×

गलती से दूसरे के अकाउंट में भेज दिया पैसा तो ऐसे मिलेगा वापस

बैंक अकाउंट में पैसा डालते वक्त कई बार गलती हो जाती है। कई बार गलती से पैसा दूसरों के अकाउंट में चला जाता है। बैंक अकाउंट नबंर में एक भी अंक की गलती से आपका पैसा दूसरों के अकाउंट पहुंच सकता है।

Aditya Mishra
Published on: 20 Nov 2019 4:02 PM IST
गलती से दूसरे के अकाउंट में भेज दिया पैसा तो ऐसे मिलेगा वापस
X

लखनऊ: बैंक अकाउंट में पैसा डालते वक्त कई बार गलती हो जाती है। कई बार गलती से पैसा दूसरों के अकाउंट में चला जाता है। बैंक अकाउंट नबंर में एक भी अंक की गलती से आपका पैसा दूसरों के अकाउंट पहुंच सकता है। ऐसे में आपका ये जानना बेहद जरुरी है कि अगर किसी दूसरे के बैंक अकाउंट में पैसा चला जाए तो उसे कैसे वापस पाएं।

ये भी पढ़ें...इन बैंकों पर बड़ा फैसला! सरकार ने अन्य बैंकों के साथ विलय को लेकर दी मंजूरी

1. अपने बैंक को सूचित करें:

जैसे ही आपसे गलत खाते में पैसे ट्रांसफर होते हैं तो सबसे पहले अपने बैंक को इसकी जानकारी दें। बैंक मेनेजर से जाकर मिलें, ई-मेल करें, आप फोन के जरिये भी सूचित कर सकते हैं। लेकिन सबसे अहम है कि आप बैंक को ट्रांजैक्शन की तारीख, खाता नंबर, पैसे भेजने का समय, अमाउंट की जानकारी, बैंक स्टेटमेंट उपलब्धय कराएं।

आप अपने ऑनलाइन ट्रांजैक्शन का स्क्री न शॉट भी भेज सकते हैं। अगर पैसे एक ही बैंक के अलग खाते में गया है तो वापस आने में आसानी होती है। लेकिन अगर किसी और बैंक के खाते में चला जाए तो आपको ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।

2. जल्द उठाएं कदम:

बैंक से पता करें और धन हासिल करने वाले रिसिवर को तुरंत सूचित करें। अगर आपका और रिसिवर का खाता एक ही बैंक के एक ही ब्रांच में है तो आपके पैसे वापस आ जाएंगे। लेकिन अगर सेंडर और रिसिवर का खाता अलग-अलग बैंक में है तो आपको डिटेल में इस बात की जानकारी बैंक को देनी होगी।

रिसिवर को खुद फोन करें। अगर रिसिवर बैंक की बात मानने से इंकार करता है तो आप एफआईआऱ दर्ज करा सकते हैं। देखा गया है कि ज्यादातर केस में रिसिवर पैसे लौटाने से मना कर देता है। एसे में केस करना ही एक मात्र रास्ता बचता है।

अगर रिसिवर पैसे देने के लिए मान जाता है तो आपके पैसे एक हफ्ते में आपके खाते में आ जाएंगे। अगर बैंक खाता नंबर मौजूद ही नहीं है तो आपके पैसे आपके अकाउंट में ऑटो क्रेडिट हो जाएंगे। बैंक सिर्फ एक फैसिलेटर की तरह सहयोग कर सकता है।

ये भी पढ़ें...इस बैंक में करोड़ों रुपये! नहीं है कोई वारिस, बैंक तलाश रहा है इनको

3. ध्यान में रखें कुछ अहम बातें:

ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर करने से पहले दो बार अकाउंट नंबर जांच लें। हमेशा आईएफएससी कोड को सही टाइप करें। आरबीआई के गाइडलाइंस के मुताबिक पूरी जिम्मेदारी पैसे भेजने वाले की होती है। बैंक के लिए ऐसे कोई कड़े नियम नहीं की वो सारी जानकारी जांचकर पैसे ट्रांसफर करे।

इसलिए ध्य़ानपूर्वक पैसे ट्रांसफर करें। अगर पहली बार पैसे ट्रांसफर कर रहें हैं तो पहले एक छोटी रकम (100 रुपए) भेज कर देखें। ऑनलाइन पेमेंट में यह टेस्ट फॉर्मूला हमेशा काम आता है। कानूनी कार्रवाई में फंसने से बेहतर है कि आप सावधानी बरतें और गलत खाते में पैसे ट्रांसफर करने से बचें।

4. सावधानी से नंबर टाइप करें:

हमेशा ध्यान में रखें की एक भी नंबर इधर-उधर हुआ और पैसे गलत खातें में गए। इसलिए हमेशा पैसे ट्रांसफर करते समय नंबर टाइप ध्य़ान से करें। अच्छी तरह पहले नंबर को दो बार चेक करें उसके बाद ही टाइप करें। जल्दबाजी में कभी पैसे ट्रांसफर न करें।

ये भी पढ़ें...ये बैंक बंद होगा! हों जाएं सावधान, जल्द से जल्द निपटा लें सारे काम



Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story