I.N.D.I.A. गठबंधन से कौन होगा PM फेस, अखिलेश..केजरीवाल और उद्धव ठाकरे में रेस? मुंबई मीटिंग से पहले दलों ने भरा दम

INDIA PM Face: विपक्षी गठबंधन INDIA की मुंबई में होने वाली मीटिंग से ठीक पहले प्रधानमंत्री पद के लिए कई नाम उछाले जाने लगे हैं। AAP जहां अपने नेता अरविंद केजरीवाल तो सपा अखिलेश यादव को तो शिवसेना (यूबीटी) ने उद्धव ठाकरे को पीएम का चेहरा बताया है।

Aman Kumar Singh
Published on: 30 Aug 2023 2:06 PM GMT (Updated on: 31 Aug 2023 2:10 AM GMT)
I.N.D.I.A. गठबंधन से कौन होगा PM फेस, अखिलेश..केजरीवाल और उद्धव ठाकरे में रेस? मुंबई मीटिंग से पहले दलों ने भरा दम
X
INDIA Mumbai Meeting (Social MEDIA)

INDIA Mumbai Meeting: 2024 लोकसभा चुनाव के लिए सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (BJP) नीत गठबंधन NDA को मजबूती से टक्कर देने के लिए विपक्षी पार्टियों ने I.N.D.I.A गठबंधन बनाया। 'इंडिया' गठबंधन की तीसरी और अहम बैठक मुंबई में 31 अगस्त से 1 सितम्बर तक आयोजित हो रही है। इस बीच एक सवाल जेहन में उठ रहा है कि इस मोर्चे की तरफ से प्रधानमंत्री का चेहरा कौन होगा? एक तरफ, पीएम मोदी जैसा करिश्माई व्यक्तित्व है तो विपक्षी गठबंधन INDIA का कौन ऐसा नेता होगा जो उन्हें टक्कर दे सकता है?

अभी इस सब पर माथापच्ची हो ही रही थी कि, मुंबई में होने वाली विपक्षी गठबंधन की बैठक से पहले पीएम फेस के लिए नाम उछाले जाने लगे। आम आदमी पार्टी (AAP) अपने नेता अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal), समाजवादी पार्टी अपने नेता अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) तो वहीं शिवसेना (यूबीटी) गुट ने उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) को प्रधानमंत्री का चेहरा बताया है।

'केजरीवाल बनें PM पद के उम्मीदवार'

विपक्षी गठबंधन INDIA की तरफ से प्रधानमंत्री पद के कैंडिडेट को लेकर चर्चा आम आदमी पार्टी (AAP) की मुख्य राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ (Priyanka Kakkar) के बयान से शुरू हुई। AAP प्रवक्ता ने दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल को पीएम फेस के रूप में प्रोजेक्ट किया। प्रियंका कक्कड़ ने कहा, 'अगर आप मुझसे पूछेंगे तो मैं चाहूंगी कि अरविंद केजरीवाल प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार बनें। इतनी कमरतोड़ महंगाई में भी दिल्ली में सबसे कम महंगाई है। यहां मुफ्त में पानी, शिक्षा सब उपलब्ध है। राज्य के लोगों को मुफ्त बिजली, महिलाओं के लिए मुफ्त बस यात्रा, बुजुर्गों के लिए मुफ्त तीर्थयात्रा दी जा रही है। बावजूद हमने सरप्लस बजट पेश किया। केजरीवाल लोगों के मुद्दों को उठाते हैं।'

सपा ने अखिलेश को बताया पीएम पद का चेहरा

वहीं, समाजवादी पार्टी की प्रवक्ता जूही सिंह (SP Leader Juhi Singh) ने अपनी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को प्रधानमंत्री पद का चेहरा बताया। राजधानी लखनऊ में मीडिया से बात करते हुए जूही सिंह बोलीं, 'प्रियंका कक्कड़ जब अरविंद केजरीवाल के लिए ऐसा कह सकती हैं तो समाजवादी पार्टी की सदस्य के रूप में मैं कहूंगी कि अखिलेश यादव को प्रधानमंत्री का चेहरा बनना चाहिए। हालांकि, पीएम पद का फैसला इंडिया गठबंधन के नेता लेंगे। उन्होंने कहा, हमारे पास उत्तर प्रदेश की जिम्मेदारी है, जिसे हम 'इंडिया गठबंधन' की मदद से निभाएंगे।'

शिवसेना बोली- यही है INDIA और NDA में अंतर

इसी बीच, शिवसेना (यूबीटी) की राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी (MP Priyanka Chaturvedi) से बात की गई तो उन्होंने प्रधानमंत्री पद के लिए उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) का नाम आगे बढ़ा दिया। प्रियंका चतुर्वेदी बोलीं, 'क्यों नहीं, अगर प्रियंका ककड़ अरविंद केजरीवाल का नाम दे सकती हैं तो मैं उद्धव ठाकरे जी का नाम प्रोजेक्ट क्यों नहीं दे सकती।' हालांकि, इसके साथ ही उन्होंने NDA गठबंधन पर सवाल भी खड़े किए। उन्होंने कहा, एनडीए में जो दल हैं क्या वो कह सकते हैं कि हमारी पार्टी का नेता होगा प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार। यहीं अंतर है INDIA और NDA में।'

ममता बनर्जी- PM का चेहरा INDIA ही है

वहीं, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (CM Mamta Banerjee) ने INDIA गठबंधन के प्रधानमंत्री फेस के सवाल पर एक समाचार एजेंसी से कहा, 'प्रधानमंत्री का चेहरा इंडिया होगा। हमारी लड़ाई देश को बचाने के लिए है। पहले गैस सिलेंडर का दाम इतना ज्यादा बढ़ाया और अब सिर्फ 200 रुपए कम किए। आगे चुनाव हैं इसलिए दाम कम किए हैं। INDIA का चेहरा बनने के सवाल पर उन्होंने कहा, 'नहीं पीएम का चेहरा इंडिया ही है।'

Aman Kumar Singh

Aman Kumar Singh

Next Story