×

इंटरनेट के मायाजाल से अपने बच्चों को ऐसे निकालिए

बच्चों पर साइबर क्राइम का खतरा मंडराने लगा है। बीते कुछ वक्त में ऐसे गेम्स इंटरनेट पर आ गए हैं, जिनसे उन पर दुष्प्रभाव पड़ रहा है। ऐसे में पैरंट्स और स्कूलों के लिए कुछ सुझाव हैं, जिनके जरिए वे बच्चों को इंटरनेट के इस जाल से बचा सकते हैं।

Vidushi Mishra
Published on: 13 April 2019 11:47 AM GMT
इंटरनेट के मायाजाल से अपने बच्चों को ऐसे निकालिए
X

मद्रास हाई कोर्ट की मदुरै बेंच ने पिछले दिनों केंद्र सरकार से पॉप्युलर मोबाइल विडियो ऐप टिक-टाक की डाउनलोडिंग पर बैन लगाने को कहा है। कोर्ट ने सरकार से यह भी पूछा है कि क्या अमेरिका की तरह, हमारे देश में भी बच्चों को साइबर क्राइम का शिकार होने से बचाने के लिए कोई कानून लाया जा सकता है? कोर्ट ही नहीं, इंटरनेट और सोशल मीडिया के चलते बच्चों पर पड़ रहे दुष्प्रभाव से हर कोई चिंतित है। कई स्कूल और संस्थाएं इस ओर कदम भी बढ़ा चुकी हैं।

ये कुछ बेहद चौंकाने और डराने वाले उदाहरण हैं कि अपने भीतर जानकारियों का समंदर समेटने वाली इंटरनेट की जिस दुनिया को देश का भविष्य कहे जाने वाले बच्चों को और संवारना और निखारना था, वह कैसे उनका दुश्मन बन बैठा है। पिछले कुछ सालों में स्कूल और कॉलेज के बच्चे ऑनलाइन गेम्स की लत, सोशल मीडिया की लत, पोर्न कॉन्टेंट देखने की लत, साइबर बुलिंग जैसे ‘इंटरनेट इविल्स’ का शिकार हुए हैं। इसके चलते, स्कूलों और कॉलेजों में साइबर एजुकेशन लागू किए जाने को लेकर चर्चा शुरू हो गई है। पिछले दिनों मद्रास हाई कोर्ट ने भी इस पर चिंता जताते हुए टिक टॉक की डाउनलोडिंग पर बैन लगाने के निर्देश के साथ ही सरकार से अमेरिका की तरह, इंडिया में भी बच्चों को साइबर क्राइम का शिकार बनने से बचाने के लिए कानून लाए जाने पर सुझाव मांगा है।

साइबर एजुकेशन के महत्व और जरूरत को देखते हुए सीबीएसई और एनसीईआरटी सहित शहर के कई स्कूलों और संस्थाओं ने भी इस दिशा में कवायद शुरू कर दी है।

कहीं हो न साइबर क्राइम का शिकार

अहान फाउंडेशन कई शहरों में स्कूली बच्चों को रिस्पॉन्सिबल नेटिजन बनाने के लिए मुहिम चला रहा है। इस अभियान के तहत संस्था के विशेषज्ञ बच्चों को न केवल साइबर वर्ल्ड के खतरों से आगाह करते हैं, बल्कि इससे सुरक्षित रहने के सुझाव भी देते हैं। संस्था स्कूलों में स्पेशल साइबर अलर्ट स्कूल प्रोग्राम भी चला रही है। इस चार महीने के प्रोग्राम के दौरान बच्चों, पैरंट्स और टीचर्स को सोशल मीडिया के दुष्प्रभाव, ऐप्स और गैजेट्स एडिक्शन, गेमिंग, पोर्नोग्रफी, इनके साइकॉलजिकल दुष्प्रभाव और कानूनी पहलू के बारे में विस्तार से बताया जाता है। इस प्रोग्राम में 25 स्कूलों के 25 प्रिंसिपल, 650 टीचर्स, 5 हजार पैरंट्स और 20 हजार स्टूडेंट्स शामिल हो चुके हैं। संस्था के प्रॉजेक्ट डायरेक्टर उन्मेश जोशी बताते हैं कि संस्था ने यह मुहिम करीब सात साल पहले शुरू की थी, ताकि बच्चों और युवाओं को साइबर क्राइम से बचाया जा सके। इसके अंतर्गत, करीब 12 सौ स्कूलों के साढ़े आठ से नौ लाख बच्चों को एजुकेट किया जा चुका है।

यह भी देखे:बच्चों पर भी चुनाव का असर, बनाया ‘वोट-वोट गेम’

पैरंट्स के लिए सुझाव:

1- बच्चे पर नजर रखें कि वह इंटरनेट या मोबाइल पर कितने घंटे बिताता है। उम्र के हिसाब से उसका स्क्रीन टाइम लिमिट करें।

2- बच्चा कौन-कौन से ऐप्स इस्तेमाल कर रहा है, यह देखें। उसके फोन के पासवर्ड की जानकारी रखें।

