TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

बहुत फायदेमंद है बेकिंग सोडा: ऐसे करें इस्तेमाल, निखर जाएगी आपकी स्कीन

बेकिंग सोडा आम तौर पर सभी के घरों में पाया जाता है। ये ना केवल खाने को बेहतर बनाने के काम आता हैं बल्कि स्वास्थ्य और त्वचा के लिए भी काफी फायदेमंद होता है। ये आपकी त्वचा के पीएच स्तर को संतुलित करता है।

Monika
Published on: 5 Nov 2020 11:15 PM IST
बहुत फायदेमंद है बेकिंग सोडा: ऐसे करें इस्तेमाल, निखर जाएगी आपकी स्कीन
X
बहुत फायदेमंद है बेकिंग सोडा: ऐसे करें इस्तेमाल, निखर जाएगी आपकी स्कीन

बेकिंग सोडा आम तौर पर सभी के घरों में पाया जाता है। ये ना केवल खाने को बेहतर बनाने के काम आता हैं बल्कि स्वास्थ्य और त्वचा के लिए भी काफी फायदेमंद होता है। ये आपकी त्वचा के पीएच स्तर को संतुलित करता है। इससे त्वचा चमकदार और फ्रेश दिखने लगती है। इसके इस्तेमाल के बाद आप महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स को यूज़ करना भूल जाएंगे। आइए जानते हैं बेकिंग सोडा के अनेक फायदे , जिसके आप घर पर ही बना सकते है...

मुंहासे होंगे दूर

बढती उम्र में मृत कोशिकाएं बनने लगती हैं, जिसके कारण ही स्किन अस्वस्थ लगने लगती है। इसकी वजह से त्वचा बेजान और सांवली हो जाती है। त्वचा पर तैलीय, बैक्टीरिया या डेड स्किन से भर जाती है, तो ऐसे में छोटे-छोटे दाने दिखाई देते हैं जिसे मुंहासे कहते हैं। इसकी सही देख रेख नहीं हुई तो ये निशान छोड़ सकते हैं। इससे समस्या से मुक्त होने के लिए बेकिंग सोडा और पानी के मिश्रण से बने पेस्ट का उपयोग करें. पस्त को गाढ़ा बनाए। इससे ये त्वचा पर अच्छे से लग सकेगी। इस पेस्ट को दिन में दो या तीन बार 3-4 मिनट के लिए लगा सकते हैं।

ब्लैकहेड्स गायब

बेकिंग सोडा में एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-फंगल गुण होते हैं। जो ऐसे संक्रमण का इलाज कर सकते हैं, जिनकी वजह से ब्लैकहेड्स की समस्या होती है। बेकिंग सोडा के इस्तेमाल से ब्लैकहेड्स के आस पास की त्वचा ढीली हो जाती है और ऐसे में ब्लैकहेड्स आसानी से बाहर निकल आते हैं।

यह भी पढ़ें: तबाही के करीब दुनिया: जागरुकता-बचाव की तकनीक से बच सकते हैं, आ रही प्रलय

सनबर्न

जल्दी धूप से त्वचा जलने लगती है इसे शांत करने के लिए बेकिंग सोडा का इस्तेमाल किया जा सकता है। ये धुप से होने वाले छालों को भी ठीक कर सकता है। इसके लिए आप बेकिंग सोडा और ठंडे पानी का पेस्ट तैयार कर लें और उसे हिस्से पर लगा ले जहा समस्या आई है।

चकत्तों से राहत

बेकिंग सोडा में एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं। यह चकत्ते, खुजली और सूजन से राहत दिला सकता है। इसे कम करने के लिए बेकिंग सोडा में नारियल का तेल मिलाएं और इस पेस्ट को 4-5 मिनट के लिए लगाएं।

यह भी पढ़ें: हादसे से कांप उठा बिहार: 70 लोग एक झटके में डूबे, राहत-बचाव कार्य में जुटी पूरी फोर्स

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें



\
Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story