×

देश के इस सबसे बड़े दुश्मन के खिलाफ 130 करोड़ सैनिक, करना है ये काम

प्रधानमंत्री ने देश के हर नागरिक से खुद को सैनिक मानकर इस मोर्चे पर तैनात होने का आह्वान किया है जिसमें उसकी ड्यूटी है दूसरे को उसके कर्तव्यों की याद दिलाकर कोरोना से बचाव के लिए प्रेरित करे। इस लड़ाई में कोरोना से अधिकतम बचाव ही हमारी जीत की कसौटी है।

राम केवी
Published on: 23 March 2020 10:56 AM IST
देश के इस सबसे बड़े दुश्मन के खिलाफ 130 करोड़ सैनिक, करना है ये काम
X

नई दिल्लीः बड़ी खबर कोविड-19 या कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में इस महामारी को शिकस्त देने के लिए भारत ने अपनी सबसे बड़ी और विशाल सेना उतार दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि हममें से प्रत्येक कोविड-19 के खिलाफ इस लड़ाई में एक अत्‍यंत मूल्यवान सैनिक है और इस बारे में सतर्क एवं सजग रहने से लाखों अन्य लोगों की भी बहुमूल्‍य मदद की जा सकती है।

प्रधानमंत्री ने देश के हर नागरिक से खुद को सैनिक मानकर इस मोर्चे पर तैनात होने का आह्वान किया है जिसमें उसकी ड्यूटी है दूसरे को उसके कर्तव्यों की याद दिलाकर कोरोना से बचाव के लिए प्रेरित करे। इस लड़ाई में कोरोना से अधिकतम बचाव ही हमारी जीत की कसौटी है।

प्रधानमंत्री ने यह भी कहा है कि लॉक डाउन से सड़कें बेशक सूनी-सूनी नजर आ रही हैं, लेकिन ‘कोविड-19’ से लड़ने का संकल्प हमारे मन-मस्तिष्‍क में पूरी तरह से भरा हुआ है।

इसे भी पढ़ें

कोरोना वायरस के खौफ के बीच, अपने परिवार को लेकर ट्रंप ने दिया ये बयान

प्रधानमंत्री ने लोगों से लॉक डाउन के दौरान जनता कर्फ्यू का अहम हिस्सा बनें। उन्होंने कहा कि यह कोविड-19 के जानलेवा खतरे के खिलाफ लड़ाई को और भी अधिक प्रभावकारी बनाएगा।

करें सिर्फ ये काम

नरेंद्र मोदी ने कहा कि इस दौरान सामाजिक दूरी यानी एक-दूसरे से दूरी को सुनिश्चित करने के विशेष महत्व को रेखांकित करते हुए प्रधानमंत्री ने लोगों से परिवार के साथ आनंददायक समय बिताने, टेलीविजन पर मनोरंजक कार्यकम देखने और स्‍वादिष्‍ट भोजन का लुत्‍फ उठाने को कहा।

इसे भी पढ़ें

ये कैसा लॉकडाउन: वाहनों की लगी कतार, लोग हो रहे परेशान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस तरह से इस संकट काल में देश के हर नागरिक को उसके सैनिक कर्तव्यों की याद दिलाकर 130 करोड़ जनता को सैनिक बनकर इस लड़ाई में जुटने का आह्वान किया है। उन्होंने कहा है कि हर सैनिक का यह दायित्व है कि खुद सुरक्षित रहे और दूसरे को सुरक्षित रहने को प्रेरित करे।

राम केवी

राम केवी

Next Story