×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

अब चोरी नहीं होगी आपकी बाइक, बस अपनाए यह तीन स्विच

बाइक को कहीं पार्क करें तो बाइक का फ्यूल स्विच जरुर बंद कर दें। इस स्विच को बंद करने से आप अपनी बाइक को चोरी होने से बचा सकते हैं। दरअसल इस स्विच को बंद करने से फ्यूल की सप्लाई इंजन में नहीं होती है।

Shraddha Khare
Published on: 7 Jan 2021 7:17 PM IST
अब चोरी नहीं होगी आपकी बाइक, बस अपनाए यह तीन स्विच
X

नई दिल्ली : बाइक चोरी की समस्या पूरे देश में आम हो गई है। लोग अपनी बाइक को चोरी होने से बचाने के लिए कई तरह के लॉक और सेफ्टी फीचर्स को लगवाते हैं लेकिन इसके बावजूद भी बाइक चोरी का खतरा बना रहता है। आज हम आपके लिए बाइक में मौजूद उन जरुरी स्विचों के बारे में बताने जा रहे हैं। जिन्हें जानकर आपकी बाइक चोरी की समस्या से छुटकारा मिल जाएगा। तो जानते हैं इन जरुरी स्विचों के बारे में।

फ्यूल स्विच

जब कभी आप अपनी बाइक को कहीं पार्क करें तो बाइक का फ्यूल स्विच जरुर बंद कर दें। इस स्विच को बंद करने से आप अपनी बाइक को चोरी होने से बचा सकते हैं। दरअसल इस स्विच को बंद करने से फ्यूल की सप्लाई इंजन में नहीं होती है। जिससे अगर कोई बाइक स्टार्ट भी कर ले तो काफी दूर तक नहीं ले जा सकता। आपको बता दें कि यह स्विच एक नॉब की तरह होता है और इसका इस्तेमाल करना बेहद आसान होता है। ये स्विच फ्यूल टैंक के नीचे लगा होता है।

किल स्विच

ज्यादातर बाइक में यह किल स्विच लगा रहता है। इस स्विच का इस्तेमाल आप बाइक को सेफ रखने के लिए कर सकते हैं। आपको बता दें कि ये स्विच अगर एक बार बंद हो जाए तो आप बाइक को किक मारके या सेल्फ स्टार्ट करके बाइक को स्टार्ट नहीं कर सकते हैं। ये स्विच बाइक को चोरों से बचाने के लिए बेहद फायदेमंद है। यह स्विच रेड कलर का होता है और यह स्विच इग्नीशन स्विच के ठीक ऊपर लगा रहता है। बहुत से लोग इस स्विच का इस्तेमाल करना नहीं जानते हैं।

ये भी पढ़ें…मारुती फैन्स के लिए बुरी खबर, कंपनी ने कैंसल किया इस कार की लॉन्चिंग

bike switch

फ्यूल लॉक

कुछ लोग अपनी बाइक को और ज्यादा सुरक्षित बनाने के लिए उसमें फ्यूल लॉक का इस्तेमाल करते हैं। आपको बता दें कि इस फ्यूल लॉक को खास तरीके से तैयार किया जाता है। इस फ्यूल लॉक करने पर फ्यूल की सप्लाई तब तक नहीं होती जब तक इसे दोबारा अनलॉक नहीं किया जाए। यह लॉक मार्किट में आसानी से 200 से 300 रुपये में मिल जाता है। इसे आप मैकेनिक से अपनी बाइक में आसानी से फिट करवा सकते हैं। इस फ्यूल लॉक को लगवाने की खास बात यह है कि इसे बाइक में लगाने के लिए पहले से मौजूद पेट्रोल टी को निकाल दिया जाता है और इसकी जगह पर इस लॉक को फिट कर दिया जाता है।

ये भी पढ़ें…लावा ने लॉन्च किया आज मेड इन इंडिया स्मार्टफोन, जानें पूरी डिटेल

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



\
Shraddha Khare

Shraddha Khare

Next Story