3- फोन पर पैरंटल सेफ्टी कंट्रोल रखें। पॉप अप ब्लॉकर्स यूज करें। सामान्य यूट्यूब या गूगल के बजाय बच्चों के लिए सुरक्षित यूट्यूब फॉर किड और किडल ब्राउजर डाउनलोड करके दें।

4- हेलिकॉप्टर पैरंटिंग मत कीजिए। अगर हर वक्त बच्चे के सिर पर मंडराते रहेंगे, तो वे आपसे चीजें छिपाएंगे।

5- बच्चे का भरोसा जीतें, ताकि वह अपनी दिक्कतें आपसे शेयर करे। अगर वह बातें छिपा रहा है, तो एक्सपर्ट की मदद लें।

6- मां-बाप अक्सर टेक्नॉलजी के मामले में बच्चे से कम जानते हैं, ऐसे में खुद भी नई टेक्नॉलजी सीखते रहें।

मशहूर साइकॉलजिस्ट डॉक्टर तृप्ति जैन के अनुसार, उनके पास पास रोजाना करीब पचास ईमेल्स आते हैं, जिसमें से 15 से 20 पैरंट्स के होते हैं जो लिखते हैं कि प्लीज मेरी बेटी की मदद करें, वह 15 साल की है और पूरी रात इंटरनेट पर बैठी रहती है या प्लीज, मेरे बेटे की मदद करें, वह पोर्न साइट्स देखता है। आजकल बच्चे उठते ही सोशल मीडिया चेक करते हैं और लाइक्स कम हों, तो डिप्रेस तक हो जाते हैं।

इंटरनेट एडिक्शन बना बुरी बीमारी

बकौल उन्मेश, 'बच्चों में साइबर अडिक्शन पिछले तीन-चार सालों में बहुत ज्यादा बढ़ा है। इन दिनों बच्चों में गेमिंग अडिक्शन, सोशल मीडिया अडिक्शन, पोर्नोग्रफी अडिक्शन, साइबर बुलिंग जैसे मामले काफी देखे जा रहे हैं। ऐसे-ऐसे हिंसक गेम्स आ रहे हैं, जिन पर कोई रोक-टोक नहीं है। जैसे, पबजी 16 प्लस गेम है, लेकिन हमारे यहां 8 से 9 साल के बच्चे भी खेल रहे हैं। इसी तरह, सोशल मीडिया अडिक्शन भी बहुत बढ़ रहा है। इंस्टाग्राम बच्चों में बहुत पॉप्युलर है। उसमें कई बार बच्चे न्यूड फोटोज़ भी शेयर कर देते हैं। अब टिक टॉक अडिक्शन भी है। उसमें अडल्ट भी बच्चों के विडियोज देखते हैं। फिर, उनको बहला-फुसलाकर उनके आपत्तिजनक फोटोज ले लेते हैं और धमकाते हैं। इसे सोशल मीडिया में चाइल्ड ऑनलाइन ग्रूमिंग कहते हैं। इसके अलावा, पोर्नोग्रफी का अडिक्शन और साइबर बुलिंग के मामले भी खूब देखने को मिल रहे हैं।'

यह भी देखे:आलिया भट्ट ने कहा, उम्मीद है कि कभी हॉलीवुड में करूंगी काम

स्कूलों के लिए सुझाव:

1- बच्चों और पैरंट्स से बात करने में न हिचकें।

2- ऑनलाइन सुरक्षा को लेकर समय-समय पर इंटरैक्टिव वर्कशॉप करें।

3- स्कूल में काउंसलर या कोई ऐसी व्यवस्था की जाए, जहां बच्चे बिना डरे-सहमे अपनी समस्याएं शेयर कर सकें।

4- स्कूल के कंप्यूटर सिस्टम पर सिक्योर ऐक्सेस ही प्रदान करें। गैर जरूरी पॉप-अप्स ब्लॉक रखें और बच्चों की ऑनलाइन गतिविधियों पर नजर रखें।

5- बच्चों को लाइफ-स्किल्स डेवलप करने के लिए प्रोत्साहित करें।

स्कूलों में होंगे साइबर एक्सपर्ट!

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) भी स्कूलों में साइबर सिक्यॉरिटी को पाठ्यक्रम का हिस्सा बनाने जा रही है। इसमें स्टूडेंट्स को साइबर क्राइम के खतरों से आगाह करने के साथ ही सेफ्टी रूल्स भी बताए जाएंगे। इसके लिए, स्कूलों में साइबर एक्सपर्ट भी नियुक्त किए जाएंगे।

इसके अलावा, एनसीईआरटी ने भी बच्चों की साइबर सिक्यॉरिटी के मद्देनजर पिछले साल स्कूलों और पैरंट्स को कई दिशा-निर्देश जारी किए थे। उन्होंने बच्चों को साइबर क्राइम के खतरों के प्रति जागरूक करने के लिए साइबर सिक्यॉरिटी सप्ताह मनाने और साइबर क्लब बनाने का सुझाव भी दिया था।

Vidushi Mishra

Vidushi Mishra

Next Story