×

बेहद सस्ता 4G Smart Phone: Nokia C1 Plus हुआ लॉन्च, गजब के हैं फीचर्स

Nokia स्मार्टफ़ोन बनाने वाली कंपनी HMD Global ने बाज़ार में अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन Nokia C1 Plus 4G लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने पिछले साल लॉन्च हुए अपने सबसे सस्ते स्मार्टफ़ोन Nokia C1 का अपग्रेडेड वर्जन लॉन्च किया है।

Monika
Published on: 15 Dec 2020 11:13 AM IST
बेहद सस्ता 4G Smart Phone: Nokia C1 Plus हुआ लॉन्च, गजब के हैं फीचर्स
X
Nokia C1 Plus हुआ लॉन्च, बेहद सस्ते 4G स्मार्टफोन में खूबसूरत लुक के साथ मिलेंगे शानदार फीचर्स

Nokia स्मार्टफ़ोन बनाने वाली कंपनी HMD Global ने बाज़ार में अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन Nokia C1 Plus 4G लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने पिछले साल लॉन्च हुए अपने सबसे सस्ते स्मार्टफ़ोन Nokia C1 का अपग्रेडेड वर्जन लॉन्च किया है।

Nokia C1 Plus की कीमत भी काफी कम रखी गई है। ख़ास बात ये है कि ये आपके पॉकेट बजट में होने के बावजूद इस फ़ोन के फीचर्स के साथ समझौता नहीं किया गया है।

फीचर्स

इस फ़ोन में आपको मिलेगा 5.45 इंच का एचडी + इन सेल डिस्प्ले. डिवाइस की बिल्ड क्वॉलिटी काफी काफी अच्छी है। इसकी पॉलिकार्बोनेट बॉडी इसे काफी मजबूत बनाती है। ये फ़ोन 1 जीबी रैम ,16 जीबी के इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है।

कैमरा क्वालिटी

इस फोन में 1.4GHz का क्वॉड-कोर प्रोसेसर दिया गया है। फोन की मेमोरी को माइक्रो SD कार्ड के ज़रिए 128जीबी तक बढ़ाया भी किया जा सकता है। पहले फ़ोन केवल बात करने के काम आता था। लेकिन अब फ़ोन मै नए- नए फीचर्स मिलने के कारण लोग इसे केवल फ़ोन की तरह इस्तेमाल नहीं करते। फ़ोन में सबसे ज़रूरी है कैमरा। इस फ़ोन में रियर में फ्लैश और HDR इमेजिंग सपॉर्ट के साथ 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। सेल्फी के लिए भी इस फोन में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

यह भी पढ़ें: रिलायंस जियो का ऑफर: इस प्लान में 252 GB डेटा-फ्री काॅलिंग, कीमत है सिर्फ इतनी

बैटरी बैकअप

2500mAh की बैटरी ,5V/1A रेटिंग वाले चार्जर के साथ आने वाली इस बैटरी से लगभग एक दिन का बैकअप मिल जाता है। नोकिया के फोन की कीमत 69 यूरो (करीब 6170 रुपये) है। कंपनी ने बताया कि इस फोन की सेल आने वाले कुछ दिनों में शुरू होगी। इस स्मार्टफोन को किन मार्केट्स में उपलब्ध कराने वाली है, इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है।

ये भो पढ़ें: Mahindra की बेहतरीन कारें: मिल रहा 3.06 लाख रुपये का ऑफर, अभी जानें यहां

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story