TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

आग का गोला बनी मुंबई: देखते ही देखते फैक्ट्री हो गई राख, दो की मौत

रिपोर्ट के मुताबिक, आग में दो लोगों की जलने से मौत हो गई जबकि एक अभी लापता है। मृतकों में एक महिला और एक पुरुष का शव मिल गया है। बचावकर्मियों की टीम एक अन्य की तलाश में लगी हुई है। इससे पहले डेप्युटी चीफ फायर ऑफिसर विजय कुमार पाणिग्रहि ने कहा था कि तीन लोग गायब हैं, जिनकी तलाश के लिए ऑपरेशन चलाया जा रहा है।​

Shivakant Shukla
Published on: 28 Dec 2019 10:17 AM IST
आग का गोला बनी मुंबई: देखते ही देखते फैक्ट्री हो गई राख, दो की मौत
X

मुंबई: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई के साकीनाका उपनगर के खैरानी में एक गोदाम में शुक्रवार शाम भीषण आग लग गई। आग लगने से इलाके में हड़कंप मच गया। आग इतनी भीषण थी कि देखते ही देखते ही 30 से 35 गोडाउन और गाला (दुकान) को भी चपेट में ले लिया, जिनमें ज्यादातर केमिकल के गोडाउन थे।

ये भी पढ़ें—ठंड ने तोड़ा 118 साल का रिकॉर्ड, जानें अपने राज्य का हाल

रिपोर्ट के मुताबिक, आग में दो लोगों की जलने से मौत हो गई जबकि एक अभी लापता है। मृतकों में एक महिला और एक पुरुष का शव मिल गया है। बचावकर्मियों की टीम एक अन्य की तलाश में लगी हुई है। इससे पहले डेप्युटी चीफ फायर ऑफिसर विजय कुमार पाणिग्रहि ने कहा था कि तीन लोग गायब हैं, जिनकी तलाश के लिए ऑपरेशन चलाया जा रहा है।​

आग पर काबू पा लिया गया

जानकारी के अनुसार यह आग शाम 5 बजकर 35 मिनट पर लगी थी। ​आग की सूचना मिलने पर दमकल विभाग की 15 गाड़ियां मौके पर पहुंच गई थीं। दमकल विभाग ने इसे लेवल चार की आग बताई था। जहां आग लगी वो इलाका घनी बस्ती के बीच में मौजूद था। एहतियात के तौर पर आसपास के इलाके की दुकान और मकानों को खाली कराया गया था। दमकल विभाग द्वारा आग बुझाने के लिए फोम का इस्तेमाल किया गया। हालांकि अब आग पर काबू पा लिया गया है।

ये भी पढ़ें—कांग्रेस का 134वां स्थापना दिवस: CAA के खिलाफ पार्टी भरेंगी देशभर में हुंकार

इससे पहले भी लगी थी भीषण आग

इससे पहले एक नवंबर को मुंबई के ही भिंडी बाजार इलाके में भीषण आगी थी। भिंडी बाजार मुंबई के व्यस्त बाजारों में से एक है। इलाके में मौजूद इस्माइल बिल्डिंग की एक दुकान में लगी यह आग तेजी से फैली और आसपास के इलाके को चपेट में ले लिया था। आग इतनी तेजी से फैली की इमारत के पास ही खड़ी दो कारें और दस मोटरसाइकिल भी इसकी चपेट में आकर खाक हो गई थीं।



\
Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story