TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

टायर में सेंसर: बता देंगे सड़क का हाल, जानिए और भी हैं कई खासियतें

आज के समय में हर दिन टेक्नोलॉजी में बदलाव ने इंसान को बहुत अधिक डिजिटलाइज्ड कर दिया है। चाहे कोई काम हो, टीवी मोबाइल या फिर कोई भी टेकनिक्ल कम सब फास्ट हो गया है। एक समय था जब लोग सोच भी नहीं सकता थे कि सेल्फ ड्राइविंग कार कभी बन सकती है।

suman
Published on: 24 Nov 2019 10:20 AM IST
टायर में सेंसर: बता देंगे सड़क का हाल, जानिए और भी हैं कई खासियतें
X

जयपुर: आज के समय में हर दिन टेक्नोलॉजी में बदलाव ने इंसान को बहुत अधिक डिजिटलाइज्ड कर दिया है। चाहे कोई काम हो, टीवी मोबाइल या फिर कोई भी टेकनिक्ल कम सब फास्ट हो गया है। एक समय था जब लोग सोच भी नहीं सकता थे कि सेल्फ ड्राइविंग कार कभी बन सकती है। लेकिन आज ऐसी टेक्नोलॉजी आने वाली है और उम्मीद है कि बहुत जल्दी ही ऐसी कार सबके सामने होगी।

यह पढ़ें...UIDAI ने किया आधार कार्ड में छेड़छाड़, लोगों की प्रॉब्लम का मिल गया सॉल्यूशन

आपको कोई बताएं कि गाड़ी के टायर्स सड़क का हाल बयां करते हैं तो आपको विश्वास नहीं होगा।लेकिन ये बहुत जल्द सच होने वाला है।एक खबर के अनुसार पिरेली कंपनी ने ऐसा एक टायर बनाया है जो कि 5G के ज़रिए कनेक्ट हो जाएगा और आगे की सड़क का हाल बताएगा। पिछले हफ्ते कंपनी ने एक टायर शोकेस किया जो कि 5जी नेटवर्क से कनेक्ट होने के बाद सड़क से जुड़ी हुई सारी जानकारी देगा।

इस तरह का टायर बनाने वाली दुनिया की पहली कंपनी पिरेली है। इन टायर्स में लगे हुए सेंसर्स 5जी नेटवर्क से कनेक्ट हो करके एक्वाप्लोनिंग के खतरे के बारे में भी बताएंगे।

इस पर पिरेली ने कहा, 'टायर की सेंसरिंग पिरेली कंपनी के 'परफेक्ट फिट' स्ट्रेटेजी का पार्ट है जो कि टेलर मेड प्रोडक्ट्स और सेवाओं पर फोकस्ड है। इससे कारमेकर्स, फ्लीट और ड्राइवर की सुविधा को बढ़ेगी। इससे आने वाले समय में कार में ट्रैवल करना काफी आसान हो जाएगा।

यह पढ़ें....बड़ा आंदोलन: SC-ST छात्रों की नि:शुल्क प्रवेश समाप्त होने का सपा करेगी विरोध

पिरेली ने साइबर टायर में कई सेंसर्स लगाए हैं जो कि आने वाले समय में न सिर्फ टायर के मॉडल, चली गई दूरी इत्यादि की जानकारी देगा, बल्कि सड़कों के खतरों, खराब ग्रिप, पानी की मौजूदगी और तमाम चीजों के बारे में भी बताएगा।



\
suman

suman

Next Story