×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

जब परोसेंगे ये बेहतरीन स्नैक्स तो भर जाएगा आपके रिश्तों मे रोमांस, सब कहेंगे वाह-वाह

टाइम पास, आम बोलचाल में चिनाबदाम या मूंगफली कहे। खाने के साथ समय को बिताने में भी साथ मिलता है। मूंगफली हर किसी को पसंद होती है। सर्दियों में लोगो इसे गर्माहट के लिए खाते हैं। इससे शरीर को अंदरूनी गर्माहट मिलती हैं। ज्यादातर लोग मूंगफली व नमक के साथ खाते हैं।

suman
Published on: 2 Feb 2020 6:34 AM IST
जब परोसेंगे ये बेहतरीन स्नैक्स तो भर जाएगा आपके रिश्तों मे रोमांस, सब कहेंगे वाह-वाह
X

लखनऊ:टाइम पास, आम बोलचाल में चिनाबदाम या मूंगफली कहे। खाने के साथ समय को बिताने में भी साथ मिलता है। मूंगफली हर किसी को पसंद होती है। सर्दियों में लोगो इसे गर्माहट के लिए खाते हैं। इससे शरीर को अंदरूनी गर्माहट मिलती हैं। ज्यादातर लोग मूंगफली व नमक के साथ खाते हैं। लेकिन कभी घर में बना मसाला मूंगफली का स्वाद चखा है। जिसे रोस्‍टेड मसाला पीनट भी कहते हैं । नहीं चखा तो अब ट्राई करें...

यह पढ़ें.... इस ब्लड ग्रुप वाले कॉफी से करें परहेज, B+वाले पी सकते हैं

सामान- मूंगफली के दाने 01 कप (कच्चे),- बेसन (1/3 कप),- अमचूर पाउडर (1/2 छोटा चम्मच),- धनिया पाउडर (1/2 छोटा चम्मच),- लाल मिर्च पाउडर (1/4 छोटा चम्मच),- गरम मसाला (1/4 छोटा चम्मच),- हल्दी पाउडर (1/4 छोटा चम्मच से कम),- बेकिंग सोडा (01 चुटकी),- चाट मसाला (01 छोटा चम्मच),- तेल (मूंगफली तलने के लिये),- पानी (1/3 कप),- नमक (स्वादानुसार)

विधि- सबसे पहले मूंगफली के दाने निकाल कर साफ कर लें। इसके बाद एक बाउल में बेसन को छान लें, फिर बेसन में थोड़ा सा पानी डालें और उसे गुठलियां खत्म होने तक अच्छी तरह से घोल लें। फिर बचा हुआ पानी भी बेसन में डाल दें और घोल को फेंट कर 5 निमट के लिये रख दें।

इसके बाद बेसन के घोल में लाल मिर्च पाउडर, हल्दी पाउडर, गरम मसाला, धनिया पाउडर, अमचूर पाउडर, बेकिंग सोडा, नमक और 2 छोटे चम्मच तेल डालें और मिक्‍स कर लें। इसके बाद मूंगफली के दाने बेसन के घोल में डालें मिला लें। अब कढ़ाई में तेल डाल कर गरम करें औऱ तेल गर्म होने पर मूंगफली के दानों को हल्का सा चलायें और हाथ में थोड़े से दाने लेकर एक-एक करके गरम तेल में डालें।

यह पढ़ें....हर रोज इस जूस को पिएंगे सुबह-सुबह, आपकी SEX LIFE होगी LOVABLE

इसी तरह से कढ़ाई में एक-एक करके उतने दाने डालें, जितने उसमें आसानी से तल सकें। इसके बाद गैस को स्लो कर दें और मूंगफली के दानों को उलट-पुलट कर तलें। जब ये दाने हल्के भूरे हो जायें, उन्हें निकाल कर अलग रख दें। इसी तरह से बचे हुए दानों को भी तल लें। तले हुये मूंगफली के दानों में चाट मसाला छिड़क कर मिक्‍स कर लें। अगर इन्हें स्पाइसी बनाना चाहें, तो 1/4 छोटा चम्मच लाल मिर्च पाउडर दानों के ऊपर छिड़क दें और अच्छी तरह से मिला लें। और शाम के स्नैक्स के रुप में परिवार के साथ इसका मजा ले।



\
suman

suman

Next Story