TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

40 आतंकी तैयार! भारत को खत्म करने के लिए पाकिस्तान ने बनाया खतरनाक प्लान

अमेरिका भी इससे पहले दावा कर चुका है कि पाकिस्तान भारत पर हमला करने की फिराक में हैं। यह हमला कश्मीर को लेकर होगा। अमेरिका ने ये भी कहा था कि भारत पर हमला रोकने के लिए पाकिस्तान आतंकी समूहों को काबू में रखना होगा।

Manali Rastogi
Published on: 5 July 2023 1:55 PM IST
40 आतंकी तैयार! भारत को खत्म करने के लिए पाकिस्तान ने बनाया खतरनाक प्लान
X

नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटे हुए दो महीने पूरे हो चुके हैं लेकिन अभी भी पाकिस्तान इससे तिलमिलाया हुआ है। ऐसे में अब पाकिस्तान भारत को तबाह करने के लिए एक खतरनाक प्लान तैयार कर रहा है। इस प्लान के तहत पड़ोसी मुल्क 40 से ज्यादा आतंकियों को तैयार कर रहा है।

यह भी पढ़ें: आ गया 150 का सिक्का: ऐसे मिलेगा आपको, यहां जानें डिटेल

यही नहीं, पड़ोसी मुल्क इसके लिए लांच पैड भी बना रहा है। आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा ने पाकिस्तान के लिए ये लांच पैड तैयार किए हैं। लश्कर-ए-तैयबा ने पहले लांच पैड में 15 तो दूसरे लांच पैड में 30 आतंकी बैठाये हैं। इसके अलावा तीसरा लांच पैड भी है। बताया जा रहा है कि आतंकी हमले की तैयारी चार दिनों से की जा रही है।

यह भी पढ़ें: रूपया का ये राज! सच में, सोच में पड़ जायेंगे आप

बताया जा रहा है कि ये आतंकियों का मकसद भारतीय सैनिकों को मारना है और भारतीय सीमा में कुछ आतंकियों को घुसपैठ कराना है। बिबंरगली सेक्टर में लश्कर-ए-तैयबा का पहला लांच पैड है। इसमें 15 आतंकवादी मौजूद हैं, जबकि दूसरा लांच पैड मटरियान में है। इसमें 30 आतंकी मौजूद हैं।

आतंकी कूपवाड़ा आने की फिराक में हैं

इतना ही नहीं आठ आतंकियों की एक और टोली जूरा लॉन्च पैड पर है, जो पिछले चार दिनों से वहां मौजूद है. ये टोली कूपवाड़ा जिले में घुसने की कोशिश कर रही है। जानकारी के मुताबिक, ये आंतकी डेरा डोरी, गली गली, हेमा पोस्ट, आलू टाप, बोडनाबंल और जुनरिसी होते हुए थाना केरन के रास्ते कूपवाड़ा आने की फिराक में हैं।

अमेरिका ने भी किया दावा

अमेरिका भी इससे पहले दावा कर चुका है कि पाकिस्तान भारत पर हमला करने की फिराक में हैं। यह हमला कश्मीर को लेकर होगा। अमेरिका ने ये भी कहा था कि भारत पर हमला रोकने के लिए पाकिस्तान आतंकी समूहों को काबू में रखना होगा।

Manali Rastogi

Manali Rastogi

Next Story