TRENDING TAGS :
ईद पर ममता बनर्जी का बयान, डरें नहीं मुस्लिम, जो हमसे टकराएगा, चूर-चूर हो जाएगा
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी की मुखिया ममता बनर्जी और बीजेपी के बीच लंबे वक्त से टकराव जारी है। इस बीच ईद के मौके अल्पसंख्यकों को मुबारकबाद देते हुए ममता बनर्जी ने फिर से केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार को निशाने पर लिया।
कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी की मुखिया ममता बनर्जी और बीजेपी के बीच लंबे वक्त से टकराव जारी है। इस बीच ईद के मौके अल्पसंख्यकों को मुबारकबाद देते हुए ममता बनर्जी ने फिर से केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार को निशाने पर लिया। ममता बनर्जी ने अल्पसंख्यक समुदाय से कहा कि डरने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि जो भी उनसे टकराएगा, वह चूर-चूर हो जाएगा।
ममता बनर्जी ने कहा, 'इतने दिन तक, आप लोगों ने एक महीने तक रमजान किया, रोजा किया। इतनी तकलीफ के साथ अल्लाह को याद किया। आसमान भी आपके साथ में है। आप डरो मत, आप बिखरो मत, आप आगे बढ़ो। आप भी इंसान की इंसानियत के लिए काम करो।'
यह भी पढ़ें…देश भर में मनाई जा रही ईद, राष्ट्रपति और PM मोदी ने दी बधाई
ममता ने कहा, 'त्याग का नाम है हिंदू, ईमान का नाम है मुसलमान, प्यार का नाम है ईसाई, सिखों का नाम है बलिदान। यह है हमारा प्यारा हिंदुस्तान। इसकी रक्षा हम लोग करेंगे। जो हमसे टकराएगा वह चूर-चूर हो जाएगा। यह हमारा नारा है।'
उन्होंने कहा, 'डरने की जरूरत नहीं है। मुद्दई लाख बुरा चाहे तो क्या होता है, वही होता है जो मंजूर-ए-खुदा होता है। कभी-कभी जब सूरज उगता है तो उसकी किरणें बहुत तेज होती हैं लेकिन बाद में वे दूर हो जाती हैं। घबराओ मत, जिस तेजी से उन्होंने ईवीएम पर कब्जा किया, उतनी ही तेजी से वे चले जाएंगे।'
यह भी पढ़ें…भारत-नेपाल सीमा पर पंजाब ले जायी जा रही युवती बरामद, मानव तस्कर फरार
ममता बनर्जी ने अपने ऑफिशल ट्विटर अकाउंट से ट्वीट किया, 'ईद उल फितर के अवसर पर आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं। धर्म निजी विश्वास का विषय हो सकता है लेकिन त्योहार सभी के हैं। आइए इस एकता की भावना को बनाए रखें और शांति एवं सद्भाव के साथ रहें।