TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

इस दिवाली रिलायंस डिजिटल का 'फेस्टिवल ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स' लाया कई ऑफर

इस साल रिलायंस डिजिटल ने 'फेस्टिवल ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स' के जरिए ग्राहकों को पहले से बड़े और बेहतर ऑफ़र के साथ त्यौहारों की शानदार सौगात दी है। ग्राहक विभिन्न प्रकार की इलेक्ट्रॉनिक्स वस्तुओं की खरीद पर सबसे बेहतर डील का आनंद ले सकते हैं।

Monika
Published on: 10 Nov 2020 11:28 PM IST
इस दिवाली रिलायंस डिजिटल का फेस्टिवल ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स लाया कई ऑफर
X
इस बार, 'फेस्टिवल ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स' के साथ दिवाली के जश्न में चार चाँद लगा रहा है रिलायंस डिजिटल

इस साल रिलायंस डिजिटल ने 'फेस्टिवल ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स' के जरिए ग्राहकों को पहले से बड़े और बेहतर ऑफ़र के साथ त्यौहारों की शानदार सौगात दी है। ग्राहक विभिन्न प्रकार की इलेक्ट्रॉनिक्स वस्तुओं की खरीद पर सबसे बेहतर डील का आनंद ले सकते हैं, साथ ही HDFC बैंक के डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड पर 10% कैशबैक* के अलावा रिलायंस डिजिटल, माय जियो स्टोर और www.reliancedigital.in पर ऑनलाइन शॉपिंग पर EasyEMI (ईज़ी-ईएमआई) की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। इतना ही नहीं, ग्राहक सिटीबैंक, ICICI बैंक तथा कोटक महिंद्रा बैंक के क्रेडिट व डेबिट कार्ड पर 4500/- रुपये तक का डिस्काउंट* भी प्राप्त कर सकते हैं। अमेरिकन एक्सप्रेस के ग्राहकों को अमेरिकन एक्सप्रेस कार्ड्स के माध्यम से शॉपिंग पर 2000/- रुपये के फ्लैट डिस्काउंट* का फायदा दिया जा रहा है। रिलायंस डिजिटल की ओर से फेस्टिव गिफ्ट के तौर पर, ग्राहकों को 1000/- रुपये तक का वाउचर* भी दिया जा रहा है। इस सेल की शुरुआत हो चुकी है जो 16 नवंबर, 2020 तक जारी रहेगी।

ग्राहकों के लिए बेहद रोमांचक ऑफ़र

हर कैटेगरी की इलेक्ट्रॉनिक्स वस्तुओं पर ग्राहकों के लिए बेहद रोमांचक ऑफ़र उपलब्ध होंगे – जिसमें मोबाइल फोन पर ऑफ़र भी शामिल है। ऑफ़र के तहत सैमसंग गैलेक्सी S20 मोबाइल फोन, अब HDFC बैंक कार्ड पर कैशबैक* के साथ केवल 40,999/- रुपये* की कीमत पर उपलब्ध है, साथ ही हाल ही में लॉन्च किए गए आईफोन 12 और आईफोन 12 प्रो भी बेहतरीन ऑफ़र्स के साथ उपलब्ध है। इतना ही नहीं, ग्राहक आईफोन 11 को महज 2,796/- रुपये* प्रतिमाह की कीमत पर अपने घर ले जा सकते हैं, जिसमें 40%* तक के बायबैक की गारंटी भी दी जा रही है। पहनने वाले एक्सेसरीज़ की बात की जाए, तो सैमसंग गैलेक्सी वॉच LTE (42mm) दिए जा रहे डिस्काउंट के साथ सिर्फ 13,950/-रुपये* की कीमत पर उपलब्ध है, जिसमें HDFC कैशबैक भी शामिल है।

laptop

लैपटॉप पर आकर्षक डील्स

इस फेस्टिव सीजन में अपनी प्रोडक्टिविटी को बढ़ाने की इच्छा रखने वाले ग्राहक, ऐसस के थिन एंड लाइट लैपटॉप पर आकर्षक डील्स प्राप्त कर सकते हैं जो 2 साल की वारंटी* और 6,800/- रुपये* के अतिरिक्त फायदों के साथ सिर्फ 18,999/- रुपये* की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है। डेल इंटेल कोर i3 लैपटॉप की शुरुआती कीमत 37,499/- रुपये* है, और HP AMD Ryzen 5 लैपटॉप की शुरुआती कीमत महज 41,290/- रुपये है। इसके अलावा, इंटेल 11th Gen लैपटॉप की शुरुआती कीमत सिर्फ 47,999/- रुपये* है जिसमें एमएस ऑफिस (MS Office) पहले से ही इंस्टॉल होता है। गेम्स खेलना पसंद करने वाले ग्राहकों को यह जानकर बेहद खुशी होगी कि सभी गेमिंग लैपटॉप 10% की छूट पर उपलब्ध हैं। जो लोग अपने बच्चों के लिए घर से पढ़ाई को बढ़ावा देना चाहते हैं, उनके लिए हमारे पास LTE की सुविधा से सुसज्जित सैमसंग टैब उपलब्ध है जिस की शुरुआती कीमत सिर्फ 11,999/-रुपये* है।

