×

तिलमिलाया अमेरिका: चीन ने ठुकरा दिया ये प्रस्ताव, खुद ही हल करेगा मसला

 शुक्रवार को भारत के साथ बॉर्डर संबंधी चीन के साथ तनातनी खत्म करने के लिए अमेरिका ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के मध्यस्थता प्रस्ताव को चीन ने खारिज कर दिया है।

Vidushi Mishra
Published on: 29 May 2020 1:12 PM GMT
तिलमिलाया अमेरिका: चीन ने ठुकरा दिया ये प्रस्ताव, खुद ही हल करेगा मसला
X

नई दिल्ली। शुक्रवार को भारत के साथ बॉर्डर संबंधी चीन के साथ तनातनी खत्म करने के लिए अमेरिका ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के मध्यस्थता प्रस्ताव को चीन ने खारिज कर दिया है। इसके साथ ही चीन ने कहा कि भारत के साथ समस्या का उचित समाधान निकालने में हम सक्षम हैं। इसी मुद्दे पर इससे पहले भारत भी ट्रंप के ऐसे ही प्रस्ताव को ठुकरा चुका है। बता दें, राष्ट्रपति ट्रंप ने दोनों देशों के बीच तनाव को खत्म करने के लिए मध्यस्थता का प्रस्ताव दिया था।

ये भी पढ़ें...योगी सरकार ने दिया बड़ा बयान, मनरेगा के तहत कार्य सूची में किए जाएं बदलाव

मध्यस्थत के बयान पर प्रतिक्रिया

राष्ट्रपति ट्रंप ने बीते बुधवार को भारत और चीन के बीच सीमा विवाद को लेकर मध्यस्थता करने की पेशकश की थी। अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंंप ने कहा कि वह दो दिग्गज एशियाई देशों की सेनाओं के बीच जारी गतिरोध के दौरान तनाव को कम करने के लिए तैयार, इच्छुक और सक्षम हैं।

राष्ट्रपति ट्रंप की इस मध्यस्थता के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लिजियान ने कहा कि दोनों देश वर्तमान सैन्य गतिरोध को हल करने के लिए किसी तीसरे पक्ष का हस्तक्षेप नहीं चाहते हैं।

साथ ही एक कॉन्फ्रेंस के दौरान झाओ से ट्रंप के मध्यस्थता वाले प्रस्ताव को लेकर सवाल किया गया, जिसके जवाब में प्रवक्ता ने कहा कि चीन और भारत के बीच सीमा संबंधी तंत्र और संवाद माध्यम हैं।

तीसरे पक्ष के हस्तक्षेप की जरूरत नहीं

आगे उन्होंने कहा कि चीन और भारत वार्ता एवं विचार-विमर्श से समस्या का उचित समाधान निकालने में सक्षम हैं। हमें किसी तीसरे पक्ष के हस्तक्षेप की जरूरत नहीं है।

ये भी पढ़ें....मंदी में स्टॉक मार्केट की चांदी, एस एंड पी 500 टॉप शेयर चमके

भारत ने कहा है कि चीनी सेना लद्दाख और सिक्किम में एलएसी पर उसके सैनिकों की सामान्य गश्त में बाधा डाल रही है। भारत ने चीन की इस दलील को भी पूरी तरह खारिज कर दिया है कि भारतीय बलों द्वारा चीनी पक्ष की तरफ अतिक्रमण से दोनों सेनाओं के बीच तनाव बढ़ा।

विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारत की सभी गतिविधियां सीमा के इसी ओर संचालित की गई हैं और भारत ने सीमा प्रबंधन के संबंध में हमेशा बहुत जिम्मेदाराना रुख अपनाया है। विदेश मंत्रालय ने यह भी कहा कि भारत अपनी संप्रभुता और सुरक्षा के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।

इसी मुद्दे पर भारतीय विदेश मंत्रालय ने साफ करते हुए कहा है कि हम शांतिपूर्ण तरीके से इस मामले के हल के लिए चीन से संपर्क में हैं। मंत्रालय ने लद्दाख की स्थिति के बारे में कहा कि चीन के साथ इस विवाद के हल के लिए भारतीय सेना मानकों का सख्ती से पालन कर रही है।

ये भी पढ़ें....iPhone हो गया हैक: इसने ठोका अरबों का केस, देने पड़ सकते हैं पैसे

सीमा मुद्दों को हल करने के लिए

आगे मंत्रालय ने कहा कि हमारी सेना ने सीमा प्रबंधन को लेकर सकारात्मक रुख अख्तियार किया है। मंत्रालय ने लद्दाख गतिरोध पर कहा कि भारत और चीन ने बातचीत के माध्यम से सीमा मुद्दों को हल करने के लिए सैन्य और राजनयिक स्तरों पर तंत्र स्थापित किए हैं।

राष्ट्रपति ट्रंप ने गुरुवार को ओवल कार्यालय में व्हाइट हाउस के संवाददाताओं से कहा, 'मुझे मोदी पसंद है। मुझे आपके प्रधानमंत्री काफी पसंद हैं। वह अत्यंत सज्जन व्यक्ति हैं। वह शानदार काम कर रहे हैं।' उन्होंने एक पखवाड़े से भी कम समय में दूसरी बार मोदी से बातचीत की पुष्टि की है।

बड़े टकराव को लेकर अच्छे मूड में नहीं

आगे उन्होंने कहा, 'मैं जानता हूं (कि मैं भारत में लोकप्रिय हूं)। भारत के लोग मुझे पसंद करते हैं। निश्चित ही वे मुझे इस देश की मीडिया से अधिक पसंद करते हैं।'

ये भी पढ़ें....मसीहा बना ये इंसान: मजदूरों के लिये कर दिया ये काम, खूब हो रही तारीफ

हीं इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा था कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात की और वह दोनों देशों के बीच बड़े टकराव को लेकर अच्छे मूड में नहीं हैं।

आगे ट्रंप ने कहा, 'भारत और चीन के बीच बड़ा टकराव है। दो देश और प्रत्येक की आबादी 1.4 अरब। दो देश जिनके पास बहुत शक्तिशाली सेनाएं हैं। भारत खुश नहीं है और संभवत: चीन भी खुश नहीं है।

ट्रंप ने कहा, 'मैंने प्रधानमंत्री मोदी से बात की। चीन के साथ जो भी चल रहा है वह उससे खुश नहीं हैं।' लेकिन भारत ने ट्रंप के इस बयान का खंडन करते हुए कहा कि हाल फिलहाल पीएम मोदी के साथ ट्रंप की कोई बातचीत नहीं हुई है।

ये भी पढ़ें....टिड्डियों का नाश्ता: कभी सोच नहीं सकते आप, लेकिन यहां चाव से खाते हैं लोग

Vidushi Mishra

Vidushi Mishra

Next Story