×

अभी-अभी दिल्ली में लगी भीषण आग: दमकल की 8 गाडियां मौके पर मौजूद

जानकारी के अनुसार दमकल की 8 गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं। आग पर काबू पाने की कोशिश जारी है। बताया जा रहा है कि सोमवार सुबह 9 बजे सर्वर रूम में आग लगी है। घटना के सूचना मिलते ही मौके पर दमकल की 8 गाड़ियां पहुंच गई है। हालांकि अभी किसी के हता​हत होने की खबर नहीं है।

Shivakant Shukla
Published on: 20 Jan 2020 5:03 AM GMT
अभी-अभी दिल्ली में लगी भीषण आग: दमकल की 8 गाडियां मौके पर मौजूद
X

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में आग की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। पिछले करीब तीन महीने में 10 से अधिकर बार आग लगने की घटना सामने आ चुकी है। एक बार फिर सोमवार सुबह दिल्ली के सिविल लाइंस स्थित दिल्ली परिवहन विभाग के ऑफिस में भीषण आग लगने की खबर है।

जानकारी के अनुसार दमकल की 8 गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं। आग पर काबू पाने की कोशिश जारी है। बताया जा रहा है कि सोमवार सुबह 9 बजे सर्वर रूम में आग लगी है। घटना के सूचना मिलते ही मौके पर दमकल की 8 गाड़ियां पहुंच गई है। हालांकि अभी किसी के हता​हत होने की खबर नहीं है।

ये भी पढ़ें—पक रही राजनीतिक खिचड़ी: सपा मंत्री के भोज में पहुंचे सोनिया गांधी के प्रतिनिधि

दमकल कर्मी लगातार आग बुझाने का प्रयास कर रहे हैं। आग के कारणों का अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है। राहत एवं बचाव कार्य जारी है, अभी और सूचना मिलने की प्रतीक्षा है।

गौरतलब है कि दिल्ली में आग लगने की लगातार घटनाएं सामने आ रही हैं। हाल ही में अनाज मंडी इलाके में एक बिल्डिंग में लगी आग में करीब 50 लोगों की मौत हो गई थी इसके बाद किराड़ी के गोदाम में आग लगने से वहां 9 लोगों की जान चली गई थी।

ये भी पढ़ें— वाराणसी से एआईटी टीम ने किया ISI एजेंट को गिरफ्तार

इसके बाद पिछले सप्ताह दिल्ली एक जूता बनाने की फैक्ट्री में आग लगी थी। यह फैक्ट्री लॉरेंस रोड पर है। इसके अलावा भी कई जगहों पर आग लगने की घटना सामने आ चुकी है।

इससे पहले भी लग चुकी आग:

इससे पहले पूर्वी दिल्ली के पटपड़गंज इंडस्ट्रियल एरिया की एक फैक्ट्री में आग लगने से 9 जनवरी को एक शख्स की मौत हो गई। दमकल अधिकारियों की मानें तो एक व्यक्ति को बाहर निकाल कर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इस फैक्ट्री में प्रिंटिंग का काम होता था।

Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story