×

Facebook, Twitter को ऐसे पछाड़ेगा ये आदमी, शुरू कर दिया काम

एक व्यक्ति ने फेसबुक और ट्विटर को पीछे छोड़ने के लिए मैदान में उतर आया है। विकीपीडिया के सह-संस्थापक जिमी वेल्स का कहना है कि फेसबुक और ट्विटर ठीक ठंग से अपना काम नहीं कर पा रहे हैं।

Dharmendra kumar
Published on: 18 Nov 2019 8:16 AM
Facebook, Twitter को ऐसे पछाड़ेगा ये आदमी, शुरू कर दिया काम
X

सैन फ्रांसिस्को: एक व्यक्ति ने फेसबुक और ट्विटर को पीछे छोड़ने के लिए मैदान में उतर आया है। विकीपीडिया के सह-संस्थापक जिमी वेल्स का कहना है कि फेसबुक और ट्विटर ठीक ठंग से अपना काम नहीं कर पा रहे हैं। इस बात को साबित करने के लिए जिमी वेल्स ने 'डब्ल्यूटी:सोशल' नाम से एक सोशल-मीडिया वेबसाइट शुरू की है। यह दोनों सोशल मीडिया के तालमेल के साथ प्रतिस्पर्धा करेगी।

यह भी पढ़ें...JNU छात्रों ने संसद की ओर किया कूच, पुलिस ने संभाला मोर्चा, झड़प जारी

एड-फंड मॉडल से हटकर वेल्स का लक्ष्य इसे विकिपीडिया की तरह ही डोनेशन के माध्यम से चलाना है। इन्हीं प्लेटफॉर्म्स की तरह डब्ल्यूटी:सोशल भी यूजर्स को आर्टिकल शेयर करने देगा, लेकिन यह विज्ञापन के माध्यम से न चलकर दान के माध्यम से कार्य करेगा।

यह भी पढ़ें...सीतारमण पर यशवंत वार! कुछ और है वास्तविक बजट का आंकड़ा

एक रिपोर्ट में वेल्स के हवाले से कहा गया है कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स का बिजनेस मॉडल पूरी तरह से विज्ञापन से चलता है, जो परेशानी का कारण है। पता चला है कि बड़ा विजेता का कंटेंट उतना अच्छा नहीं है, जितना होना चाहिए।

यह एक साइट विकिट्रब्यून के माध्यम से शुरू हुआ है, जो कम्युनिटी फैक्ट चेकिंग के माध्यम और अर्टिकल्स को संपादित कर वास्तविक मूल समाचार प्रदान करती है।

यह भी पढ़ें...महाराष्ट्र में बीजेपी बनाएगी सरकार, शरद पवार ने दिया बड़ा बयान

डब्ल्यूटी:सोशल को मुफ्त में ज्वाइन किया जा सकता है, लेकिन इसके लिए आपको या तो डोनेट करना होगा या अपने किसी मित्र को आमंत्रण भेजना होगा। रिपोर्ट में कहा गया है कि एक महीने में इसके अभी तक 50 हजार यूजर्स हो चुके हैं।

Dharmendra kumar

Dharmendra kumar

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!