×

जल उठा बेंगलुरु: आग की लपटों में सबकुछ हुआ ख़ाक, 11 लोग झुलसे

खबर कर्नाटक राज्य की राजधानी बेंगलुरु (Bengaluru) की है, जहां अचानक भीषण आग लग गयी। इस आग की लपते इतनी भयावर थी कि पूरे इलाके में सनसनी फ़ैल गयी।

Shivani Awasthi
Published on: 12 Feb 2020 9:37 AM IST
जल उठा बेंगलुरु: आग की लपटों में सबकुछ हुआ ख़ाक, 11 लोग झुलसे
X

बेंगलुरु: खबर कर्नाटक राज्य की राजधानी बेंगलुरु (Bengaluru) की है, जहां अचानक एक रेस्तरां में भीषण आग लग गयी। इस आग की लपते इतनी भयावर थी कि पूरे इलाके में सनसनी फ़ैल गयी। मौके पर पुलिस बल समेत दमकल की गाड़ियाँ पहुंच गयी। किसी तरह आग पर काबू पाया गया। हालाँकि इस घटना में 11 लोगों के बूरी तरह झुलसने की जानकारी मिल रही है। वहीं पुलिस की शुरूआती जांच में पता चला कि गैस रिसाव के कारण आग लगी थी।

बेंगलुरु के रेस्तरां में भीषण आग

दरअसल, कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में मंगलवार शाम विप्रो सिग्नल होटल के पास कोरमंगला के एक रेस्तरां में भीषण आग लग गई। जानकारी के मुताबिक़, विप्रो सिग्नल के पास कोरमंगला में आइसक्रीम पार्लर में गैस रिसाव के कारण आग लगी थी, जिसमें कम से कम दस लोग घायल हो गए। घायलों को तुरंत पास के अस्पताल में भारित करवाया गया। यह घटना बॉम्बे कुल्फी के अंदर हुई।

ये भी पढ़ें: AAP की जीत का जश्न बना मातम: नतीजा आने पर गोलियों से किया हमला, एक की मौत

वहीं सूचना पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया। बताया जा रहा है कि रेस्तरां बहुमंजिली इमारत के पहले तल पर है और रेस्त्रां आग की लपटों से घिर गया। आग लगने की सूचना 7 बजकर 20 मिनट पर मिली। आग में झुलसे व्यक्तियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जिनमें से एक की हालत गंभीर है।

ये भी पढ़ें: जारी हुआ फरमान: यहां चलाया AC तो हो जायेगी मौत, ये है वजह…

जानकारी के मुताबिक़, आग बुझाने के लिए दो फायर टेंडरों को भेजा गया था लेकिन वो आग पर काबू नहीं पा सके। ऐसे में बाद में दो और दमकल की गाड़ियों को रवाना किया गया।

इसके अलावा सिविल डिफेंस क्विक रिस्पांस टीम के पांच सदस्यों के रूप में, दो एम्बुलेंस और पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गये। पुलिस ने मामले में जानकारी दी कि दुर्घटना की पूरी जांच की जा रही है। लेकिन संदेह है कि आग खाना बनाने के सिलेंडर से गैस रिसाव होने की वजह से लगी थी।

ये भी पढ़ें: AAP का साथ छोड़ने वाले ये नेता: जानें, दिल्ली चुनाव में आज क्या हुआ इनका हाल…

Shivani Awasthi

Shivani Awasthi

Next Story