TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Opposition Mumbai Meet: 'बहनजी का BJP के साथ चल रहा डायलॉग', INDIA मीटिंग से पहले शरद पवार का बड़ा बयान

Sharad Pawar on Mayawati : 2024 लोकसभा चुनाव में NDA को परास्त करने के लिए कांग्रेस सहित विभिन्न विपक्षी दलों ने INDIA नाम से गठबंधन बनाया है। इसी गठबंधन के नेताओं में शामिल शरद पवार ने मायावती और बीजेपी को लेकर बड़ी बात कह दी।

Aman Kumar Singh
Published on: 30 Aug 2023 6:38 PM IST
Opposition Mumbai Meet: बहनजी का BJP के साथ चल रहा डायलॉग, INDIA मीटिंग से पहले शरद पवार का बड़ा बयान
X
Sharad Pawar on Mayawati (Social media)

Sharad Pawar on Mayawati : राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार (NCP President Sharad Pawar) ने बुधवार (30 अगस्त) को कहा कि, बहुजन समाज पार्टी (BSP) सुप्रीमो मायावती की भारतीय जनता पार्टी (BJP) से बातचीत चल रही है। एनसीपी नेता ने कहा, उन्हें ऐसी जानकारी मिली है कि मायावती का बीजेपी के साथ डायलॉग जारी है। शरद पवार ने ये बातें उद्धव ठाकरे के साथ महा विकास अघाड़ी (MVA) नेताओं के साथ मुंबई में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कही।

शरद पवार का ये बयान ऐसे वक़्त आया है, जब बसपा अध्यक्ष और यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने ऐलान किया है कि, राजस्थान और मध्य प्रदेश सहित चार राज्यों के आगामी विधानसभा चुनाव और 2024 लोकसभा चुनाव में वो किसी के साथ गठबंधन नहीं करेंगी। उनकी पार्टी अपने बूते चुनावी मैदान में उतरेगी।

NDA और I.N.D.I.A. पर क्या बोलीं मायावती?

गौरतलब है इससे पहले, बसपा चीफ मायावती ने सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म 'X' (पहले ट्विटर) पर एक के बाद एक धड़ाधड़ कई पोस्ट किए। जिसमें उन्होंने कहा, 'NDA (भाजपा नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन) और इंडिया (विपक्षी दलों का गठबंधन इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव एलायंस) गठबंधन अधिकतर गरीब-विरोधी जातिवादी, साम्प्रदायिक, धन्नासेठ-समर्थक व पूंजीवादी नीतियों वाली पार्टियां हैं जिनकी नीतियों के विरुद्ध बसपा अनवरत संघर्षरत है और इसीलिए इनसे गठबंधन करके चुनाव लड़ने का सवाल ही पैदा नहीं होता। अतः मीडिया से अपील-नो फेक न्यूज प्लीज़।'

'इनसे मिल जाएं तो सेक्युलर, न मिलें तो भाजपाई'

यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने आगे कहा, 'वैसे तो बसपा से गठबंधन के लिए यहां सभी आतुर हैं, लेकिन ऐसा न करने पर विपक्षी दलों द्वारा खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे की तरह भाजपा से मिलीभगत के आरोप लगाए जाते हैं। इनसे मिल जाएं तो सेक्युलर, न मिलें तो भाजपाई। यह घोर अनुचित है और अंगूर मिल जाए तो ठीक वरना अंगूर खट्टे हैं, की कहावत जैसा है।'

INDIA में पीएम फेस कौन?

दूसरी तरफ, गैर-बीजेपी दलों के गठबंधन INDIA में प्रधानमंत्री पद के चेहरे को लेकर अभी से खींचतान शुरू हो गई है। वहीं, इसी मसले पर शिवसेना (यूबीटी) के नेता उद्धव ठाकरे ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि, 'इंडिया' के पास पीएम पद के लिए एक नहीं कई चेहरे हैं। लेकिन, बीजेपी के पास कितने हैं? उद्धव आगे कहते हैं सभी दलों की विचारधारा अलग-अलग हो सकती है। मगर, संविधान बचाने के लिए हम एक साथ आए हैं।'



\
Aman Kumar Singh

Aman Kumar Singh

Next Story