×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Realme लेकर आ रहा है फिटनेस बैंड, CEO ने जारी की तस्वीर

Deepak Raj
Published on: 10 Jan 2020 1:52 PM IST
Realme लेकर आ रहा है फिटनेस बैंड, CEO ने जारी की तस्वीर
X

नई दिल्ली। Realme फिटनेस बैंड रियलमी की ओर से अगला वियरेबल प्रोडक्ट होगा। कंपनी ने पहले ही ये पुष्टि कर दी थी कि कंपनी फिटनेस ट्रैकर पर काम कर रही है। अब गुरुवार को Realme लॉन्च इवेंट के दौरान रियलमी इंडिया सीईओ माधव सेठ ने फिटनेस बैंड को टीज किया है।

सेठ ने रियलमी फिटनेस बैंड का फर्स्ट लुक शेयर किया है। यहां बैंड येलो कलर में दिखाई दे रहा है। फिलहाल बाकी जानकारियां मिली नहीं हैं। लेकिन उम्मीद की जा सकती है कि रियलमी के फिटनेस बैंड का डिजाइन शाओमी और हॉनर के बैंड से मिलता जुलता हो सकता है।

ये भी पढ़े-ब​हुत सस्ता पेट्रोल: इस देश में सिर्फ 4 पैसे तो यहां है 165 रुपए प्रति लीटर, देखें ये रिपोर्ट

जल्द ही भारत में लॉन्च किया जाएगा।

क्योंकि ये रियलमी के लिए प्रतिद्वंदी कंपनियां हैं। जैसा कि हमने ऊपर कहा इस रियलमी फिटनेस बैंड के बारे में और कोई जानकारी नहीं मिली है।

केवल ये साफ है कि इसे जल्द ही भारत में लॉन्च किया जाएगा। खुद सीईओ माधव सेठ ने कहा है कि इसे जल्द ही लॉन्च किया जाएगा। Realme X2 की लॉन्चिंग के दौरान कंपनी ने प्रेजेंटेशन देकर ये बताया था कि कंपनी कई नए IoT प्रोडक्ट्स लाएगी।

ये भी पढ़े-एप्पल ने लॉन्च किया 16 इंच वाला MacBook Pro, जानें क्या होगा खास

कंपनी का नया स्मार्टवॉच जल्द ही लॉन्च करेगी

आपको बता दें रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी फिटनेस बैंड के अलावा एक स्मार्टवॉच पर भी काम कर रही है। इसे ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (BIS) सर्टिफिकेशन भी मिला है। ऐसे में कंपनी का नया स्मार्टवॉच भी जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है।

फिलहाल इस स्मार्टवॉच के बारे में भी कोई और जानकारी सामने नहीं आई है। एक तरफ जहां वियरेबल सेगमेंट में कई बड़े ब्रांड्स जैसे- फिटबिट और ऐपल हैं। तो वहीं रियलमी का सबसे बड़ा मुकाबला शाओमी से ही रहेगा।

ये भी पढ़े-जल्द आने वाला सैमसंग का ये मॉडल, जानिए इसकी कीमत व क्यों है ये सबसे अलग?

फिटनेस बैंड की कीमत 1,299 रुपये है

शाओमी के पास भारत में Mi Band लाइनअप है। कंपनी ने हाल ही में Mi Band 3i को भी लॉन्च किया है। इस बजट फिटनेस बैंड की कीमत 1,299 रुपये है।

ऐसे में रियलमी की ओर से भी इसी आसपास की कीमत में फिटनेस बैंड को उतारा जा सकता है। आपको बता दें स्मार्टफोन जगत में दोनों ही कंपनियों का काफी करीबी मुकाबला रहता है।



\
Deepak Raj

Deepak Raj

Next Story