×

699 में फोन: साथ मिलेगा ये खास प्लान, Jio का बंपर ऑफर

इस मामले में रिलायंस जियो का कहना है कि JioPhone 2 में ग्राहकों को 800 रुपये की बचत होगी। साथ ही, उनको जियो फोन की ख़रीदारी पर 700 रुपये का डेटा भी मिलेगा। यानि ग्राहकों को 1500 रुपये का टोटल फायदा मिलेगा।

Manali Rastogi
Published on: 28 Jun 2023 8:46 AM IST
699 में फोन: साथ मिलेगा ये खास प्लान, Jio का बंपर ऑफर
X
699 में फोन: साथ मिलेगा ये खास प्लान, Jio का बंपर ऑफर

लखनऊ: दिवाली से पहले रिलायंस जियो ने ग्राहकों के लिए एक बेहतरीन घोषणा की है। इस ऑफर के तहत ग्राहकों को 699 रुपये में ही JioPhone 2 मिल सकता है। वैसे तो इस JioPhone की कीमत 1500 रुपये है लेकिन दिवाली के मौके पर रिलायंस जियो ग्राहकों के लिए एक अच्छा ऑफर लायी है।

JioPhone 2

यह भी पढ़ें: रहेंगे आपके पैसे सुरक्षित, इन टिप्स से बचाइए अपना बैंक अकाउंट

इस ऑफर के तहत ग्राहकों को कोई पुराना फोन एक्स्चेंज करने की भी जरूरत नहीं है। 699 रुपये JioPhone 2 खरीदा जा सकता है। इसका मतलब ये हुआ कि ग्राहक इसपर सीधे-सीधे 800 रुपये सेव कर सकते हैं। बता दें, JioPhone एक फीचर फोन है, जिसमें आप गूगल आसानी से चला सकते हैं। यही नहीं, इसमें आप WhatsApp भी चला सकते हैं।

JioPhone 2

यह भी पढ़ें: पाक में खून की नदियां! सामने आई दिल दहला देने वाली ये रिपोर्ट

JioPhone खरीदने वाले ग्राहकों को Diwali 2019 Offer के तहत कंपनी 700 रुपये का डेटा भी देगी। मगर आपको इसके लिए रिचार्ज कराना होगा। पहले 7 रिचार्ज के बाद जियो की तरफ से कस्टमर्स के अकाउंट में 99 रुपये का डेटा ऐड कर दिया जाएगा।

700 रुपये का डेटा एडिशनल

आपको डायरेक्ट 700 का डेटा नहीं मिलेगा बल्कि 700 रुपये का डेटा एडिशनल है। ग्राहकों को सबसे पहले इसके लिए फोन को रिचार्ज कराना होगा, तब ही 99 रुपये का डेटा अकाउंट में ऐड किया जाएगा और ये पहले 7 रिचार्ज के लिए लागू होगा।

JioPhone 2

यह भी पढ़ें: अगर महंगा होगा पेट्रोल-डीजल, तो ना लें टेंशन इस तरीके से चलेगी आपकी गाड़ी

इस मामले में रिलायंस जियो का कहना है कि JioPhone 2 में ग्राहकों को 800 रुपये की बचत होगी। साथ ही, उनको जियो फोन की ख़रीदारी पर 700 रुपये का डेटा भी मिलेगा। यानि ग्राहकों को 1500 रुपये का टोटल फायदा मिलेगा।



Manali Rastogi

Manali Rastogi

Next Story