TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

इन उपायों से कान में होने वाली तकलीफ से जल्द पाएंगे छुटकारा

ऐसे में जरूरी हैं कि समय रहते इलाज किया जाए और कान के दर्द से छुटकारा पाया जाए। इसलिए कुछ ऐसे ही इलाज लेकर आए हैं जो कान की तकलीफ को जल्द दूर करेंगे।

suman
Published on: 18 July 2019 3:30 PM IST
इन उपायों से कान में होने वाली तकलीफ से जल्द पाएंगे छुटकारा
X

जयपुर:कान शरीर के संवेदनशील हिस्सों में से है।कान जिससे जुडी तकलीफ व्यक्ति को असहनीय पीड़ा का अहसास कराती हैं। कभी-कभार कान में कोई कीड़ा चला जाएं तो चोट लगने से बहुत तेज दर्द होने लगता हैं। ऐसे में जरूरी हैं कि समय रहते इलाज किया जाए और कान के दर्द से छुटकारा पाया जाए। इसलिए कुछ ऐसे ही इलाज लेकर आए हैं जो कान की तकलीफ को जल्द दूर करेंगे। तो जानते हैं इन उपायों के बारे में।

*कान में नमक वाले पानी की कुछ बूंदे डालने से कान में मौजूद कीड़े बहार आ जाते है। उसके बाद रुई से अच्छे से कान को साफ़ कर लें।

इशरत जहां को हनुमान चालीसा के लिए मिली ऐसी सजा, अब जान से मारने की धमकी

*नीम के पत्तों के रस और तिल के तेल के मिश्रण को कान में डालने से कान में मौजूद सब कीड़े मार जातें हैं। उसके बाद रुई से अच्छे से कान को साफ़ कर लें।

*कसौंदी के पत्तों के रस को कान में डालने से कान में मौजूद सब कीड़े बाहर आ जाते है।



\
suman

suman

Next Story