×

आम से बना ये शराब है सेहत के लिए फायदेमंद, करेगा शुगर व फैट कम

आम के पत्तों से शराब तैयार करने का फार्मूला जेयू के हेल्थ सेंटर प्रभारी प्रो। जीबीकेएस प्रसाद और शौध छात्रा रुपाली दत्त के साथियों ने तलाश किया है। इसमें आम के पत्तों में पाए जाने वाले मैंगो फेरीन तत्व की महत्वपूर्ण भूमिका है

suman
Published on: 12 Jun 2019 5:10 AM IST
आम से बना ये शराब है सेहत के लिए फायदेमंद, करेगा शुगर व फैट कम
X

जयपुर: शराब पीना सेहत के लिए हानिकारक होता है यह तो सब जानते है लेकिन यह शराब सेहत को नुकसान नहीं फायदा देगी । एक ऐसी शराब के बारे में बताने जा रहे है जो आपकी सेहत के लिए फायदेमंद होगी। जीवाजी यूनिवर्सिटी में हेल्थ सेंटर के छात्रों ने आम के पत्तों से शराब बनाई है। इसमें 8 से 12% तक अल्कोहल होगा और सबसे अच्छी बात यह है कि इस शराब के सेवन आपकी सेहत को कोई नुकसान नही होगा बल्कि फायदा ही होगा। आम के पत्तों से बनी यह शराब डायबिटीज की रोकथाम के साथ-साथ फैट कम करने और रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में कारगर होगी।

आम के पत्तों की शराब में मैंगो फेरीन होता है, इससे डायबिटीज की रोकथाम होती है। शरीर का फैट कम होता है। इसमें एंटी वैक्टीरियल गुण भी होते हैं। गैलिक एसिड, पैरासिटिन, कैटाइचिन, इपि कैटाइचिन शरीर के उर्तकों क्षतिग्रस्त नहीं होने देता और एस्कॉर्बिक एसिड रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाता है। इसमें कैल्शियम भी होता है जो हडि्डयों के लिए लाभदायक होता है।

बिग बी की नातिन नव्या के साथ अफेयर्स पर जावेद जाफरी के बेटे का खुलासा

शराब को बनाने में 45-50 दिन तक का वक्त लगा। इसे ग्लूकोज, कार्बोहाइड्रेट और पेप्टॉन प्रोटीन के किण्वन से बनाया जाता है। जेयू प्रबंधन अब इसे लोगों तक पहुंचाने के लिए किसी कंपनी के साथ अपने फार्मूले का एमओयू साइन करने का प्रयास कर रहा है।

आम के पत्तों से शराब तैयार करने का फार्मूला जेयू के हेल्थ सेंटर प्रभारी प्रो। जीबीकेएस प्रसाद और शौध छात्रा रुपाली दत्त के साथियों ने तलाश किया है। इसमें आम के पत्तों में पाए जाने वाले मैंगो फेरीन तत्व की महत्वपूर्ण भूमिका है जो तमाम बीमारियों की रोकथाम में मददगार होता है। खास बात यह है कि आम के पत्ते पूरे साल उपलब्ध रहते हैं, जिससे यह शराब किसी भी सीजन में बनाई जा सकती है



suman

suman

Next Story