ये भी पढ़ें…इस सीट पर पूरी सरकार ने लगा दी जोर, फिर भी सपा की हुई जीत

smart tv

स्मार्ट टीवी की व्यापक रेंज

ग्राहक 32” के स्मार्ट टीवी की व्यापक रेंज (हाई सेंस, तोशिबा, वनप्लस और टीसीएल) पर बेहद रोमांचक ऑफ़र्स का लाभ उठा सकते हैं। 3 साल की वारंटी* वाले 32 इंच के स्मार्ट टेलीविज़न की शुरुआती कीमत 12,490/- रुपये* है। इसके अलावा, 3 साल की वारंटी* के साथ सैमसंग 50” QLED TV 64,990/-रुपये* में उपलब्ध है। LG OLED टीवी खरीदने वाले ग्राहकों को 3 साल की वारंटी* के अलावा 64,990/- रुपये* तक का मुफ्त उपहार तथा 3 महीने के लिए नेटफ्लिक्स का मुफ्त सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है।

होम अप्लायंसेज खरीदने की इच्छा रखने वाले ग्राहकों के लिए, साइड-बाय-साइड रेफ्रिजरेटर महज 49,990/- रुपये* की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है, जबकि टॉप लोड वाशिंग मशीन की शुरुआती कीमत 11,990/-रुपये* है और वॉशर-ड्रायर की शुरुआती कीमत सिर्फ 42,990/- रुपये* है। स्पेस मैक्स फैमिली हब खरीदने वाले ग्राहकों को 43,000/- रुपये* के मूल्य का नोट-10 लाइट मुफ्त में दिया जाएगा।

फ़ेस्टिवल ऑफ इलेक्ट्रानिक्स

इस साल का 'फ़ेस्टिवल ऑफ इलेक्ट्रानिक्स' ग्राहकों के लिए और भी फ़ायदेमंद है, जहां बेहद सरल तरीके से फाइनेंसिंग तथा EMI के विकल्प उपलब्ध हैं। अब ग्राहक खरीदारी के लिए रिलायंस डिजिटल और माय जियो स्टोर्स पर जा सकते हैं या इंस्टा डिलीवरी (3 घंटे से कम समय में डिलीवरी) की सुविधा के साथ www.reliancedigital.in पर ऑनलाइन शॉपिंग का आनंद ले सकते हैं, साथ ही अपने नज़दीकी स्टोर से स्टोर पिक-अप का विकल्प भी चुन सकते हैं। *नियम व शर्तें लागू

ये भी पढ़ें…मोदी ने दिल्‍ली में बैठे बेटे की याद दिलाई, तो महिलाओं ने भाजपा की दीवाली मना दी

रिलायंस डिजिटल का परिचय

रिलायंस डिजिटल भारत में इलेक्ट्रॉनिक्स सामानों का सबसे बड़ा रिटेलर है, जिसने बड़े फॉर्मेट वाले 400 से ज्यादा रिलायंस डिजिटल स्टोर्स तथा 1800 से अधिक माई जियो स्टोर्स के माध्यम से 800 से अधिक शहरों में अपनी उपस्थिति दर्ज की है। रिलायंस डिजिटल देश के हर कोने में ग्राहकों को अपनी सेवाएं उपलब्ध कराता है तथा नवीनतम तकनीक को सभी के लिए सुलभ बनाता है। रिलायंस डिजिटल पर देश-विदेश के 200 से अधिक ब्रांड्स तथा 5000 से अधिक प्रोडक्ट्स बेहद शानदार कीमतों पर उपलब्ध हैं, और मॉडल्स के सबसे बड़े सिलेक्शन के साथ यह ग्राहकों को उनके लाइफस्टाइल के अनुरूप टेक्नोलॉजी सॉल्यूशंस की तलाश करने में मदद करता है। रिलायंस डिजिटल के हर स्टोर पर अच्छी तरह प्रशिक्षित एवं जानकार कर्मचारी मौजूद होते हैं, जो ग्राहकों को बेहद प्रसन्नता के साथ स्टोर के प्रत्येक उत्पाद के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान करते हैं और उन्हें उचित सलाह देते हैं। सबसे अहम बात यह है कि, रिलायंस डिजिटल अपने सभी उत्पादों के लिए बिक्री के बाद की सेवाएं भी उपलब्ध कराता है। रिलायंस रिसक्यू (ResQ), रिटेलर की और से सेवाएं उपलब्ध कराने वाली शाखा और भारत में ISO 9001 प्रमाणित इकलौता इलेक्ट्रॉनिक्स सर्विस ब्रांड है, जो पूरे हफ्ते ग्राहकों की सहायता के लिए उपलब्ध है, और उन्हें शुरू से अंत तक संपूर्ण समाधान प्रदान करने के लिए पूरी तरह से तैयार है।

ये भी पढ़ें…कहर ही कहर: भयानक सड़क हादसे से मचा मातम, कई लोगों की मौत

अब ग्राहक सुविधाजनक तरीके से ख़रीददारी के लिए किसी भी रिलायंस डिजिटल स्टोर पर जा सकते हैं या www.reliancedigital.in पर लॉगिन कर सकते हैं, जो विभिन्न स्थानों पर सबसे तेज़ डिलीवरी (आपके नज़दीकी स्टोर से) की सुविधा प्रदान करता है। ग्राहक वेबसाइट पर भी ख़रीदारी कर सकते हैं और नजदीकी स्टोर जाकर अपना प्रोडक्ट प्राप्त कर सकते हैं।

अधिक जानकारी के लिए www.reliancedigital.in. पर लॉगिन करें।

दोस्तो देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें



\
Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story