TRENDING TAGS :
इन उपायों से कान में होने वाली तकलीफ से जल्द पाएंगे छुटकारा
ऐसे में जरूरी हैं कि समय रहते इलाज किया जाए और कान के दर्द से छुटकारा पाया जाए। इसलिए कुछ ऐसे ही इलाज लेकर आए हैं जो कान की तकलीफ को जल्द दूर करेंगे।
जयपुर:कान शरीर के संवेदनशील हिस्सों में से है।कान जिससे जुडी तकलीफ व्यक्ति को असहनीय पीड़ा का अहसास कराती हैं। कभी-कभार कान में कोई कीड़ा चला जाएं तो चोट लगने से बहुत तेज दर्द होने लगता हैं। ऐसे में जरूरी हैं कि समय रहते इलाज किया जाए और कान के दर्द से छुटकारा पाया जाए। इसलिए कुछ ऐसे ही इलाज लेकर आए हैं जो कान की तकलीफ को जल्द दूर करेंगे। तो जानते हैं इन उपायों के बारे में।
*कान में नमक वाले पानी की कुछ बूंदे डालने से कान में मौजूद कीड़े बहार आ जाते है। उसके बाद रुई से अच्छे से कान को साफ़ कर लें।
इशरत जहां को हनुमान चालीसा के लिए मिली ऐसी सजा, अब जान से मारने की धमकी
*नीम के पत्तों के रस और तिल के तेल के मिश्रण को कान में डालने से कान में मौजूद सब कीड़े मार जातें हैं। उसके बाद रुई से अच्छे से कान को साफ़ कर लें।
*कसौंदी के पत्तों के रस को कान में डालने से कान में मौजूद सब कीड़े बाहर आ जाते है।