×

टीवीएस, सुजुकी, पियाजियो की 2018-19 में स्कूटर बाजार हिस्सेदारी बढ़ी

देश में स्कूटर बाजार में टीवीएस मोटर कंपनी, सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया और पियाजियो की देश के स्कूटर बाजार में हिस्सेदारी में वित्त वर्ष 2018-19 में बढ़त दर्ज की गयी है।

Vidushi Mishra
Published on: 14 April 2019 4:34 PM IST
टीवीएस, सुजुकी, पियाजियो की 2018-19 में स्कूटर बाजार हिस्सेदारी बढ़ी
X

नयी दिल्ली: 14 अप्रैल देश में स्कूटर बाजार में टीवीएस मोटर कंपनी, सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया और पियाजियो की देश के स्कूटर बाजार में हिस्सेदारी में वित्त वर्ष 2018-19 में बढ़त दर्ज की गयी है।

घरेलू वाहन विनिर्माताओं के संगठन ‘सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्यूफैक्चर्स’ (सियाम) के नवीनतम आंकड़ों के अनुसार 2018-19 में देश में स्कूटरों की बिक्री 67,01,469 वाहन रही। यह 2017-18 की 67,19,909 वाहनों की तुलना में 0.27 प्रतिशत घटी है।

यह भी देखे:क्रिकेटर रवींद्र जडेजा के पिता, बहन कांग्रेस में हुए शामिल

वहीं देश की दूसरी सबसे बड़ी स्कूटर कंपनी टीवीएस मोटर की 2018-19 में बिक्री 12,41,366 इकाई रही जो 2017-18 की 10,99,133 वाहनों के मुकाबले 12.94 प्रतिशत अधिक है।

देश की सबसे बड़ी स्कूटर कंपनी होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई) की बिक्री आलोच्य अवधि में 36,80,403 वाहन रही जो 2017-18 की 38,21,542 वाहनों की बिक्री की तुलना में 3.7 प्रतिशत कम है।

वित्त वर्ष 2018-19 में एचएमएसआई की स्कूटर बाजार में हिस्सेदारी घटकर 54.91 प्रतिशत हो गयी जो 2017-18 में 56.86 प्रतिशत थी।

यह भी देखे:जहां 18 साल की उम्र में ही बच्चे थामने लगते हैं बंदूक, वहां की ये बेटी अब बनेगी आईएएस

इसी तरह बाजार की तीसरी बड़ी कंपनी हीरो मोटो कॉर्प की बाजार हिस्सेदारी में भी गिरावट दर्ज की गयी। यह 2018-19 में 10.73 प्रतिशत रही जो इससे पिछले वित्त वर्ष में 13.14 प्रतिशत थी। कंपनी ने समीक्षावधि में 7,19,087स्कूटर बेचे जो 2017-18 के 8,83,667 वाहन बिक्री की तुलना में 18.62 प्रतिशत कम रही।

जबकि इसी दौरान एक अन्य कंपनी सुजुकी मोटर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की स्कूटर बिक्री में बढ़त दर्ज की गयी और 2018-19 में यह 46 प्रतिशत बढ़कर 6,15,520 इकाई रही जो 2017-18 में 4,21,539 वाहन थी। समीक्षावधि में कंपनी की बाजार हिस्सेदारी 9.1 प्रतिशत रही जो इससे पिछले वित्त वर्ष में 6.27 प्रतिशत थी।

यह भी देखे:शादी की चर्चा: 82 साल के बुजुर्ग ने 40 साल की महिला से की शादी

समीक्षावधि में स्कूटर बनाने वाली इटली की कंपनी पियाजियो व्हीकल्स की बाजार हिस्सेदारी भी मामूली तौर पर बढ़कर 1.16 प्रतिशत रही जो इससे पिछले वित्त वर्ष में 1.01 प्रतिशत थी। इस दौरान कंपनी ने घरेलू बाजार में 77,775स्कूटरों की बिक्री की जो 2017-18 के 68,169 वाहन की तुलना में 14 प्रतिशत अधिक है।

भाषा



Vidushi Mishra

Vidushi Mishra

Next Story