया है।

यह भी पढ़ें...काश कांग्रेसियों का ये जोश चुनाव में दिखता, जो आज हार के दिखा

इस फोन में कुल 6 कैमरे

दुनिया के पहले 5 कैमरे वाले फोन में 12-12 मेगापिक्सल के 5 कैमरे और सेल्फी के लिए इस स्मार्टफोन में 20 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फोन में नेक्स्ट जेनरेशन Pro कैमरा ऐप भी मौजूद है। सभी कैमरे एफ/ 1.82 अपर्चर के साथ आते हैं। इन पांच कैमरों में से 2 फुल कलर हैं। वहीं, 3 कैमरे मोनोक्रोम हैं, जो कि खासतौर पर ब्लैक एंड व्हाइट फोटोग्राफी के लिए दिए गए हैं। इसे मिडनाइट ब्लू कलर वेरिएंट में उपलब्ध कराया गया है।

कनेक्टिविटी के लिए फोन में Wi-Fi 5, ब्लूटूथ 5.0 और NFC जैसे ऑप्शन दिए गए हैं। फोन में 3.5mm का ऑडियो जैक नहीं दिया गया है। फोन में IP67 सर्टिफिकेशन मौजूद है।



\
Dharmendra kumar

Dharmendra kumar

Next Story