×

200-300 आतंकियों की घुसपैठ! पाकिस्तान रच रहा तबाही का खतरनाक प्लान

जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाने की वजह से पड़ोसी मुल्क काफी बौखलाया हुआ है। इसकी वजह से वह भारत को लगातार परेशान करने की कोशिश कर रहा है।

Manali Rastogi
Published on: 19 July 2023 3:59 PM IST
200-300 आतंकियों की घुसपैठ! पाकिस्तान रच रहा तबाही का खतरनाक प्लान
X

श्रीनगर: पाकिस्तान अपनी नापाक हरकत से बाज नहीं आ रहा है। वह इतना तिलमिलाया हुआ है कि लगातार भारत में अंतकियों को प्लांट कर रहा है। पाकिस्तान भारत में घुसपैठ करने की कोशिश कर रहा है लेकिन भारतीय सेना उसको मुंह तोड़ जवाब दे रही है। दरअसल आतंकियों की घुसपैठ करवाने के लिए पाकिस्तान क्रॉस बॉर्डर फायरिंग कर रहा है।

यह भी पढ़ें: Weather Updates: महाराष्ट्र में भीषण बारिश का अलर्ट

रविवार को जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने जानकारी दी कि पाकिस्तान तबाही मचाने का एक खतरनाक प्लान बना रहा है, जिसके तहत राज्य में 200 से 300 आतंकवादी सक्रिय हो गए हैं और उनकी मदद से पाकिस्तान तबाही मचाएगा। दिलबग ने ये भी बताया कि सर्दियों के शुरू होने से पहले ही पाकिस्तान अब ज्यादा से ज्यादा आतंकी घुसपैठ कराने के लिए सीमांत इलाकों में गोलीबारी कर रहा है।

घाटी में आतंकी छोड़ने में कामयाब पाक

दिलबाग का दावा है कि जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान के छोड़े गए कई आतंकी घुसपैठ करने में कामयाब रहे हैं। हालांकि, भारतीय सेना के साथ घुसपैठ निरोधक व्यवस्था ने कई घुसपैठियों का सफाया भी कर दिया, जिसकी वजह से पड़ोसी मुल्क अपने प्लान में नाकाम हो गया।

यह भी पढ़ें: आरे विवाद पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा आदेश, पेड़ कटाई पर लगाई रोक

वहीं, अब एक बार फिर घाटी में 200 से 300 आतंकी सक्रिय हो गए हैं, जिसकी वजह से पाकिस्तान के सीमावर्ती इलाके पुंछ का दिलबाग सिंह ने दौरा किया। दरअसल सुरक्षा स्थिति की समीक्षा करने के लिए दिलबाग वहां गए थे। 200 से 300 आतंकियों के होने की वजह से सुरक्षा में कई बड़े बदलाव किए गए हैं।

यह भी पढ़ें: देखिए रावण का शव, तो क्या विभीषण ने नहीं किया था अंतिम संस्कार?

बता दें, जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाने की वजह से पड़ोसी मुल्क काफी बौखलाया हुआ है। इसकी वजह से वह भारत को लगातार परेशान करने की कोशिश कर रहा है। यही कारण है कि वह भारत में घुसपैठ तो कभी सीजफायर उल्लंघन कर रहा है। हालांकि, सेना भी मुंहतोड़ जवाब दे रही है।

Manali Rastogi

Manali Rastogi

Next Story