×

मध्य प्रदेश में किसान ने अपने खेत में ही लगाई फांसी

देपालपुर पुलिस थाने के प्रभारी गोपाल परमार ने बताया कि मोहन राजपूत (40) का शव इंदौर से करीब 60 किलोमीटर दूर जलालपुरा गांव में आम के पेड़ से लटका मिला। यह पेड़ राजपूत के ही खेत में है।

Aditya Mishra
Published on: 2 May 2019 5:48 PM IST
मध्य प्रदेश में किसान ने अपने खेत में ही लगाई फांसी
X

इंदौर: मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में 40 वर्षीय किसान ने अपने खेत में पेड़ से कथित तौर पर फांसी लगाकर बृहस्पतिवार को आत्महत्या कर ली।

देपालपुर पुलिस थाने के प्रभारी गोपाल परमार ने "पीटीआई-भाषा" को बताया कि मोहन राजपूत (40) का शव इंदौर से करीब 60 किलोमीटर दूर जलालपुरा गांव में आम के पेड़ से लटका मिला। यह पेड़ राजपूत के ही खेत में है।

ये भी पढ़ें...शिकायत लेकर पहुँचे किसान से अधिकारी ने कहा कर लो आत्महत्या, मचा हड़कंप

उन्होंने कहा कि इस बारे में पुलिस को फिलहाल कुछ भी पता नहीं चल सका है कि दो बच्चों के पिता राजपूत ने कथित तौर पर जान देने का कदम क्यों उठाया? इस बीच, स्थानीय मीडिया के एक तबके में खबरें हैं कि राजपूत उन लोगों के तगादों से परेशान था जिन्होंने उसे कर्ज दे रखा था।

ये भी पढ़ें...चूक गए चौहान ! राज्य में 3 और किसानों ने की आत्महत्या

बहरहाल, थाना प्रभारी ने इन खबरों को "सरासर भ्रामक" बताया और कहा कि पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है। पोस्टमॉर्टम के बाद किसान के शव को उसके परिवारवालों को सौंप दिया है।

भाषा

ये भी पढ़ें...मध्यप्रदेश भ्रष्ट्राचार, किसान आत्महत्या, दुष्कर्म में नंबर वन : कमलनाथ

Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story