TRENDING TAGS :
जानलेवा बारिश: Mp समेत देश के कई राज्यों में ओलावृष्टि और भारी बारिश, अलर्ट जारी
भारत में मानसून पूरी तरह सक्रिय है। दिल्ली-NCR, पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड, राजस्थान के उत्तरी व पूर्वी भाग, उत्तर प्रदेश, बिहार से लेकर असम तक आज अच्छी वर्षा का अनुमान है। इस दौरान मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और पश्चिमी तटों पर भी मानसून सक्रिय रहेगा और झमाझम वर्षा देखने को मिलेगी।
लखनऊ: भारत में मानसून पूरी तरह सक्रिय है। दिल्ली-एनसीआर , पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड, राजस्थान के उत्तरी व पूर्वी भाग, उत्तर प्रदेश, बिहार से लेकर असम तक आज अच्छी वर्षा का अनुमान है। इस दौरान मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और पश्चिमी तटों पर भी मानसून सक्रिय रहेगा और झमाझम वर्षा देखने को मिलेगी।
देश में लगातार कई राज्यों के अधिकांश जिलों में बारिश और ओलावृष्टि का सिलसिला जारी है ।अभी उत्तरी राज्य जम्मू कश्मीर, पंजाब हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और उत्तरप्रदेश के उत्तर पश्चिमी इलाकों में चक्रवाती तंत्र सक्रिय होने की सम्भावना है जिससे कई जगहों पर मोसम में परिवर्तन होगा ।देश के कई राज्यों के कुछ जिलों में तेज हवा एवं गरज चमक के साथ बारिश होने की सम्भावना है । इन राज्यों में मध्यप्रदेश, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा आदि राज्य शामिल हैं | शेष राज्यों में मौसम अभी शुष्क रहेगा एवं तापमान में बढ़ोतरी की सम्भावना है |
यह पढ़ें...गृह मंत्रालय का बड़ा फैसला, सीजेआई बोबडे को मिली जेड प्लस की सुरक्षा
मध्य प्रदेश के ज़्यादातर जिलों में बारिश
31 जुलाई से मध्य प्रदेश के ज़्यादातर जिलों में बारिश की गतिविधियां बढ़ेंगी और उम्मीद है कि न सिर्फ दक्षिण और पश्चिमी बल्कि उत्तरी तथा पूर्वी जिलों में भी कई जगहों पर अच्छी वर्षा देखने को मिलेगी। बारिश का यह सिलसिला 31 जुलाई से 5-6 अगस्त तक यानी तकरीबन 1 सप्ताह तक लगातार जारी रहेगा।
31 जुलाई को राजगढ़, सेहोर, बुरहानपुर, खंडवा, अनुपपूर, छिंदवाडा बलाघाट, सिवनी, मंडला, रीवा, सतना, सीधी, सिंगरौली, बैतूल, होशंगाबाद जिलों में गरज चमक के साथ कहीं- कहीं कुछ स्थानों पर बारिश होने की सम्भावना है। प्रदेश के शेष जिलों में मौसम सामान्य रहने का अनुमान जताया गया है।
अगस्त के अगले एक सप्ताह अच्छी वर्षा
अगस्त के अगले एक सप्ताह के दौरान मध्य प्रदेश के उत्तरी क्षेत्रों में व्यापक वर्षा दर्ज की जाएगी, जहां इस साल मॉनसून ने अब तक किसानों को काफी निराश किया है और बारिश की गतिविधियां बहुत कम हुई हैं। बारिश में कमी के कारण कृषि के सामने संकट की स्थिति उत्पन्न हो गई है। अगले 1 सप्ताह तक जबलपुर, मंडला, बालाघाट, इंदौर, उज्जैन, रतलाम, देवास, भोपाल, शिवपुर, शिवपुरी, गुना, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, छतरपुर, सागर, सतना, रीवा, कटनी, शहडोल समेत तमाम जिलों में रुक-रुक कर कई जगहों पर हल्की से मध्यम और कुछ स्थानों पर भारी वर्षा की गतिविधियां होती रहेंगी जिससे खेती को व्यापक फायदा होगा और बारिश के आंकड़ों में भी सुधार देखने को मिल सकता है।
दिल्ली एनसीआर में मौसम विभाग की चेतावनी
मोसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर में 31 जुलाई तक बारिश होने की संभावना जताई है। क्षेत्रीय मौसम केंद्र के रीजनल हेड वीपी यादव ने बताया कि 31 जुलाई तक बारिश होने की संभावना है। 31 को सामान्य बूंदाबांदी होने की संभावना है। इसके बाद आसमान साफ होगा। अगस्त के पहले सप्ताह के बाद फिर बारिश के आसार हैं। गुरुवार रात से लेकर शुक्रवार को दिन में कई बार बारिश का सिलसिला चलता रहा है। प्रशासन ने स्कूल बंद कर दिया जिससे बच्चों और अभिभावकों को काफी राहत रही। शुक्रवार को अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। आने वाले दिनों में दिन और रात के तापमान में गिरावट होगी। शुक्रवार को 10.2 एमएम बारिश रिकार्ड की गई है।
यह पढ़ें...बाढ़-बारिश से भीषण तबाही: बिजली गिरने से कई लोगों की मौत, इन जिलों में अलर्ट जारी
आज से अगले 2 दिन
भारत के कई हिस्सों में 2 अगस्त तक मानसून के सक्रिय रहने के आसार बने हुए है। उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश तथा जम्मू-कश्मीर के पवर्तीय क्षेत्रों में भारी बारिश गतिविधियां आज देखने को मिल सकती हैं। हालांकि, उत्तरी और पश्चिमी पंजाब में आज थोड़ी कम वर्षा की संभावना है। इधर, उत्तरी और उत्तर प्रदेश के हिस्सों के तराई क्षेत्रों से सटे हुए इलाकों में आज अच्छी वर्षा होगी। आईएमडी की मानें तो आने वाले दो-तीन दिनों तक मानसून यहां सक्रिय बना रहेगा। पश्चिमी राजस्थान के कुछ जिले- जयसमेल, बिकानेर और बाढमेर को छोड़ दें तो बाकि हिस्सों में आज अच्छी वर्षा की संभावना बनी हुई है।