×

कीड़े-मकोड़े का काटना ना करें इगनोर, इन घरेलू उपायों से तुरंत पाएं आराम

अक्सर जो आप को कोई मामूली खुजली या जलन लगती हैं, हो सकता है वह शुरूआती लक्षण हो किसी गहरे ज़ख़्म के उभरने के

Monika
Published on: 23 Sept 2020 10:33 AM IST
कीड़े-मकोड़े का काटना ना करें इगनोर, इन घरेलू उपायों से तुरंत पाएं आराम
X
कीड़े-मकोड़े का काटना ना करें इगनोर

अक्सर बारिशों और ठण्ड के दिनों में ऐसे कीड़े उत्पान्न हो जाते हैं, जिससे हम काफी नुक्सान झेलना पड़ जाता हैं। इनके काटने से आमतौर पर खुजली , जलन यहाँ तक की सुजन भी हो जाती हैं। जिसका तुरंत इलाज ना किया तो वो एक बड़ा रूप भी ले सकती हैं। कभी कभी इसका काटना या डंक मारना खतरनाक साबित हो सकता हैं। इसे नज़र अनदार करने का सोचे भी नहीं। अक्सर जो आप को कोई मामूली खुजली या जलन लगती हैं हो सकता हैं वह शुरूआती लक्षण हो किसी गहरे ज़ख़्म के उभरने के। तो आइए जानते हैं की कीड़े-मकोड़े के काटने पर तुरंत राहत के लिए कौन से उपचार किए जा सकते हैं...

साबुन-पानी से करें साफ

किसी भी कीड़े के काटने पर बहुत तेज जलन होती है। जिसे बिना देती आप कीड़े के काटने वाली जगह को साबुन और पानी से धोएं। इससे जलन में कमी आएगी। इसके बाद कैलामाइन लोशन या जलन कम करने वाली क्रीम लगाएं। इससे आपको आराम मिलेगा।

बर्फ का टुकड़ा लगाएं

किसी जलन को कम करने सा सबसे अच्छा तरीका हैं बर्फ से उसे रगड़ना। कीड़े के काटने वाली जगह पर बर्फ लगाएं। इससे स्किन को ठंडक मिलेगी और जलन तुरंत खत्म हो जाएगी। बर्फ मलने से कीड़े के काटने से होने वाली सूजन भी चली जाती है।

एसेंशियल ऑयल लगाएं

कीड़े के काटने वाली जगह एसेंशियल ऑयल लगाएं। एसेंशियल ऑयल में एंटी इंफ्लेमेटरी और एंटी बैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं, जो कीड़े के काटने से होने वाली एलर्जी से बचाते हैं।

यह पढ़ें…पूनम पांडे की शादी के 13 दिन: हनीमून पर ही पति ने की मारपीट, हुआ गिरफ्तार

एलोवेरा और शहद फायदेमंद

घर के नुस्खों से भी आप कीड़े के काटे हुए जगह का झटपट इलाज कर सकते हैं जिससे ना कोई साइड इफ़ेक्ट होता हैं और ना ही बुरा प्रभाव। कीड़े के डंक मारने पर एंटी इंफ्लेमेटरी वाली चीजें लगाने पर तुरंत आराम मिलता है। एलोवेरा जलन को तुरंत कम करता है और इंफेक्शन से बचाता है। इसके अलावा शहद लगाने से भी दर्द से तुरंत आराम मिलता है।

यह पढ़ें….फिरोजाबाद: नोशहरा सरिया फैक्ट्री के पास सड़क हादसा, बाइक सवार की मौत

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story