×

शाओमी का ये दमदार स्मार्टफोन हुआ सस्ता, जानिए सभी जानकारी

रेडमी नोट 8 प्रो स्मार्टफोन को अगर आप SBI क्रेडिट कार्ड के साथ खरीदते हैं तो 10 प्रतिशत (अधिकतम 1 हजार रुपये) की छूट मिल जाएगी। यही नहीं इस मोबाइल के साथ 7,400 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी है।

Rahul Joy
Published on: 30 May 2020 11:58 AM IST
शाओमी का ये दमदार स्मार्टफोन हुआ सस्ता, जानिए सभी जानकारी
X

नई दिल्ली: भारत में शाओमी की रेडमी सीरीज लोगों को काफी प्रभावित कर रही है। यह सीरीज भारत में काफी लोकप्रिय है। इन्ही सब के बीच में रेडमी अपने सभी फैंस के लिए एक ख़ास ऑफर लाया है। जैसे की सभी लोग जानते है कि रेडमी ने हाल ही में रेडमी नोट 9 सीरीज लॉन्च किया है ।

इसी वजह से रेडमी ने अपना पिछला जेनरेशन वाला मोबाइल रेडमी नोट 8 प्रो को सस्ता करने का फैसला किया है। आपके पास ऐमजॉन इंडिया पर रेडमी नोट 8 प्रो को सस्ते में खरीदने का मौका है। रेडमी नोट 8 प्रो के 6 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट पर 10 प्रतिशत इंस्टेंट डिस्काउंट दिया जा रहा है।

इरफान के निधन के बाद अब पत्नी ने कही ऐसी बात, आंख में आ जाएंगे आंसू

एक्सचेंज ऑफर भीं है शामिल

दरअसल ऐमजॉन इंडिया के होमपेज पर रेडमी नोट 8 प्रो के लिए एक बैनर बना है।रेडमी नोट 8 प्रो स्मार्टफोन को अगर आप SBI क्रेडिट कार्ड के साथ खरीदते हैं तो 10 प्रतिशत (अधिकतम 1 हजार रुपये) की छूट मिल जाएगी। यही नहीं इस मोबाइल के साथ 7,400 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी है। फोन को नॉ-कॉस्ट ईएमआई पर खरीदने का मौका भी है। ऐमजॉन की पे लेटर सर्विस के साथ भी फोन खरीदा जा सकता है। आपको बता दें कि रेडमी नोट 8 प्रो अभी ऐमजॉन इंडिया पर 15,999 रुपये में मिल रहा है।

जानिये इसकी स्पेसिफिकेशन:

रेडमी 8 प्रो :

6.53 इंच डॉट नॉच एचडीआर डिस्प्ले

6 जीबी रैम

64 जीबी व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज

मीडियाटेक हीलियो जी90टी गेमिंग प्रोसेसर

64 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा

AI सपॉर्ट

अल्ट्रा-वाइड और मैक्रो लेंस

सेल्फी कैमरा 20 मेगापिक्सल

ब्यूटिफाइ सपॉर्ट

बैटरी : 4500mAh 18W फास्ट चार्जिंग

डिस्प्ले: 6.53-इंच FHD+ IPS LCD (1080X2340 पिक्सल), 395 ppi, HDR, 60Hz

सॉफ्टवेर - Android 9.0 बेस्ड MIUI 10

अब नहीं बचेगा चीन, सीमा विवाद पर रक्षामंत्री ने कही ऐसी बात, सुनकर कांप उठेगा



Rahul Joy

Rahul Joy

Next Story