×

गजब का स्मार्टफोन: पहली सेल में ही बिक गए 180000 यूनिट्स, जानें खासियत

भारत में रियलमी के नए स्मार्टफोन को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। इस फोन की 10 सितंबर को हुई पहली सेल में 1,80,000 यूनिट्स की बिक गई। रियलमी ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है।

Newstrack
Published on: 11 Sep 2020 5:59 PM GMT
गजब का स्मार्टफोन: पहली सेल में ही बिक गए 180000 यूनिट्स, जानें खासियत
X
भारत में रियलमी के नए स्मार्टफोन को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। इस फोन की 10 सितंबर को हुई पहली सेल में 1,80,000 यूनिट्स की बिक गई।

मुबई: भारत ही नहीं पूरी दुनिया में हर कोई स्मार्टफोन का दीवाना है। कंपनियां ग्राहकों को लुभाने और अपने साथ जोड़े रखने के लिए नए-नए फीचर्स के साथ स्मार्टफोन बाजार में उतारती रहती हैं। इस कड़ी में रियलमी ने भी नया स्मार्टफोन बाजार में उतारा है।

भारत में रियलमी के नए स्मार्टफोन को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। इस फोन की 10 सितंबर को हुई पहली सेल में 1,80,000 यूनिट्स की बिक गई। रियलमी ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है।

बीत सप्ताह भारत में Realme 7 को Realme 7 Pro के साथ लॉन्च किया गया था। रियलमी 7 सीरीज का कम दाम में बेहतरनी स्मार्टफोन है। इस स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 14,999 रुपये है। Realme 7 की अगली सेल 17 सितंबर को होगी।

यह भी पढ़ें...जल उठा अमेरिका: भयानक आग से घिरा देश, कई मौतों से मचा कोहराम

Realme 7 के 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट का दाम 14,999 रुपये है जबकि 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 16,999 रुपये है। यह फोन मिस्ट ब्लू और मिस्ट व्हाइट कलर में उपलब्ध है।



स्मार्टफोन की खास बातें

इसमें एंड्रॉयड 10 आधारित Realme UI दिया गया है। इसके साथ ही इस फोन में 6.5 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है जिसका रिजोल्यूशन 1080x2400 पिक्सल है। कंपनी ने डिस्प्ले पर गोरिल्ला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन दिया है।

यह भी पढ़ें...चीन की वैक्सीन: दुनियाभर में मार्केटिंग शुरू, इन देशों पर ड्रैगन की नजर

इस स्मार्टफोन में मीडियाटेक हीलियो G95 प्रोसेसर दिया गया है जिसके साथ ग्राफिक्स के लिए ARM Mali-G76 MC4 GPU मिलेगा। इस फोन में भी 6 जीबी रैम के साथ 64 जीबी और 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी की स्टोरेज दी गई है।

कैमरे की बात की जाए तो इसमें क्वॉड रियर कैमरा सेटअप है जिसमें मेन कैमरा 64 मेगापिक्सल का सोनी IMX682 सेंसर के साथ है इसका अपर्चर f/1.8 है। वहीं दूसरा लेंस 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस, तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम लेंस और चौथा लेंस 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस है। सेल्फी के लिए इस स्मार्टफोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा उपलब्ध है।

यह भी पढ़ें...सोनिया ने किया कांग्रेस में बड़ा फेरबदल, छीन लिए इनके पद, इन्हें मिली जिम्मेदारी

इस स्मार्टफोन में 4G VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ v5.0, जीपीएस/ए-जीपीएस और यूएसबी टाइप सी पोर्ट दिया गया है। फोन के पावर बटन में फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई जो 30W की डर्ट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Newstrack

Newstrack

Next Story