×

211 मशहूर गायकों ने गाया गानाः लता ने किया ट्वीट, पीएम ने दी ऐसी प्रतिक्रिया

देश के 211 महशूर गायकों की आवाज में 'वन नेशन वन वॉइस- जयतु जयतु भारतम' गाने को कोरोना संकट के बीच तैयार किया गया है। इस गाने को लोगों के उत्साह को बढ़ाने और एकजुटता का सन्देश देने के लिए गाया गया।

Shivani Awasthi
Published on: 18 May 2020 3:53 AM GMT
211 मशहूर गायकों ने गाया गानाः लता ने किया ट्वीट, पीएम ने दी ऐसी प्रतिक्रिया
X

दिल्ली: कोरोना वायरस को लेकर भारत में लागू लॉकडाउन के बीच जहां एक ओर 25 मार्च से अब तक सब कुछ बंद होने से लोग परेशान है, घरों में कैद हैं, तो वहीं इन मुश्किल भरे हालातों में लोगों का उत्साह बढ़ाने के लिए आशा भोंसले, एस पी बालासुब्रमण्यम, शंकर महादेवन, सोनू निगम और कैलाश खेर जैसे 211 मशहूर गायकों ने एक गाना तैयार की है। ख़ास बात ये हैं कि इस गाने को 12 अलग अलग भाषाओं में तैयार किया गया है।

'वन नेशन वन वॉइस- जयतु जयतु भारतम' सॉंग

देश के 211 महशूर गायकों की आवाज में 'वन नेशन वन वॉइस- जयतु जयतु भारतम' गाने को कोरोना संकट के बीच तैयार किया गया है। इस गाने को लोगों के उत्साह को बढ़ाने और एकजुटता का सन्देश देने के लिए गाया गया।

लता मंगेशकर ने किया ट्वीट

लेजेंडरी गायिका लता मंगेशकर ने इसे ट्वीट किया और लिखा, नमस्कार. हमारे ISRA के बहुत गुणी 211 कलाकारों ने एक होकर आत्मनिर्भर भारत की भावना से प्रेरित इस गीत का निर्माण किया है ,जो पूरे भारत की जनता को और हमारे आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्रभाई मोदीजी को हम अर्पण करते हैं. जयतु भारतम्।'



ये भी पढ़ेंः एक्टर नवाजुद्दीन को पूरे परिवार समेत किया गया क्वारंटाइन, मुंबई से ऐसे पहुंचे UP

पीएम मोदी ने लता मंगेशकर के ट्वीट पर दिया जवाब

वहीं पीएम मोदी ने भी लता मंगेशकर के इस ट्वीट को रिट्वीट किया और इस गाने की तारीफ करते हुए लिख, 'यह गीत हर किसी को उत्साहित और प्रेरित करने वाला है। इसमें आत्मनिर्भर भारत के लिए सुरों से सजा उद्घोष है'

बता दें कि इस गाने में आशा भोंसले, एस पी बालासुब्रहण्यम, शंकर महादेवन, सोनू निगम और कैलाश खेर जैसे गायकों ने अपनी आवाज दी है। वहीं प्रसून जोशी ने इसे लिखा और 12 भाषाओं में तैयार किया गया है। इसके पहले साऊथ के एक्टर्स ने भी कोरोना सांग रिलीज किया था।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Shivani Awasthi

Shivani Awasthi

Next Story