अब नहीं बचेगा चीन, सीमा विवाद पर रक्षामंत्री ने कही ऐसी बात, सुनकर कांप उठेगा

भारत और चीन के साथ सीमा विवाद के मुद्दे पर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह का बड़ा बयान सामने आया है। रक्षामंत्री ने कहा कि चीन के साथ लद्दाख सीमा विवाद को जल्द ही बातचीत के जरिये सुलझा लिया जाएगा।

Aditya Mishra
Published on: 30 May 2020 6:05 AM GMT
अब नहीं बचेगा चीन, सीमा विवाद पर रक्षामंत्री ने कही ऐसी बात, सुनकर कांप उठेगा
X

नई दिल्ली: भारत और चीन के साथ सीमा विवाद के मुद्दे पर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह का बड़ा बयान सामने आया है। रक्षामंत्री ने कहा कि चीन के साथ लद्दाख सीमा विवाद को जल्द ही बातचीत के जरिये सुलझा लिया जाएगा।

भारत के पास आज सक्षम नेतृत्व है। देश का मस्तक नहीं झुकने देंगे। देश के लोगों को भी इसका पूरा भरोसा है। उन्होंने नेपाल के साथ भी लिपुलेख विवाद की बातचीत से सुलझने की उम्मीद जताई।

तिलमिलाया अमेरिका: चीन ने ठुकरा दिया ये प्रस्ताव, खुद ही हल करेगा मसला

रक्षामंत्री ने आगे कहा, 'भारत का भी ये ही प्रयास है कि तनाव किसी भी सूरत में न बढ़े। सैन्य स्तर पर अगर वार्तालाप जरूरी हो तो सैन्य स्तर पर और कूटनीतिज्ञ स्तर पर जरूरी हो तो उस स्तर पर वार्तालाप करके इसे जल्द से जल्द सुलझाया लेना चाहिए। उन्होंने बताया कि अभी मिलिटरी और डिप्लोमैटिक दोनों ही स्तरों लेवल पर चीन के साथ बातचीत चल रही है।'

हमने उन्हें बताया कि भारत ने पहले से ही एक मैकेनिजम विकसित किया है जिसके तहत चीन के साथ कोई डिस्प्यूट होता है तो उसे मिलिटरी और डिप्लोमैटिक बातचीत से सुलझाते हैं।'

भारत-चीन के बीच किसी तीसरे की मध्यस्थता को लेकर राजनाथ ने कहा कि इसका सवाल ही नहीं है। उन्होंने कहा, 'अमेरिका के रक्षा मंत्री से कल हमारी बातचीत हुई है।

चीन को लगेगा तगड़ा झटका: अब भारत में अपनी इंडस्ट्री शिफ्ट करेगा अमेरिका

चीनी सैनिकों की घुसपैठ को किया नाकाम

भारत में लद्दाख के गलवां नाला इलाके में भारतीय सीमा के अंदर चीनी सैनिकों की घुसपैठ की साजिशों को नाकाम कर दिया है। भारत ने इस मामले में जवाबी कार्रवाई करते हुए सही समय पर काफी संख्या में भारतीय सैनिकों की तैनाती करके इस साजिश को नाकाम करने में कामयाबी हासिल की है। चीन ने भारत के इस इलाके में तेजी से घुसपैठ करने की साजिश रची थी मगर भारत की ओर से त्वरित कार्रवाई किए जाने के कारण चीन की घुसपैठ का खतरा टल गया है।

एलएसी पर भारत ने की त्वरित कार्रवाई

जानकार सूत्रों का कहना है कि लद्दाख के गलवां नाला इलाके में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) के पास मई के पहले हफ्ते में चीनी सैनिकों का जमावड़ा शुरू हुआ था। चीनी सैनिकों की घुसपैठ की आशंका से भारतीय सेना चौकन्ना हो गई और त्वरित कदम उठाए जाने से चीन की साजिशें फेल हो गईं। चीन इस मामले में दोहरी चाल चल रहा है।

एक ओर तो चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता का कहना है कि एलएसी पर सबकुछ सामान्य है मगर दूसरी ओर अभी भी इस इलाके में काफी संख्या में चीनी सैनिकों का जमावड़ा बना हुआ है।

चीनी सैनिकों ने इलाके में सौ तंबू गाड़ रखे हैं और वहां लगातार उसकी सैन्य गतिविधियां जारी हैं। हालांकि भारतीय सेना भी चौकन्ना है और चीन की किसी भी साजिश को नाकाम करने के लिए पूरी तरह तैयार है।

सड़क बनाने का काम नहीं रोकेगा भारत

भारत की ओर से भारतीय पोस्ट केएम-120 के पास पुल वाली जगह पर सैनिकों की दो कंपनियां तैनात की गई हैं। भारतीय पोस्ट से 17 किलोमीटर दूर गलवां नाले के पास चीनी सैनिक गश्त में जुटे हुए हैं। भारत की ओर से गलवां नाला इलाके में चीन के सड़क बनाने पर पहले ही आपत्ति जताई जा चुकी है।

दूसरी ओर चीन भारतीय पेट्रोलियम प्वाइंट 14 के पास भारतीय सेना की तरफ से पुल बनाने पर विरोध दर्ज करा चुका है। इसके साथ ही चीेन इस इलाके में भारत की तरफ से सड़क नेटवर्क तैयार किए जाने से भी खफा है।

भारत ने स्पष्ट कर दिया है कि इस इलाके में सड़क बनाने का काम नहीं रोका जाएगा। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का कहना है कि भारत की ओर से यह काम जारी रखा जाएगा और भारत इस मामले में किसी के दबाव में आने वाला नहीं है।

ये भी पढ़ें: उड़ीसा से आ रहे ट्रक में निकला ये: एसटीएफ ने तुरंत लिया एक्शन, कई गिरफ्तार

Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story