TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

हुक्का बना काल: 24 लोग हुए कोरोना पॉजिटिव, 1 की तो चली गई जान

दरअसल 8 जुलाई को गांव का एक युवक गुरुग्राम की शादी में शिरकत करने गया था। वापस आने पर युवक ने अपनी जांच करवाई। युवक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई। जब प्रशासन द्वारा इसके संपर्क में आए लोगों की जानकारी ली गई तो पता चला कि गांव के कई युवक इस कोरोना पॉजिटिव युवक के साथ हुक्का पीते थे।

Newstrack
Published on: 3 Aug 2020 5:14 PM IST
हुक्का बना काल: 24 लोग हुए कोरोना पॉजिटिव, 1 की तो चली गई जान
X

"स्मोकिंग इस इंजूरियस तो हेल्थ" इसके विज्ञापन आपने कई जगह पढ़े भी होंगे और देखें भी होंगे। स्मोकिंग फिर चाहे सिगरेट की हो या

हुक्का की, लेकिन आपके शरीर के लिए हानिकारक जरूर होती है। कुछ ऐसा ही सुनने और देखने को मिला हरियाणा के जींद जिले से जहां एक साथ हुक्का पीने से एक-एक करके 24 लोगों के कोरोना पॉजिटिव होने का मामला सामने आया है। यही नहीं इन में से एक शख्स की मौत भी हो चुकी है। इस मामले के सामने आने के बाद प्रशासन ने पूरे गाँव को सील कर दिया है।

लखनऊ-कानपुर में होड़: कोरोना संक्रमितों को लेकर शुरू लड़ाई, जाने पूरा मामला

ये है मामला

दरअसल 8 जुलाई को गांव का एक युवक गुरुग्राम की शादी में शिरकत करने गया था। वापस आने पर युवक ने अपनी जांच करवाई। युवक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई। जब प्रशासन द्वारा इसके संपर्क में आए लोगों की जानकारी ली गई तो पता चला कि गांव के कई युवक इस कोरोना पॉजिटिव युवक के साथ हुक्का पीते थे।

मोदी को दूंगा रामनामी: आमत्रण पत्र से खुश हुए इकबाल अंसारी, कही ये बात

साथ हुक्का पीने वालों की हुई जांच

जो लोग साथ में हुक्का पीते थे जब उनकी जांच हुई तो वे भी कोरोना संक्रमित पाए गए।जांच पड़ताल में पता चला कि यह सब इकठ्ठा होके हुक्का पीते थे। इस तरह एक एक करके कुल 24 केस कोरोना पॉजिटिव मिले।इनमें से एक कोरोना पॉजिटिव की तो मौत भी हो गई।

पूरे गांव को किया गया सील

डॉक्टरों के मुतबिक हुक्का पीने से कोरोना वायरस सीधे फेफड़ों में पहुंचता है और इन्फेक्शन जल्दी बढ़ता है।इसी कारण गांव में 24 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।सूचना से पता चला कि उन सभी की हिस्ट्री हुक्का पीने से जुड़ी थी।इस घटना के बाद प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट हो गया है।पूरे गांव को सील कर दिया गया है।यहां तक कि हुक्का पीने पर भी पूरी तरह से बैन हो गया है। 750 मीटर तक के एरिया में दुकाने खोलने पर पाबंदी लगा दी गई है।

तबाही का विकराल रूप: बाढ़ की चपेट में आए यूपी के 14 जिले, जारी हुआ हाई अलर्ट



\
Newstrack

Newstrack

Next Story