×

ले ठंड के मजे! झटपट बनाएं आलू के टेस्टी चाट, खायेंगे तो मजा आ जाएगा

घर में जब हम रहते है तो हरदम कुछ चटपटा खाना चाहते हैं, लेकिन का मन करता है कि मेहनत भी न करें और स्वाद भी मिल जाए तो ऐसी स्थिति में आज कम समय में बनने वाले झटपट आलू चाट  का मजा ले सकते हैं। हैं झटपट चटपटी आलू चाट बनाने की रेसिपी...

suman
Published on: 25 Nov 2019 10:35 AM IST
ले ठंड के मजे! झटपट बनाएं आलू के टेस्टी चाट, खायेंगे तो मजा आ जाएगा
X

जयपुर: घर में जब हम रहते है तो हरदम कुछ चटपटा खाना चाहते हैं, लेकिन का मन करता है कि मेहनत भी न करें और स्वाद भी मिल जाए तो ऐसी स्थिति में आज कम समय में बनने वाले झटपट आलू चाट का मजा ले सकते हैं। हैं झटपट चटपटी आलू चाट बनाने की रेसिपी...

यह पढ़ें...Health : वजन घटाने के लिए पिएं वैकल्पिक दूध

सामग्री: उबले आलू- 3 (कटे हुए), टमाटर- 1 (बारीक कटा हुआ) हरा धनिया- 2 से 3 टेबल स्पून (बारीक कटा हुआ), धनिया पाउडर- ½ छोटी चम्मच, लाल मिर्च पाउडर- ¼ छोटी चम्मच से कम अदरक- ½ इंच (बारीक कटा हुआ), हरी मिर्च- 1 से 2 (बारीक कटा), भुना जीरा पाउडर- ½ छोटी चम्मच,चाट मसाला- ¼ छोटी चम्मच, काला नमक- ¼ चम्मच से कम, हरे धनिया की चटनी- 2 छोटी चम्मच मीठी चटनी- 2 छोटी चम्मच, सेव- 2 टेबल स्पून, तेल- 1 टेबल स्पून, नमक- स्वादानुसार ।

बनाने की रेसिपी: इसे बनाने के लिए सबसे पहले सॉस पैन को मद्धम आंच पर रखें और इसमें तेल डालकर गर्म करें। इसमें बारीक कटा अदरक, हरी मिर्च़ डालकर थोड़ा सा भून लें. इसके बाद इसमें ऊपर से धनिया पाउडर डालकर हल्का सा भूनें।

यह पढ़ें...घूमना है तो यहां ज़रूर जाएं, दुनिया की सबसे खूबसूरत जगह हैं ये

टमाटर, नमक, काला नमक, लाल मिर्च पाउडर और आलू पैन के मसाले में मिलाते हुए डालिए। ऊपर से भुना जीरा पाउडर, चाट मसाला, हरे धनिये की चटनी और मीठी चटनी भी डाल दें। इसे चमचे से अच्छे से चला दें ताकि सबकुछ एकदूसरे में अच्छे से मिल जाए। आंच बंद कर पैन को उतार लें।

इसमें ऊपर से बारीक कटा हरा धनिया डालकर अच्छे से मिला लीजिए. लीजिए तैयार है आपकी झटपट चटपटी आलू चाट. इसे सर्व करते समय ऊपर से पहले वाले सेव डालकर सर्व करें.



suman

suman

Next Story