×

केजरीवाल खुश हुआः दिल्ली में आज आए सिर्फ 26 हजार एक्टिव केस

प्रेस कॉन्फ्रेंस कर खुशी जताई कि एक महीने पहले जहां अनुमान था कि दिल्ली में 30 जून तक 60,000 का एक्टिव केस होंगे, वहीं आज सिर्फ 26000 हजार एक्टिव केस ही हैं।

Newstrack
Published on: 1 July 2020 2:42 PM IST
केजरीवाल खुश हुआः दिल्ली में आज आए सिर्फ 26 हजार एक्टिव केस
X

नई दिल्ली: कोरोना के संक्रमण से पिछले महीने दिल्ली की हालत बहुत ही ख़राब थी। लगातार बढ़ रहे कोरोना केस के कारण दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल काफी चिंतित थे। लेकिन नई रिपोर्ट ने दिल्ली के सीएम केजरीवाल की चिंता को थोड़ी कम किया है। उन्होंने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर खुशी जताई कि एक महीने पहले जहां अनुमान था कि दिल्ली में 30 जून तक 60,000 का एक्टिव केस होंगे, वहीं आज सिर्फ 26000 हजार एक्टिव केस ही हैं।

दिल्ली में स्थिति में सुधार हुआ है

प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा कि सभी की एकजुटता और मेहनत से अब दिल्ली में स्थिति में सुधार हुआ है। उन्होंने शुरुआत में बताया कि केंद्र सरकार की वेबसाइट के मुताबिक दिल्ली में 30 जून तक कोरोना के 1 लाख केस और लगभग 60,000 सक्रिय मामले होने का अनुमान था। दिल्ली में आज(1 जुलाई) कोरोना वायरस के सिर्फ 26,000 सक्रिय मामले हैं।

ये भी देखें: थाने में गंदी हरकत: महिला हुई शर्मसार, देख कर आपको आ जाएगी उल्टी

दिल्ली में मरीजों की संख्या बढ़ने की बजाय कम हो रही है

उन्होंने यह भी कहा कि, इस समय दिल्ली के अस्पतालों में कोरोना वायरस के 5,800 मरीज हैं। एक हफ्ता पहले 6,250 मरीज थे। दिल्ली में मरीजों की संख्या बढ़ने की बजाय कम होती जा रही है। अब तक दिल्ली में कोरोना के कुल 87,000 मामले आए हैं, जिसमें से 58,000 मरीज ठीक हो गए।

23 जून को कोरोना वायरस के करीब 4,000 केस आए थे

केजरीवाल ने आगे बताया कि, 23 जून को दिल्ली में कोरोना वायरस के करीब 4,000 केस आए थे, कल करीब 2,200 मामले आए हैं। पिछले एक हफ्ते में कोरोना वायरस के रोज आने वाले केस आधे नजर आ रहे हैं।

ये भी देखें: कलयुगी भाभी: देवर के साथ मिलकर कर दिया कांड, नंनद को किया साइड

उन्होंने कहा कि, पहले दिल्ली में 100 लोगों का कोरोना टेस्ट करते थे तो उसमें से 31 लोग कोरोना से पॉजिटिव पाए जाते थे। अब 100 लोगों के टेस्ट में केवल 13 कोरोना के मरीज ही पॉजिटिव आ रहे हैं।



Newstrack

Newstrack

Next Story