×

Delhi Mayor Election 2023: दिल्ली के मेयर और डिप्टी मेयर उम्मीदवार का AAP ने किया ऐलान, 26 अप्रैल को होने हैं चुनाव

Delhi Mayor Election 2023: पार्टी ने मेयर पद के लिए शैली ओबेरॉय और डिप्टी मेयर के लिए मोहम्मद इकबाल पर पुनः भरोसा जताया है। इससे पहले हुए चुनाव में आम आदमी पार्टी के इन्हीं दो उम्मीदवारों ने जीत हासिल की थी।

Krishna Chaudhary
Published on: 17 April 2023 7:29 PM IST
Delhi Mayor Election 2023: दिल्ली के मेयर और डिप्टी मेयर उम्मीदवार का AAP ने किया ऐलान, 26 अप्रैल को होने हैं चुनाव
X
Delhi Mayor Election 2023 (photo: social media )

Delhi Mayor Election 2023: दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) में एकबार फिर मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव को लेकर गहमागहमी है। महज दो माह के अंतराल में एमसीडी दोबारा चुनाव के मुहाने पर खड़ा है। बीते साल एमसीडी चुनाव में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी आम आदमी पार्टी ने दोनों पद के लिए अपने प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है। पार्टी ने मेयर पद के लिए शैली ओबेरॉय और डिप्टी मेयर के लिए मोहम्मद इकबाल पर पुनः भरोसा जताया है। इससे पहले हुए चुनाव में आम आदमी पार्टी के इन्हीं दो उम्मीदवारों ने जीत हासिल की थी।

दोनों प्रत्याशियों ने सोमवार को अपना नामांकन भी दाखिल कर दिया है। इस मौके पर दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी मार्लेना और आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह मौजूद रहे। नए मेयर और डिप्टी मेयर चुनाव के लिए कल यानी मंगलवार 18 अप्रैल का दिन आखिरी दिन है। चुनाव 26 अप्रैल को होने हैं। मुख्य विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी ने अभी तक अपने उम्मीदवारों का ऐलान नहीं किया है।

पिछले चुनाव में जीते थे AAP के दोनों उम्मीदवार

पिछली बार 22 फरवरी 2023 को दिल्ली में मेयर और डिप्टी मेयर के पद का चुनाव हुआ था। चुनाव में दोनों ही सीटों पर आम आदमी पार्टी ने कब्जा जमाया था। मेयर पद के लिए शैली ओबेरॉय ने जहां 150 वोट हासिल किए थे, वहीं बीजेपी उम्मीदवार रेखा गुप्ता 116 वोट ही हासिल कर पाई थीं। इसी तरह डिप्टी मेयर पद के लिए आप के आले मोहम्मद इकबाल को 147 और बीजेपी के कमल बागड़ी को 116 वोट ही मिल पाए थे।

एमसीडी में क्यों हो रहे दोबारा चुनाव ?

दिसंबर 2022 में एमसीडी के चुनाव नतीजे आ गए थे। लेकिन दिल्ली का मेयर और डिप्टी मेयर चुनने में दो माह के करीब का समय लग गया था। बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच जबकदस्त गतिरोध के कारण तीन बार चुनाव को टालना पड़ा। चौथी बार 22 फरवरी को जाकर चुनाव संपन्न हुआ था और एमसीडी को अपना मेयर और डिप्टी मेयर मिला। दोनों का कार्यकाल 31 मार्च को ही खत्म हो गया, जिसके कारण एकबार फिर चुनाव की नौबत आ पड़ी।

दरअसल, दिल्ली नगर निगम अधिनियम के मुताबिक, हर बार 1 अप्रैल से शुरू होने वाले निगम के सत्र में मेयर, डिप्टी मेयर और 6 सदस्यीय स्थायी समिति का चुनाव किया जाता है। जानकारी के लिए बता दें कि दिल्ली नगर निगम का साल अप्रैल महीने के पहले दिन से शुरू होता है और अगले साल 31 मार्च को समाप्त हो जाता है। इसी वजह से शैली ओबेरॉय महज 38 दिनों के लिए दिल्ली की मेयर रह पाईं। अगर एमसीडी चुनाव के चुनाव इसबार देरी से न होते और निगम की पहली बैठक में ही मेयर चुन लिया जाता, तो शैली का कार्यकाल थोड़ा लंबा हो सकता था।



Krishna Chaudhary

Krishna Chaudhary

Next Story